Airtel का धंधा चोपट करने Jio लाया दो Unlimited 5G Plan? देखें दोनों के बीच प्राइस और बेनेफिट का अंतर

Updated on 16-Oct-2024

Reliance Jio ने कुछ दिन पहले ही अपने दो नए रिचार्ज प्लांस को लॉन्च करके मानों टेलिकॉम मार्केट में हलचल पैदा कर दी है। यह रिचार्ज लंबी वैलिडिटी के साथ आते हैं, इसके अलावा इनमें आपको शानदार बेनेफिट भी दिए जा रहे हैं। आजकल, हम देख रहे हैं कि डिजिटल सेवाओं की मांग निरंतर बढ़ती जा रही है, इसी कारण लोग आजकल 5G Internet की मांग भी ज्यादा से ज्यादा करने लगे हैं, ऐसा इसलिए है क्योंकि लोग कहीं न कहीं अपनी आवश्यकताओं को पूरा करना चाहते हैं। अगर आप भी इस तरह के ही यूजर हैं तो आपके लिए ही जियो अपने इन प्लांस को लेकर आया है। इन प्लांस में गजब की सेवाएं दी जा रही हैं। आइए जानते है कि इन दोनों ही प्लांस की कीमत और बेनेफिट में क्या अंतर है।

आज हम आपको जियो के इन दोनों ही प्लांस के बारे में तो बताने वाले हैं, इसके अलावा आपको इन दोनों ही प्लांस के बीच के अंतर को भी बताने वाले हैं। आइए शुरू करते हैं और जानते है कि इन प्लांस में क्या मिलता है और बेनेफिट के मामले में दोनों ही रिचार्ज कैसे एक दूसरे से अलग हैं।

Jio Rs 1028 VS Jio Rs 1029 Recharge Plans:

आइए सबसे पहले दोनों ही प्लांस के बेनेफिट को एक एक करके देखते हैं, इसके बाद दोनों के बीच के अंतर पर चर्चा शुरू करेंगे।

  • यहाँ आपको जानकारी के लिए सबसे पहले बता देते है कि दोनों ही फोन्स के बीच प्राइस का मात्र 1 रुपये का ही अंतर है।
  • इसपर दोनों ही प्लांस में लगभग लगभग एक जैसे ही बेनेफिट मिलते हैं।
  • हालांकि, एक जगह दोनों ही प्लांस के बेनेफिट बदल जाते हैं।

Jio का 1028 रुपये वाला रिचार्ज प्लान

  • कीमत: ₹1028
  • वैलिडिटी: 84 दिन
  • डाटा: 2GB डेली (कुल 168GB)
    Unlimited 5G डेटा
  • कॉलिंग: Unlimited Calling
  • SMS: 100 SMS डेली
  • विशेष लाभ: Swiggy One Lite की सदस्यता (फूड ऑर्डर के लिए)
    JioTV, JioCinema, JioCloud का एक्सेस

रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!

Jio का 1029 रुपये वाला रिचार्ज प्लान

  • कीमत: ₹1029
  • वैलिडिटी: 84 दिन
  • डाटा: 2GB डेली (कुल 168GB)
    Unlimited 5G डेटा
  • कॉलिंग: Unlimited Calling
  • SMS: 100 SMS डेली
  • विशेष लाभ: Amazon Prime Lite की सदस्यता (OTT कंटेन्ट के लिए)
    JioTV, JioCinema, JioCloud का एक्सेस

दोनों प्लांस के बीच का अंतर एक एक करके समझ लें!

Jio Recharge Plans Comparison
प्लान कीमत वैलिडिटी डाटा कॉलिंग SMS विशेष लाभ
Jio का 1028 रुपये वाला रिचार्ज प्लान ₹1028 84 दिन 2GB डेली (कुल 168GB)
Unlimited 5G डेटा
Unlimited Calling 100 SMS डेली Swiggy One Lite की सदस्यता
JioTV, JioCinema, JioCloud का एक्सेस
Jio का 1029 रुपये वाला रिचार्ज प्लान ₹1029 84 दिन 2GB डेली (कुल 168GB)
Unlimited 5G डेटा (यदि क्षेत्र में उपलब्ध)
Unlimited Calling 100 SMS डेली Amazon Prime Lite की सदस्यता
JioTV, JioCinema, JioCloud का एक्सेस

किन लोगों के लिए बेस्ट है Jio का 1028 रुपये वाला प्लान:

यह उन ग्राहकों के लिए आदर्श है जो फूड डिलीवरी सेवाओं का अक्सर उपयोग करते हैं। Swiggy One Lite की सदस्यता उन्हें खाने का आर्डर करने पर लाभ देगी।

किन लोगों के लिए बेस्ट है Jio का 1029 रुपये वाला प्लान:

यह उन ग्राहकों के लिए उत्तम है जो OTT प्लेटफार्मों पर फिल्में और शो देखना पसंद करते हैं। Amazon Prime Lite की सदस्यता से उन्हें अतिरिक्त मनोरंजन कंटेन्ट मिलेगा।

रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!

निष्कर्ष

Jio के ये दोनों रिचार्ज प्लान विभिन्न प्रकार के उपयोगकर्ताओं की जरूरतों को पूरा करते हैं। आपके व्यक्तिगत उपयोग के आधार पर, आप यह तय कर सकते हैं कि कौन सा प्लान आपके लिए अधिक फायदेमंद है। यदि आप फूड ऑर्डर करने में रुचि रखते हैं, तो ₹1028 का प्लान चुन सकते हैं। वहीं, यदि आपकी प्राथमिकता OTT है, तो ₹1029 का प्लान आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra VS iPhone 16 Pro Max: लॉन्च से पहले चेक करें कैसा होने वाला है नया Galaxy Phone

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :