कम कीमत में ज्यादा डेली डेटा, Jio VS Airtel VS Vodafone Idea; किस टेलिकॉम कंपनी के पास है बेस्ट प्लान

Updated on 19-Sep-2024

कुछ समय पहले हमने देखा है कि टेलिकॉम कंपनियों की ओर से अपने प्लांस की कीमत को बढ़ा दिया था। ऐसे में रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के प्लान्स के दाम भी बढ़ गए। हालांकि, BSNL की ओर से रिचार्ज प्लांस के दाम नहीं बढ़ाए गए थे। इसी कारण हमने यह भी देखा था कि ग्राहक महंगे प्लांस के चलते, ऐसे प्लांस की ओर ज्यादा आकर्षित हुए, जो लंबे समय के लिए आपको ज्यादा डेटा और अन्य बहुत से बेनेफिट कम प्राइस में देते हैं। आज मैं आपको Reliance Jio, Airtel और Vodafone idea के उन प्लांस के बारे में बताने वाले हैं जो आपको लगभग लगभग कम प्राइस में ज्यादा से ज्यादा डेटा प्रदान करने के साथ ही लंबी वैलिडीटी ऑफर करते हैं।

  • अगर आप इन प्लांस को खरीदना चाहते हैं तो आपका डेली डेटा इस्तेमाल बेहद ज्यादा होना चाहिए।
  • दूसरे शब्दों में कहें तो अगर आप इस वीकेंड अपने फोन में मनोरंजन का तड़का लगाना चाहते हैं तो ये प्लांस आपके लिए बेस्ट हैं।
  • यहाँ आप Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea के बेस्ट प्लांस के बारे में जानने वाले हैं।

Reliance Jio का ज्यादा डेली डेटा वाला सस्ता प्लान

  • Reliance Jio के पास 449 रुपये की कीमत में एक बेहतरीन प्लान आता है।
  • इस प्लान में ग्राहकों को डेली 3GB डेटा ऑफर किया जाता है, प्लान में कुल 84GB डेटा मिलता है।
  • प्लान की वैलिडीटी 28 दिन की है, यानि आपको एक महीने के लिए यह बेनेफिट मिल रहे हैं।
  • इसके अलावा Jio के इस प्लान में Unlimited Calling और 100 SMS डेली का भी लाभ मिलता है।
  • यह प्लान आपको JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस भी देता है।
  • इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत को देखते हैं तो पता चलता है कि इसमें आपको Unlimited 5G डेटा मिलता है।

अगर आप Jio के इस प्लान को खरीदना चाहते हैं तो आपको Jio.com या myjio App पर जाना होगा। हालांकि आप कुछ थर्ड पार्टी ऐप्स से भी इसे रिचार्ज कर सकते हैं। यदि आप इस रिचार्ज प्लान को लेते हैं तो आपका यह वीकेंड मनोरंजक हो सकता है।

Airtel का 449 रुपये की कीमत में आने वाला प्लान

  • एयरटेल के पास भी Jio के समान कीमत वाला ही प्लान है। इस प्लान में आपको 449 रुपये की कीमत में 28 दिन की वैलिडीटी मिलती है।
  • इस वैलिडीटी के लिए प्लान में डेली 3GB डेटा यानि इस प्लान में कुल 84GB डेटा का लाभ मिलता है।
  • एयरटेल के इस प्लान में Unlimited Calling के अलावा 100 SMS भी डेली प्रदान किये जाते हैं।
  • इतने पर ही इस प्लान के बेनेफिट खत्म नहीं होते हैं। इस प्लान में Airtel Xstream Play Premium के माध्यम से 22+ OTT का लाभ मिलता है।
  • इसके अलावा प्लान में Unlimited 5G डेटा का भी लाभ दिया आज रहा है।
  • यह प्लान Apollo 24/7 सर्कल के 3 महीने के एक्सेस के साथ आता है।
  • इसके अलावा इस प्लान में Airtel की ओर से Free hellotunes का भी एक्सेस मिलता है।

Vodafone Idea का 539 रुपये की कीमत वाला रिचार्ज प्लान

  • अगर आपको 3GB से भी ज्यादा डेटा चाहिए तो आप Vodafone Idea के 539 रुपये की कीमत में आने वाले Recharge Plan को खरीद सकते हैं।
  • यह प्लान Unlimited Calling के साथ साथ डेली 100 SMS भी ऑफर करता है।
  • इस प्लान की वैलिडीटी 28 दिन की है। इस वैलिडीटी के लिए आपको डेली 4GB डेटा मिलता है।
  • हालांकि, इस प्लान में अन्य बेनेफिट्स की एक लंबी फेहरिस्त भी आपको साथ मिलती है।
  • प्लान में Binge All Night डेटा का लाभ दिया जा रहा है।
  • इसके अलावा इस प्लान में आपको वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा भी मिलती है।
  • यह प्लान Data Delights के लाभ भी देता है।
  • इस प्लान की कीमत बेशक ज्यादा है लेकिन इसमें आपको 3GB डेली डेटा के स्थान पर 4GB डेली डेटा Jio और Airtel के मुकाबले मिलता है।
सस्ते में अधिकतम लाभ के लिए रिचार्ज प्लान्स की तुलना
स्पेसिफिकेशन Reliance Jio Airtel Vodafone Idea
प्लान की कीमत ₹449 ₹449 ₹539
डेली डेटा 3GB (कुल 84GB) 3GB (कुल 84GB) 4GB (कुल 112GB)
वैधता 28 दिन 28 दिन 28 दिन
अनलिमिटेड कॉलिंग हां हां हां
डेली SMS 100 100 100
OTT एक्सेस JioTV, JioCinema, JioCloud Airtel Xstream Play Premium (22+ OTT) नहीं
विशेष लाभ अनलिमिटेड 5G डेटा अनलिमिटेड 5G डेटा, Apollo 24/7 3 महीने Binge All Night डेटा, वीकेंड डेटा रोलओवर

निष्कर्ष

यदि आप अधिक डेटा की आवश्यकता महसूस करते हैं और अतिरिक्त सुविधाओं की तलाश में हैं, तो Vodafone Idea का 539 रुपये का प्लान आपके लिए बेहतर हो सकता है। लेकिन अगर आप एक संतुलित और किफायती ऑप्शन की तलाश कर रहे हैं, Reliance Jio और Airtel के 449 रुपये के प्लान्स भी शानदार हैं। इन प्लान्स के माध्यम से आप इस वीकेंड का आनंद ले सकते हैं और मनोरंजन के लिए आवश्यक सभी सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं।

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :