Jio VS Jio: दो प्लांस के बीच की तुलना, एक में बेनेफिट्स की भरमार और एक में…

Updated on 14-Mar-2024
HIGHLIGHTS

Jio के दो प्लांस के बीच की तुलना में कौन सा प्लान बाजी मरेगा?

Reliance Jio के पास एक जैसी कीमत वाले दो प्लांस हैं, इनकी तुलना यहाँ बताई गई है।

Reliance Jio VS Reliance Jio आप इन प्लांस में से किस प्लान को खरीदेंगे?

हम जानते हैं कि Reliance Jio के पास अलग अलग श्रेणी में बहुत से अलग अलग प्लांस हैं। कंपनी लगभग लगभग हर जरूरत को ध्यान में रखते हुए एक रिचार्ज प्लान पेश करती है। इसका मतलब है कि हर एक व्यक्ति अपनी जरूरत के हिसाब से एक प्लान का चुनाव कर सकता है। असल में हमारे देश में रिलायंस जियो के Subscriber Base में अलग अलग जरूरतों वाले लोग हैं।

किसी को ज्यादा वैलिडीटी चाहिए होती है, किसी को केवल और केवल कॉलिंग चाहिए होती है, किसी को ज्यादा डेटा चाहिए होता है, आदि आदि। आज हम आपको Reliance Jio के दो ऐसे रिचार्ज प्लांस के बारे में बताने हैं, जो भर भर के बेनेफिट आपको देते हैं, हालांकि चुनाव आपको करना होगा कि आपको अपने लिए किस प्लान को खरीदना है।

आज हम जिन प्लांस के बारे में आपको बताने वाले हैं उनमें से एक प्लान Jio Entertainment Plan है, इसके अलावा एक प्लान कंपनी का नॉर्मल प्लान है, जिसे आपने कभी न कभी रिचार्ज किया ही होगा। आज हम आपको Reliance Jio के 395 रुपये के रिचार्ज प्लान और Jio के 398 रुपये के रिचार्ज प्लांस के बारे में बताने वाले हैं। ये दोनों ही प्लांस Jio Prepaid Recharge Plans खरीदने वाले ग्राहकों के लिए हैं।

Reliance Jio best recharge plans


आपको बता देते है कि भले ही Reliance Jio के इन दोनों ही प्लांस की कीमत में मात्र 3 रुपये का अंतर है लेकिन इन प्लांस के बेनेफिट जमीन आसमान के फ़र्क के साथ आते हैं। आइए जानते है कि आखिर इन दोनों नहीं प्लांस में आपको क्या मिलता है।

Jio के 395 रुपये के प्लांस में मिलने वाले बेनेफिट

Jio के इस रिचार्ज प्लान में ग्रहकों को 84 दिन की वैलिडीटी मिलती है। इसके अलावा इस प्लान में Unlimited Calling का भी लाभ मिलता है। आपको बता देते है कि प्लान में ग्राहकों को Jio की ओर से 1000 SMS भी दिए जाते हैं। इसके अलावा इस प्लान में पूरी वैलिडीटी के लिए 6GB डेटा मिलता है। Jio के इस प्लान में ग्राहकों को JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस मिलता है।

Reliance Jio rs 395 recharge plan


इसके अलावा इस प्लान में ग्राहकों को Unlimited 5G Data का भी लाभ मिलता है। हालांकि आपको बता देते है कि इस प्लान में ग्राहकों को JioCinema Premium का एक्सेस मिलता है। इस प्लान में अगर आप इस 6GB डेटा को पूरा खत्म कर लेते हैं तो इंटरनेट स्पीड में आपको कमी नजर आने वाली है, क्योंकि रिचार्ज प्लान में इसके बाद इंटरनेट स्पीड घटकर मात्र 64Kbps ही रह जाती है।

आइए अब जानते है कि Jio के 398 रुपये के Entertainment Plan में क्या मिलता है। मैं दावे से कह सकता हूँ इस प्लान के बेनेफिट आपको आश्चर्य में डाल देने वाले हैं। आइए अब एक नजर इस प्लान पर भी डाल लेते हैं।

Reliance Jio का 398 रुपये का प्लान

Reliance Jio के इस प्लान की बात करें तो इसमें आपको 28 दिन की वैलिडीटी मिलती है। इसके अलावा प्लान में डेली 2GB डेटा भी मिलता है। प्लान में कुल 56GB डेटा मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में ग्राहकों को Unlimited Calling का भी लाभ मिलता है। बता देते है कि इस प्लान में 100 SMS भी डेली मिलते हैं। अब इस प्लान में जो मिलता है। वो सबसे खास है और इस प्लान को इसी कारण से खास प्लान भी कहा जा रहा है।

Reliance Jio rs 398 recharge plan


असल में Reliance Jio के इस इस प्लान में ग्राहकों अलग से 6GB extaa data मिलता है। इतना ही नहीं, प्लान में ग्राहकों को 12 OTT Platforms का एक्सेस भी मिलता है। इसका मतलब है कि ‘आम के आम गुठलियों के दाम’। डेटा, कॉलिंग, SMS और अन्य बेनेफिट के साथ इस प्लान में ग्राहकों को OTT लाभ भी मिलता है। वो भी एक या दो नहीं पूरे 12 OTT Platforms का लाभ इस प्लान में मिलता है।

Reliance Jio OTT Plan full details in hindi


Jio की वेबसाइट से जानकारी मिलती है कि इस प्लान में, ‘Sony LIV, ZEE5, Liongate Play, Discovery+, Sun NXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, Docubay, EPIC ON and Hoichoi via JioTV app’। इसके अलावा इस प्लान में ग्राहकों को Unlimited 5G डेटा भी मिलता है।

इतना ही नहीं, जिस 6GB डेटा की हम बात कर रहे थे कि आपको एक्स्ट्रा मिल रहा है, उसके लिए आपको MyJio App पर जाना होगा, वहाँ से कूपन रीडिम करके आप इस डेटा को प्राप्त कर सकते हैं। इतना ही नहीं, इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिन के लिए JioCinema Premium का एक्सेस भी मिल रहा है।

दोनों Reliance Jio Plans में कौन सा ज्यादा बेहतर?

अब आप जो भी कहें, या सोचे कि Jio के 395 रुपये के प्लान में आपको लंबी वैलिडीटी मिल रही है। इसके अलावा कुछ भी कहीँ लेकिन केवल और केवल 3 रुपये ज्यादा देकर आपको जो लाभ मिल रहे हैं। वह अपने आप में बेहतरीन हैं। इस समय OTT का बोलबाला है, हम सभी जानते हैं, ऐसे में अगर आपको भी अलग अलग वेब सीरीज और Movies देखने का शौक है तो आप बिना कुछ सोचे समझे Reliance Jio के 398 रुपये के प्लान को खरीद सकते हैं, इस प्लान के लाभ आपने देखें ही हैं।

इस प्लान के आगे मुझे नहीं लगता है कि आप किसी अन्य प्लान को खरीदना चाहेंगे। हालांकि इस प्लान की वैलिडीटी कम है लेकिन इस प्लान के बेनेफिट बेहद ही ज्यादा हैं और आपको बेहद पसंद आने वाले हैं।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :