Jio Vs Airtel Vs Vodafone Idea: किसके पास है Free Netflix के साथ आने वाला बेस्ट रिचार्ज प्लान?

Updated on 20-Aug-2024
HIGHLIGHTS

Netflix, जिसे इसके प्रीमियम कॉन्टेन्ट के लिए जाना जाता है, सबसे महंगा OTT प्लेटफॉर्म है।

अगर आप एक ऐसा प्रीपेड रिचार्ज तलाश रहे हैं जो फ्री Netflix ऑफर करता हो, तो आपके विकल्प Jio, Airtel और Vi हैं।

ये टेलिकॉम कम्पनियाँ कम से कम एक ऐसा प्लान जरूर ऑफर कर रही हैं जिसमें Netflix का फ्री एक्सेस शामिल है।

अगर आप एक भारतीय हैं और एक ऐसा प्रीपेड रिचार्ज प्लान तलाश रहे हैं जो फ्री Netflix ऑफर करता हो, तो आपके विकल्प तीन बड़े टेलिकॉम ऑपरेटर्स: Reliance Jio, Bharti Airtel और Vodafone Idea तक सीमित हैं।

Netflix, जिसे इसके प्रीमियम कॉन्टेन्ट के लिए जाना जाता है, सबसे महंगा OTT प्लेटफॉर्म है, जिसके कारण इसे चुनिंदा प्रीपेड प्लांस में शामिल किया जाता है। हालांकि, ये टेलिकॉम कम्पनियाँ अब एक कदम आगे बढ़ गई हैं और प्रत्येक कम से कम एक ऐसा प्लान जरूर ऑफर कर रही हैं जिसमें Netflix के बेसिक प्लान का फ्री एक्सेस शामिल है, जिसकी कीमत अलग से सब्स्क्रिप्शन लेने पर 199 रुपए प्रतिमाह है। यह प्लान आपको एक सिंगल स्क्रीन पर 720 पिक्सल HD रिज़ॉल्यूशन में कॉन्टेन्ट स्ट्रीम और डाउनलोड करने की अनुमति देता है।

Jio Plans with free Netflix

रिलायंस जियो ऐसे दो प्लांस ऑफर करता है जिनमें फ्री नेटफ्लिक्स सब्स्क्रिप्शन मिलता है। उन दोनों ही प्लांस की कीमत 1000 रुपए के ऊपर है, जो कुछ यूजर्स के लिए महंगे हो सकते हैं।

Rs 1,299 Plan: इस प्लान में 84 दिनों के लिए 2GB डेली डेटा (कुल 168GB) मिलता है। 3 जुलाई के टैरिफ हाइक से पहले इस प्लान की कीमत 1,099 रुपए थी।

Rs 1,799 Plan: यह प्लान 84 दिनों के लिए 3GB डेली डेटा (कुल 252GB) ऑफर करता है। कीमत बढ़ने से पहले यह प्लान 1,499 रुपए में उपलब्ध था।

इसके अलावा ये दोनों जियो प्लांस अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स, प्रतिदिन 100 SMS और सबसे जरूरी, अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ आते हैं। हालांकि, अनलिमिटेड 5G का इस्तेमाल आप तभी कर सकते हैं जब आप 5G कवरेज क्षेत्र में हों और आपके पास एक 5G-सक्षम स्मार्टफोन हो। यह प्लान उन लोगों के लिए एक आकर्षक विकल्प है जिनके पास 5G सेवाओं का एक्सेस है।

रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!

Vodafone Idea (Vi) Plans with free Netflix

वोडाफोन आइडिया के पास भी फ्री नेटफ्लिक्स ऑफर करने वाले दो प्रीपेड प्लांस मौजूद हैं और जियो की तरह दोनों की कीमत 1000 रुपए के ऊपर है। लेकिन Vi के प्लांस थोड़े सस्ते हैं।

Rs 1,198 Plan: यह प्लान 70 दिनों के लिए 2GB डेली डेटा (कुल 140GB) ऑफर करता है। यह प्लान जियो के एंट्री-लेवल प्लान से 101 रुपए सस्ता है।

Rs 1,599 Plan: इस प्लान में 84 दिनों के लिए 2.5GB डेली डेटा (कुल 210GB) शामिल है। यह जियो के 1,799 प्लान की तुलना में पूरे 200 रुपए सस्ता है।

Vi के इन दोनों प्लांस में भी अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स और रोजाना 100 SMS शामिल हैं। हालांकि, यह ध्यान देना जरूरी है कि वोडाफोन आइडिया वर्तमान में 5G सेवाएं ऑफर नहीं करता, जो उन लोगों के लिए एक नुकसान हो सकता है जो ज्यादा फास्ट डेटा स्पीड चाहते हैं।

Airtel Plans with free Netflix

भारती एयरटेल केवल एक प्रीपेड प्लान ऑफर करता है जो नेटफ्लिक्स सब्स्क्रिप्शन के साथ आता है।

Rs 1,798 Plan: यह प्लान 84 दिनों की वैलीडिटी के साथ 3GB डेली डेटा (कुल 252GB) प्रदान करता है। इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स और प्रतिदिन 100 SMS भी शामिल हैं। जियो की तरह एयरटेल भी अनलिमिटेड 5G ऑफर करता है, जो इसे 5G उपलब्ध क्षेत्रों में एक तगड़ा प्रतिस्पर्धी बनाता है।

रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!

Jio vs. Airtel vs. Vodafone Idea: आपके लिए कौन सा प्लान बेस्ट?

जब बात आती है एक ऐसा प्रीपेड प्लान चुनने की जिसमें नेटफ्लिक्स शामिल हो, तो आपका फैसला संभावित तौर पर आपके बजट, डेटा की जरूरत और 5G सेवाओं के एक्सेस पर निर्भर करता है।

रिलायंस जियो दो प्लांस के साथ ज्यादा लचीलापन ऑफर करता है और अगर आपके पास 5G एक्सेस है, तो अनलिमिटेड डेटा एक महत्वपूर्ण लाभ हो सकता है। वोडाफोन आइडिया थोड़े सस्ते प्लांस देता है लेकिन उनमें 5G सेवाओं की कमी है, जो कुछ यूजर्स के लिए इसे छोड़ने का एक बड़ा कारण हो सकती है। भारती एयरटेल सीधे जियो के ऊंचे स्तर के प्लान को टक्कर देता है, जो 5G समेत मिलते-जुलते लाभ ऑफर करता है।

अगर आप लागत, डेटा और 5G एक्सेस के बीच सबसे अच्छा संतुलन बनाना चाहते हैं, तो जियो का प्लान सबसे आकर्षक हो सकता है। हालांकि, अगर आप थोड़ा बजट-फ्रेंडली ऑप्शन तलाश रहे हैं और 5G न होने से कोई फर्क नहीं पड़ता, तो वोडाफोन आइडिया के प्लान के साथ जाना फायदेमंद हो सकता है। एयरटेल उन लोगों के लिए एक तगड़ा प्रतिस्पर्धी रहेगा जो 5G क्षमताओं के साथ सभी लाभ पसंद करते हैं।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :