जियो और एयरटेल के सबसे सस्ते अनलिमिटेड 5जी इंटरनेट वाले रिचार्ज प्लान, देखें फुल डिटेल्स

जियो और एयरटेल के सबसे सस्ते अनलिमिटेड 5जी इंटरनेट वाले रिचार्ज प्लान, देखें फुल डिटेल्स

जियो, एयरटेल और वीआई सहित भारतीय दूरसंचार ऑपरेटरों ने हाल ही में अपने प्रति यूजर औसत राजस्व (ARPU) को बढ़ाने के लिए अपने मोबाइल टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी की है। 3 जुलाई से, इन दूरसंचार कंपनियों के सभी मोबाइल रिचार्ज प्लान की कीमत में 25 प्रतिशत तक बढ़ा दी थी। हालांकि, कंपनियों ने इस कदम को तो उठा लिया था लेकिन इसका असर प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों प्लांस और इन्हें इस्तेमाल करने वाले लोगों को बड़े पैमाने पर पड़ रहा है।

क्यों बढ़ाए गए Recharge Plans के दाम?

दूरसंचार कंपनियों ने इस बढ़ोतरी को यह कहते हुए उचित ठहराया कि मोबाइल ARPU काफी कम है और इसे बढ़ाने की जरूरत है। प्लान में बढ़ोतरी के साथ, जियो और एयरटेल ने अनलिमिटेड 5G इंटरनेट के साथ आने वाले रिचार्ज प्लांस को भी सीमित कर दिया। वर्तमान में, 5G सेवाएं प्रदान करने वाले ऑपरेटर्स ने घोषणा की कि 5G डेटा केवल 2GB डेली डेटा उआ उससे ज्यादा डेली डेटा के साथ आने वाले प्लांस में ही मिलने वाला है। ऐसे में अगर आपको Unlimited 5G Data की जरूरत है तो आपको 2GB डेली डेटा के साथ आने वाले किसी प्लान या इससे भी ज्यादा डेली डेटा के साथ आने वाले प्लान को खरीदना होगा। रिचार्ज प्लांस की ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें!

जियो या एयरटेल के सबसे सस्ते 5G प्रीपेड प्लांस की डिटेल्स

ऐसे में जियो या एयरटेल से खरीदने के लिए सबसे सस्ता 5G प्रीपेड डेटा प्लान कौन सा है? दोनों दूरसंचार कंपनियों के पास मासिक वैलिडीटी वाले 5G डेटा प्लान हैं। आइए कीमत, वैलिडीटी, डेटा लाभ और अतिरिक्त सुविधाओं पर ध्यान देते हुए, जानते है कि आखिर दोनों ही कंपनियों में सबसे बेहतरीन 5G डेटा प्लान किस कंपनी के पास है। हम यहाँ इस लेख में दोनों ही कंपनियों के सबसे सस्ते 5G Plans की तुलना करने वाले हैं।

Reliance Jio का Unlimite 5G Internet के साथ आने वाला सस्ता प्लान

रिलायंस जियो 349 रुपये में अपना सबसे सस्ता 5G प्लान पेश करता है। यह प्लान 28 दिनों की वैलिडीटी के साथ आता है, इसका मतलब है कि डेली 2GB डेटा के हिसाब से इस रिचार्ज प्लान में जियो की ओर से ग्राहकों को 56GB डेटा ऑफर किया जाता है। हालांकि, अगर आप डेटा की खपत कर लेते हैं तो इंटरनेट स्पीड घटकर केवल 64केबीपीएस रह जाने वाली है। इसके अतिरिक्त, इस प्लान में Unlimited 5G डेटा का एक्सेस भी शामिल है। लेकिन आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि Jio का 5G इंटरनेट आपके इलाके में मिलता है या नहीं।

Jio के इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रतिदिन 100 SMS और कई कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी मिलते हैं। यूज़र को JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस भी इस प्लान में फ्री मिलता है। हालाँकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि JioCinema सब्सक्रिप्शन में JioCinema प्रीमियम शामिल नहीं है। आइए अब Airtel के ऐसे ही एक प्लान पर नजर डालते हैं।

Airtel का Unlimited 5G डेटा के साथ आने वाला सस्ता प्लान

एयरटेल के सबसे सस्ते 5G प्लान की कीमत थोड़ी ज़्यादा यानि लगभग 379 रुपये है। यह प्लान 1 महीने की वैलिडीटी के साथ आता है, इस प्लान में भी आपको डेली 2GB डेटा का ही लाभ मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल के साथ-साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस भी शामिल हैं।

एयरटेल इस प्लान के साथ अतिरिक्त लाभ भी प्रदान करता है, जैसे कि अनलिमिटेड 5G डेटा, जिसका उपयोग प्लान की डेटा सीमा से परे 5G नेटवर्क क्षेत्रों में किया जा सकता है। उपयोगकर्ताओं को फ्री हेलोट्यून का लाभ भी मिलता है। इसके अलावा, उपयोगकर्ता एयरटेल के विंक म्यूज़िक का आनंद ले सकते हैं, जो गानों की एक विशाल लाइब्रेरी का एक्सेस आपको देता है।

Cheapest 5G Prepaid Plans by Jio and Airtel
Cheapest 5G Prepaid Plans by Jio and Airtel
Operator Plan Price Validity Data Benefits Additional Benefits
Jio ₹349 28 days 2GB/day (56GB total), Unlimited 5G Data Unlimited Voice Calls, 100 SMS/day, JioTV, JioCinema, JioCloud
Airtel ₹379 1 month 2GB/day, Unlimited 5G Data Unlimited Voice Calls, 100 SMS/day, Hellotunes, Wynk Music
अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo