BSNL vs Jio: किसका 3 महीने की वैलिडिटी के साथ आने वाला प्लान है बेहतर?

Updated on 28-Feb-2018
HIGHLIGHTS

हाँ हम जियो के Rs. 449 और BSNL के Rs. 448 की कीमत के प्रीपेड प्लान्स की एक-दूसरे से तुलना कर रहे हैं.

BSNL ने अब जियो को टक्कर देने के लिए भारतीय टेलिकॉम बाज़ार में एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है. BSNL के इस प्रीपेड प्लान का मुकाबला अब जियो के प्लान से है. दोनों ही प्लान्स लगभग 3 महीने की वैलिडिटी और एक ही कीमत के साथ आते हैं. यहाँ हम जियो के Rs. 449 और BSNL के Rs. 448 की कीमत के प्रीपेड प्लान्स की एक-दूसरे से तुलना कर रहे हैं.

जियो का Rs. 449 की कीमत वाला प्लान: जियो के इस प्लान में 91 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. यह प्लान रोजाना 1.5GB डाटा भी ऑफर करता है. इस हिसाब से इस प्लान के तहत कुल 136GB डाटा मिलता है. प्लान के तहत अनलिमिटेड वोइस कालिंग की जा सकती है. अगर बात करें SMS की तो रोजाना 100 लोकल और नेशनल SMS भेजे जा सकते हैं. इसके तहत जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस भी मिलता है.  

BSNL का Rs. 448 की कीमत वाला प्लान: जियो के मुकाबले BSNL के इस प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. रोजाना 1GB डाटा भी मिलता है, जिसका मतलब है कि इस प्लान में कुल 84GB डाटा मिलता है. इस प्लान के तहत रोज़ 100 SMS भी किये जा सकता हैं. साथ ही यह प्लान अनलिमिटेड वोइस कालिंग के साथ आता है. 

Connect On :