तीन महीने की लंबी वैलिडीटी के साथ किस कंपनी के पास है बेस्ट रिचार्ज, Jio-Airtel के बीच कड़ी टक्कर

Updated on 04-Dec-2024
HIGHLIGHTS

Reliance Jio के पास 84 दिन की वैलिडीटी वाला एक दमदार प्लान है।

Airtel भी अपने ग्राहकों को 84 दिन की वैलिडीटी के साथ एक बेस्ट प्लान ऑफर करता है।

एयरटेल और Jio के इन प्लांस के साथ आपको Unlimited 5G डेटा का भी एक्सेस मिलता है।

अगर आप लंबी वैलिडीटी के साथ आने वाले प्लांस को पसंद करते हैं तो यहाँ जो इनफार्मेशन आपको दी जाने वाली है, वो आपको बेहद ही ज्यादा पसंद आएगी। असल में हम आपको रिलायंस जियो और एयरटेल के 84 दिन (तीन महीने की) वैलिडीटी वाले प्लांस के बारे में बताने वाले हैं। दोनों ही कंपनी एक जैसे प्राइस में एक जैसी वैलिडीटी के साथ रिचार्ज प्लांस पेश करते हैं। ऐसे में आप जियो या एयरटेल किसी भी नेटवर्क पर हों। आप इस 84 दिन की वैलिडीटी वाले प्लान का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते है कि 84 दिन की वैलिडीटी के साथ जियो या एयरटेल, कौन सी कंपनी बेस्ट प्लान ऑफर करती है। इसके अलावा आपको किस प्लान के साथ जाना चाहिए आपको हम आगे यह भी बताने वाले हैं।

Reliance Jio का 84 दिन की वैलिडीटी वाला प्लान

जियो के पास 84 दिन की वैलिडीटी वाले एक बेहतरीन रिचार्ज प्लान है, इस प्लान के साथ कंपनी अपने ग्राहकों को 3Gb डेली डेटा ऑफर करती है। इसके अलावा प्लान में Unlimited Calling का लाभ भी दिया जाता है। इस प्लान में जियो की ओर से 100 SMS भी डेली ऑफर किए जाते हैं।

यह भी देखें: Samsung Galaxy S24 Ultra के मुकाबले किन 5 खूबियों से लैस होगा Galaxy S25 Ultra, देखें लॉन्च डेट, कैमरा, डिजाइन और बैटरी आदि की डिटेल्स

  • Jio के इस प्लान के साथ ग्राहकों को कुल 252GB डेटा ऑफर किया जाता है।
  • जियो के इस प्लान के साथ आपको Unlimited 5G डेटा का भी एक्सेस मिलता है।
  • इतना ही नहीं, जियो का यह प्लान आपको JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस भी प्रदान करता है।

जियो रिचार्ज के लिए क्लिक करें!

आइए अब जानते है कि Airtel की ओर से 84 दिन की वैलिडीटी वाले प्लान के साथ क्या दिया जाता है। इसके अलावा आप यह भी जानने वाले हैं कि एयरटेल का यह प्लान किस प्राइस में आता है।

Airtel का 84 दिन की वैलिडीटी वाला दमदार प्लान

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Jio की तरह ही Airtel का भी यह प्लान 84 दिन की वैलिडीटी के साथ आता है। इसके अलावा एयरटेल का यह प्लान ग्राहकों को 1199 रुपये की कीमत में मिलता है। आइए अब इस प्लान के साथ आने वाले अन्य बेनेफिट आदि के बारे में जानते हैं।

Airtel का यह रिचार्ज प्लान 1199 रुपाउए की कीमत में अपने ग्राहकों को 2.5GB डेली डेटा का एक्सेस प्रदान करता है। हालांकि, इस प्लान में भी ग्राहकों को Unlimited Calling का लाभ दिया जाता है। इस प्लान में आपको 100 SMS भी डेली मिलते हैं। अन्य बेनेफिट आदि आपको आगे देखने को मिलने वाले हैं।

एयरटेल रिचार्ज के लिए क्लिक करें!

  • Airtel के इस प्लान के साथ आपको 84 दिन के लिए ही Amazon Prime Membership का लाभ भी मिलता है।
  • इस प्लान के साथ ग्राहकों को एयरटेल की ओर से Unlimited 5G डेटा का एक्सेस भी मिलता है।
  • इसके अलावा आपको आपको इस प्लान के साथ Airtel Xstream Play Premium का एक्सेस भी मिलता है, जो आपको 22+ OTT ऐपस का एक्सेस भी डेटा है।
  • इन सभी का इस्तेमाल आप पूरे 84 दिन के लिए कर सकते हैं। इस प्लान के साथ आपको RewardsMini Subscription भी दिया जा रहा है।
  • Apollo 24/7 सर्कल का एक्सेस भी आपको 3 महीने के लिए एयरटेल प्लान के साथ मिलता है।
  • Wynk Music के साथ आपको एयरटेल के इस प्लान में Free Hellotunes का एक्सेस भी दिया जा रहा है।

कौन सा 84 दिन की वैलिडीटी वाला प्लान बेस्ट?

आपको यहाँ दोनों ही प्लांस के बेनेफिट आदि को देखा है। आपको जानकारी दे देते हैं कि जियो अपने प्लान में आपको चाहे कुछ भी दे रहा हो, लेकिन आपको OTT का लाभ नहीं दे रहा है। हो सकता है कि जियो के प्लान में डेली 3GB डेटा और Unlimited 5G का लाभ आपको पसंद आ रहा हो, लेकिन एयरटेल अपने प्लान के साथ आपको OTT एक्सेस दे रहा है जो इस प्लान की सबसे खास बात है। हालांकि डेटा के मामले में यह प्लान कुछ काम है लेकिन इसमें अन्य बेनेफिट बेहद ज्यादा मिलते हैं।

अब आपको यह देखना है कि आखिर आप किस नेटवर्क पर हैं, अगर आप जियो के नेटवर्क पर हैं और आपको OTT लाभ भी चाहिए तो आप 1199 रुपये के प्लान के अलावा कोई दूसरा प्लान भी ले सकते हैं। हालांकि, अगर आप एयरटेल का ही इस्तेमाल करते हैं तो आपको 1199 रुपये का एयरटेल प्लान बेहद ही ज्यादा पसंद आ सकता है।

यह भी देखें: भूल जाएंगे महंगे से महंगा Samsung Phone जब सस्ते में मिलेगा iPhone 16, यहाँ मिल रहा इतना सस्ता के लाइन लगा के खड़े हुए लोग?

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :