Jio VS Airtel: एक बार रिचार्ज और साल भर की मौज, चेक करें ये दमदार प्लांस
Jio VS Airtel यहाँ हम आपको एक साल के प्लांस के बारे में बताएंगे।
Jio के पास एक साल की वैलिडीटी वाले कुछ बेस्ट प्लांस हैं।
Airtel भी अपने ग्राहकों को कुछ सबसे बेस्ट एक साल वाले प्लांस देता है।
Jio और Airtel अपने ग्राहकों को सबसे बेस्ट प्लांस मुहैया कराने के लिए जाने जाते हैं। कंपनी के पास कम अवधि के प्लांस से लेकर कई लॉंग टर्म प्लांस भी ऑफर करते हैं, कम डेटा वाले प्लांस के साथ unlimited data वाले प्लांस भी ऑफर करते हैं। OTT Subscription के साथ आने वाले प्लांस के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS वाले प्लांस के लिए भी जाने जाते हैं। आज हम आपको कंपनी के कुछ ऐसे प्लांस के बारे में बताने वाले हैं जो आपको एक साल की वैलिडीटी के साथ ऊपर बताए गए सभी बेनेफिट ऑफर करते हैं।
इन प्लांस में Unlimited Calling के साथ Unlimited Internet, OTT Subscription, SMS और अन्य कई सुविधाएँ भी मिलती हैं। अब कौन सी कंपनी ज्यादा बेहतर एक साल की वैलिडीटी वाला प्लान ऑफर करती है। यह तो आपको आगे की तुलना के बाद ही पता चलने वाला है। हम आपके लिए यहाँ Reliance Jio और Airtel के कुछ एक साल की वैलिडीटी के साथ आने वाले प्लांस की तुलना करने वाले हैं। आइए शुरू करते हैं।
Reliance Jio के एक साल की वैलिडीटी के साथ आने वाले बेस्ट 3 रिचार्ज प्लांस के बारे में हम आपको यहाँ बताने वाले हैं। आइए जानते है कि आखिर इन प्लांस में आपको क्या क्या मिलता है।
Reliance Jio का 2999 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
इस रिचार्ज प्लान में एक साल के लिए ग्राहकों को रिचार्ज बार बार करने से छुट्टी मिल जाती है। प्लान में 912.5GB डेटा मिलता है। इसका मतलब है कि प्लान में डेली 2.5GB डेटा दिया जाता है। हालांकि इसके अलावा प्लान में 100 SMS डेली और Unlimited Calling का एक्सेस मिलता है। प्लान में JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस मिलता है। इसके अलावा प्लान में Unlimited 5G डेटा का लाभ भी दिया जा रहा है। हालांकि इस प्लान में JioCinema Premium का एक्सेस नहीं मिलता है।
Reliance Jio का 3333 रुपये की कीमत वाला प्लान
इस प्लान में पिछले प्लान जैसे ही डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान में उसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ मिलता है। इस प्लान में 100 SMS भी डेली मिलते हैं। प्लान में FanCode का एक्सेस मिलता है। इसके अलावा प्लान में JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस मिलता है।
Reliance Jio का 3227 रिचार्ज प्लान
यह प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट है जो मनोरंजन के लिए नए नए साधन ढूंढते रहते हैं। इस प्लान में डेली 2GB डेटा ग्राहकों को ऑफर किया जाता है, इसका मतलब है कि प्लान में 730GB डेटा मिल रहा है। प्लान में Unlimited Calling और 100 SMS का लाभ भी रोजाना दिया जा रहा है। इसके अलावा इस प्लान में एक साल के लिए Prime Video Mobile Edition का एक्सेस भी मिलता है। प्लान में JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस मिल रहा है।
आइए अब जानते है कि एयरटेल के एक साल की वैलिडीटी के साथ आने वाले रिचार्ज प्लांस में आपको क्या मिलता है। आइए जानते हैं और समझते हैं कि आखिर Jio या Airtel कौन सी कंपनी आपको ज्यादा बेहतर डेटा ऑफर कर रही है।
Airtel का 3359 रिचार्ज प्लान
अगर आप हेवी डेटा यूजर हैं तो यह प्लान आपके लिए बेस्ट होने वाला है, इस प्लान में डेली 2.5GB डेटा ऑफर किया जा रहा है, इस प्लान में कुल 912.5GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा 100 SMS डेली और Unlimited Calling ऑफर की जाती है। प्लान में एक साल के लिए Disney+ Hotstar Mobile का एक्सेस मिलता है। हालांकि इसके अलावा Apollo 24/7 सर्कल का तीन महीने का एक्सेस, Free hellotunes और Wynk Music का एक्सेस मिलता है।
एयरटेल का 2999 रुपये का रिचार्ज प्लान
इस प्लान में डेली 2GB डेटा ऑफर किया जाता है, प्लान में 730GB कुल डेटा मिलता है। इस प्लान में आपको Unlimited Calling और 100 SMS भी डेली मिलते हैं। इतना ही नहीं प्लान में तीन महने के लिए Apollo 24/7 सर्कल का एक्सेस, Free Hellotunes और Wynk Music का एक्सेस मिलता है।
Airtel के 1799 रुपये के रिचार्ज में क्या मिलता है
गर Airtel के 1799 रुपये के रिचार्ज प्लान की बात करें तो इस प्लान में 24GB डेटा पूरे साल के लिए आपको दिया जाता है। इसका मतलब है कि प्रतिदिन आपको केवल 66.7MB डेटा ही मिलता है। इस प्लान में भी किसी भी नेटवर्क पर Unlimited Calling और 3600 SMS का लाभ दिया जाता है। प्लान में Apollo 24/7 सर्कल का एक्सेस Free hellotunes और Wynk Music का एक्सेस मिलता है।
आप दोनों ही प्लांस के बारे में जानकर यह समझ चुके हैं कि आखिर आपको किस कंपनी के किस प्लान के साथ जाना चाहिए। असल में यहाँ आपको अपनी जरूरत के हिसाब से और अपने बजट के अनुसार ही एक प्लान को चुनना चाहिए। यहाँ आपको जरूरत और आपका बजट सबसे ज्यादा मायने रखता है। हालांकि वैसे देखा जाए तो रिलायंस जियो के प्लांस और एयरटेल का पहला प्लान आपको पसंद आ सकता है।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile