BSNL plan with 90 days validity at cheapest price take on jio airtel and vi
टेलिकॉम कीमतों में लगातार बदलावों के साथ अपने SIM कार्ड्स को एक्टिव रखना यूजर्स के लिए एक परेशानी बन गया है। Jio, Airtel, Vodafone Idea (Vi) और BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड), सभी ने पिछले कुछ महीनों में अपने रिचार्ज प्लांस को अपडेट कर दिया है। जियो सबसे किफायती प्राइवेट टेलिकॉम ऑपरेटर होने का दावा करता है, जबकि इसका मिनिमम रिचार्ज प्लान सबसे सस्ता नहीं है।
SIM को एक्टिव रखने का खर्च ऑपरेटर्स के बीच अलग-अलग होता है, क्योंकि कुछ लंबी वैलीडिटी ऑफर करते हैं, तो वहीं कुछ बेहतर डेटा बेनेफिट्स देते हैं। आज हम आपके लिए 2025 में प्रत्येक ऑपरेटर द्वारा ऑफर किए जाने वाले सबसे सस्ते वैलीडिटी रिचार्ज प्लांस की डिटेल्स लेकर आए हैं, जिससे आपको अपनी सिम एक्टिव रखने का बेस्ट तरीका ढूंढने में मदद मिले।
जियो यूजर्स को अपनी सिम एक्टिव रखने के लिए कम से कम 189 रुपए का रिचार्ज करना होगा। यह प्लान 28 दिनों की वैलीडिटी के साथ आता है और अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स, 300 SMS और कुल 2GB डेटा ऑफर करता है। इन बेनेफिट्स के साथ यूजर्स को JioTV, JioCinema, और JioCloud का एक्सेस भी मिलता है।
Jio रिचार्ज के लिए क्लिक करें!
एयरटेल की सिम एक्टिव रखने के लिए सबसे सस्ता प्लान जियो से थोड़ा सा महंगा है। इस प्लान की कीमत 199 रुपए है और यह भी 28 दिनों की वैलीडिटी देता है। इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स, प्रतिदिन 100 SMS और कुल 2GB डेटा मिलता है। वैसे तो ये बेनेफिट्स जियो प्लान जैसे ही हैं, लेकिन एयरटेल की डेली SMS लिमिट ज्यादा है, जो इसे उन यूजर्स के लिए बेहतर विकल्प बनाती है जो बार-बार टेक्स्ट मैसेज करते हैं।
Airtel रिचार्ज के लिए क्लिक करें!
Vi यूजर्स के पास अपनी लोकेशन के आधार पर आलग-अलग ऑप्शंस हो सकते हैं। इसके मिनिमम रिचार्ज प्लांस भी अलग हैं, कुछ सर्कल्स 99 रुपए का प्लान ऑफर कर रहे हैं, तो कुछ के पास 155 रुपए वाला प्लान है। इसका 99 रुपए वाला प्लान 15 दिनों के लिए वैलिड रहता है और 200MB डेटा और 99 रुपए का टॉकटाइम के साथ आता है। इसमें कोई एसएमएस बेनेफिट नहीं मिलते, लेकिन स्टैंडर्ड रेट पर 1900 पर पोर्ट-आउट एसएमएस भेजने का ऑप्शन मिलता है। अगर कोई यूजर इससे बेहतर बेनेफिट्स चाहता है तो उसे 155 रुपए वाला प्लान चुनना होगा।
बीएसएनएल अब भी उन यूजर्स के लिए सबसे किफायती ऑप्शन है जो बस अपना SIM कार्ड एक्टिव रखना चाहते हैं। इसका 59 रुपए वाला प्लान 7 दिनों की वैलीडिटी, अनलिमिटेड कॉल्स और 1GB डेली डेटा ऑफर करता है। थोड़ी लंबी वैलीडिटी के लिए आप 99 रुपए का प्लान चुन सकते हैं जो 17 दिन चलता है और अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर करता है, लेकिन इसमें एसएमएस या डेटा जैसे कोई अतिरिक्त लाभ शामिल नहीं हैं।
BSNL रिचार्ज के लिए क्लिक करें!
सबसे कम दाम पर शॉर्ट-टर्म वैलीडिटी के लिए BNSL का 59 रुपए वाला प्लान सबसे किफायती है, लेकिन यह केवल एक हफ्ते चलता है। पूरे महीने की वैलीडिटी के लिए जियो का 189 रुपए वाला प्लान एयरटेल के 199 रुपए वाले प्लान से सस्ता है, हालांकि, एयरटेल ज्यादा डेली एसएमएस ऑफर करता है। वहीं वोडाफोन आइडिया का 99 रुपए वाला प्लान प्राइवेट ऑपरेटर्स में से सबसे सस्ता है, लेकिन इसके बेनेफिट्स कम हैं। कुल मिलाकर, बेस्ट ऑप्शन इस बात पर निर्भर करता है कि आपनी सिम को कॉल्स, डेटा और SMS के लिए कितना इस्तेमाल करते हैं।