आम जानते है कि जुलाई महीने की शुरुआत में ही देश की निजी टेलिकॉम कंपनियों की ओर से रिचार्ज प्लान की कीमत को बढ़ा दिया गया था, इसके अलावा कुछ बेनेफिट को कम कर दिया था, और कुछ में संशोधन कर दिया गया था। इसके अलावा सबसे बड़ा निर्णय 5G इंटरनेट देने वाली टेलिकॉम कंपनियों की ओर से यह लिया गया था कि सभी प्लांस के साथ इन कंपनियों ने 5G Unlimited Internet को देना बंद कर दिया था। हालांकि, बाद में यह घोषणा की गई थी कि जियो और एयरटेल केवल उन रिचार्ज प्लांस के साथ Unlimited 5G डेटा देने वाली हैं, जो 2GB डेली डेटा के साथ आते हैं, इसके अलावा उन प्लांस के साथ जो इस डेटा से ज्यादा डेटा डेली बेसिस पर प्रदान करते हैं।
अब ऐसे प्लांस की कीमत तो कंपनी ने बदल दी थी, ऐसे में ग्राहकों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ी थी, हालांकि आपकी इस समस्या को आज हम यहाँ हल करने वाले हैं। हम आपको यहाँ बताने वाले है कि आखिर जियो और एयरटेल के ऐसे कौन से सबसे सस्ते रिचार्ज प्लांस या वैल्यू फॉर मनी रिचार्ज हैं जो आपको Unlimited 5G डेटा प्रदान करते हैं। आइए इन प्लांस के बारे में आपको भी डीटेल में बताते हैं।
अगर आप Jio के ग्राहक हैं तो आपके पास एक बढ़िया चॉइस है, आप इस प्लान को खरीद सकते हैं। असल में इस प्लान में आपको Unlimited Calling के साथ साथ 100 SMS डेली मिलते हैं। इसके अलावा आपको इस प्लान में 2GB डेली डेटा का लाभ भी दिया जा रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी केवल और केवल 14 दिन की है। अब इस प्लान में आपको 2GB डेली डेटा मिलता है। इसका मतलब है कि इस प्लान में आपको Unlimited 5G डेटा का लाभ भी दिया जाने वाला है।
रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!
आइए अब जानते है कि आखिर Airtel अपने इस रिचार्ज प्लान के साथ आपको क्या दे रहा है। इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है, यह तो तय है लेकिन इस प्लान के अन्य बेनेफिट कैसे हैं आइए जानते हैं।
Airtel अपने इस रिचार्ज प्लान के साथ ग्राहकों को Unlimited Calling तो दे ही रहा है, इसके अलावा यह प्लान ग्राहकों को 100 SMS भी डेली प्रदान करता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। इसके अलावा इस प्लान में आपको डेली 2GB डेटा दिया जाता है। एयरटेल अपने इस डेली 2GB डेटा वाले प्लान के साथ ग्राहकों को Unlimited 5G डेटा का लाभ दे रहा है। अगर आप भी इस प्लान के लाभ लेना चाहते हैं तो ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: OnePlus Nord CE4 VS Redmi Note 13 Pro: ज्यादा धाकड़ फोन खरीदना है तो दोनों की तुलना जरूर देख लें
दोनों ही प्लांस के लाभ आप देख चुके है। दोनों ही प्लांस में अलग अलग कीमत में अलग अलग बेनेफिट मिलते हैं। हालांकि, दोनों ही प्लांस में एक बेनेफिट कॉमन है, जिसे हम Unlimited 5G डेटा के तौर पर देख रहे हैं। हालांकि, देखा जाए तो मुझे निजी तौर पर कम वैलिडिटी के साथ ही सही लेकिन 198 रुपये का जियो रिचार्ज पसंद आ रहा है। इस प्लान में केवल 14 दिन की वैलिडिटी मिलती है लेकिन कम कीमत में यह प्लान आपको Unlimited 5G डेटा ऑफर करता है।
प्लान | कीमत | वैलिडिटी | डाटा | कॉलिंग | SMS | विशेष लाभ |
---|---|---|---|---|---|---|
Jio का 198 रुपये वाला रिचार्ज प्लान | ₹198 | 14 दिन | 2GB डेली (Unlimited 5G डेटा) | Unlimited Calling | 100 SMS डेली | – |
Airtel का 349 रुपये का रिचार्ज प्लान | ₹349 | 28 दिन | 2GB डेली (Unlimited 5G डेटा) | Unlimited Calling | 100 SMS डेली | – |
हालांकि, अगर आप कुछ ज्यादा पैसे खर्च कर सकते हैं तो आपको एयरटेल का प्लान मिल जाने वाला है जो 28 दिन की वैलिडिटी के लिए वैसे ही बेनेफिट ऑफर करता है। अब यह आपको तय करना है कि आप इस टेलिकॉम कंपनी के सिम कार्ड को इस्तेमाल कर रहे हैं। आप अपने टेलिकॉम प्रोवाइडर के अनुसार ही किसी एक प्लान का चुनाव कर सकते हैं।
रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!