Jio बनाम Airtel: मिलेगा Unlimited 5G Data; देखें किस कंपनी के पास है सबसे बेस्ट वैल्यू फॉर मनी रिचार्ज

Updated on 17-Oct-2024

आम जानते है कि जुलाई महीने की शुरुआत में ही देश की निजी टेलिकॉम कंपनियों की ओर से रिचार्ज प्लान की कीमत को बढ़ा दिया गया था, इसके अलावा कुछ बेनेफिट को कम कर दिया था, और कुछ में संशोधन कर दिया गया था। इसके अलावा सबसे बड़ा निर्णय 5G इंटरनेट देने वाली टेलिकॉम कंपनियों की ओर से यह लिया गया था कि सभी प्लांस के साथ इन कंपनियों ने 5G Unlimited Internet को देना बंद कर दिया था। हालांकि, बाद में यह घोषणा की गई थी कि जियो और एयरटेल केवल उन रिचार्ज प्लांस के साथ Unlimited 5G डेटा देने वाली हैं, जो 2GB डेली डेटा के साथ आते हैं, इसके अलावा उन प्लांस के साथ जो इस डेटा से ज्यादा डेटा डेली बेसिस पर प्रदान करते हैं।

अब ऐसे प्लांस की कीमत तो कंपनी ने बदल दी थी, ऐसे में ग्राहकों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ी थी, हालांकि आपकी इस समस्या को आज हम यहाँ हल करने वाले हैं। हम आपको यहाँ बताने वाले है कि आखिर जियो और एयरटेल के ऐसे कौन से सबसे सस्ते रिचार्ज प्लांस या वैल्यू फॉर मनी रिचार्ज हैं जो आपको Unlimited 5G डेटा प्रदान करते हैं। आइए इन प्लांस के बारे में आपको भी डीटेल में बताते हैं।

Jio का 198 रुपये वाला रिचार्ज प्लान

अगर आप Jio के ग्राहक हैं तो आपके पास एक बढ़िया चॉइस है, आप इस प्लान को खरीद सकते हैं। असल में इस प्लान में आपको Unlimited Calling के साथ साथ 100 SMS डेली मिलते हैं। इसके अलावा आपको इस प्लान में 2GB डेली डेटा का लाभ भी दिया जा रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी केवल और केवल 14 दिन की है। अब इस प्लान में आपको 2GB डेली डेटा मिलता है। इसका मतलब है कि इस प्लान में आपको Unlimited 5G डेटा का लाभ भी दिया जाने वाला है।

यह भी पढ़ें: 200 MP का जबरदस्त कैमरा, सबसे ताकतवर प्रोसेसर, ऐसे हैं Vivo X200 Series के टॉप 5 फीचर, देखते ही खरीदने दौड़ जाएंगे

  • असल में जियो ने कहा था कि कंपनी के 2GB डेटा डेली के साथ या इसके ऊपर के सभी प्लांस के साथ Unlimited 5G Data मिलने वाला है।
  • अब यह प्लान इस श्रेणी में ही आता है, क्योंकि इसमें भी 2GB डेली डेटा दिया जा रहा है।
  • इसका मतलब है कि आपको इस प्लान में कम समय के लिए ही सही लेकिन अनलिमिटेड 5G डेटा मिलने वाला है।

रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!

Airtel का 349 रुपये का प्लान और इसके बेनेफिट

आइए अब जानते है कि आखिर Airtel अपने इस रिचार्ज प्लान के साथ आपको क्या दे रहा है। इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है, यह तो तय है लेकिन इस प्लान के अन्य बेनेफिट कैसे हैं आइए जानते हैं।

Airtel अपने इस रिचार्ज प्लान के साथ ग्राहकों को Unlimited Calling तो दे ही रहा है, इसके अलावा यह प्लान ग्राहकों को 100 SMS भी डेली प्रदान करता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। इसके अलावा इस प्लान में आपको डेली 2GB डेटा दिया जाता है। एयरटेल अपने इस डेली 2GB डेटा वाले प्लान के साथ ग्राहकों को Unlimited 5G डेटा का लाभ दे रहा है। अगर आप भी इस प्लान के लाभ लेना चाहते हैं तो ले सकते हैं।

  • Jio की तरह ही एयरटेल ने भी कहा था कि कंपनी डेली 2GB या इसके ऊपर डेटा के साथ आने वाले प्लांस के साथ Unlimited 5G डेटा ऑफर करने वाला है।
  • Airtel का 349 रुपये का प्लान इसी श्रेणी में आता है। इसी कारण इस प्लान के साथ Unlimited 5G डेटा कंपनी की ओर से दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: OnePlus Nord CE4 VS Redmi Note 13 Pro: ज्यादा धाकड़ फोन खरीदना है तो दोनों की तुलना जरूर देख लें

Unlimited 5G डेटा के साथ कौन सा प्लान है बेस्ट वैल्यू फॉर मनी?

दोनों ही प्लांस के लाभ आप देख चुके है। दोनों ही प्लांस में अलग अलग कीमत में अलग अलग बेनेफिट मिलते हैं। हालांकि, दोनों ही प्लांस में एक बेनेफिट कॉमन है, जिसे हम Unlimited 5G डेटा के तौर पर देख रहे हैं। हालांकि, देखा जाए तो मुझे निजी तौर पर कम वैलिडिटी के साथ ही सही लेकिन 198 रुपये का जियो रिचार्ज पसंद आ रहा है। इस प्लान में केवल 14 दिन की वैलिडिटी मिलती है लेकिन कम कीमत में यह प्लान आपको Unlimited 5G डेटा ऑफर करता है।

Jio और Airtel रिचार्ज प्लान की तुलना
प्लान कीमत वैलिडिटी डाटा कॉलिंग SMS विशेष लाभ
Jio का 198 रुपये वाला रिचार्ज प्लान ₹198 14 दिन 2GB डेली (Unlimited 5G डेटा) Unlimited Calling 100 SMS डेली
Airtel का 349 रुपये का रिचार्ज प्लान ₹349 28 दिन 2GB डेली (Unlimited 5G डेटा) Unlimited Calling 100 SMS डेली


हालांकि, अगर आप कुछ ज्यादा पैसे खर्च कर सकते हैं तो आपको एयरटेल का प्लान मिल जाने वाला है जो 28 दिन की वैलिडिटी के लिए वैसे ही बेनेफिट ऑफर करता है। अब यह आपको तय करना है कि आप इस टेलिकॉम कंपनी के सिम कार्ड को इस्तेमाल कर रहे हैं। आप अपने टेलिकॉम प्रोवाइडर के अनुसार ही किसी एक प्लान का चुनाव कर सकते हैं।

रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :