Jio, Vi और Airtel के ये तीन प्लान हैं बिलकुल अलग, हर रोज़ ढेर सारा डाटा और साथ ही ऑफर करते हैं ये लाभ
Jio का प्लान देता है 365 दिन की वैधता
एयरटेल और Vi के प्लान में मिल रही है 28 दिन की अवधि
तीनों कंपनियां हर रोज़ दे रही हैं 2.5GB डाटा
रिलायंस जियो (Reliance Jio), भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone idea) के प्रतिदिन 2.5GB डाटा (daily data) वाले प्रीपेड प्लान (prepaid plan) आपको ज़रूर पसंद आएंगे। ये कुछ प्लान अजीब तो हैं क्योंकि अक्सर लोग 1GB, 2GB या 3GB डेली डाटा वाले प्लान की तलाश करते हैं लेकिन इन रिचार्ज प्लांस (recharge plans) में कंपनियां प्रतिदिन 2.5GB डाटा ऑफर करते हैं। चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ प्रीपेड प्लांस (prepaid plans) के बारे में…
यह भी पढ़ें: मीडियाटेक डिमेन्सिटी 9000 SoC के साथ देखा गया OnePlus का अगला फोन, भारत और चीन में इस समय होगा लॉन्च
रिलायंस जियो (Reliance Jio)
जियो (Jio) एक 2.5GB डेली डाटा पैक ऑफर करता है जो सभी यूजर्स के लिए नहीं है। यह प्लान उन लोगों के लिए है जो लंबी अवधि (long validity plan) के लिए प्रीपेड प्लान (prepaid plan) ढूंढ रहे हैं। जियो का प्रतिदिन (Jio daily data plan) 2.5GB वाला डाटा प्रीपेड प्लान (prepaid plan) 365 दिन की वैधता (validity) के साथ आता है और इसकी कीमत Rs 2,999 है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल्लिंग, प्रतिदिन 100 SMS और JioTV, JioCinema, JioCloud, और JioSecurity का फ्री सब्स्क्रिप्शन मिलता है।
भारती एयरटेल (Bharti Airtel)
भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का यह प्लान Rs 449 में आता है और हर रोज़ 2.5GB डाटा (2.5GB daily data) ऑफर करता है। इस प्लान की अवधि 28 दिन है और यह अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 SMS ऑफर करता है। इसके अलावा, प्लान में एयरटेल थैंक्स (Airtel Thanks), एक महीने के लिए अमेज़न प्राइम मोबाइल विडियो एडिशन (Amazon Prime Mobile Video Edition) का फ्री ट्रायल, Apollo 24|7 सर्कल, शॉ अकैडमी, FASTag पर Rs 100 का कैशबैक मिलता है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy A53 5G के सभी स्पेक्स आए सामने, TENAA पर हुआ लिस्टेड
वोडाफोन आइडिया (Vodafone idea)
वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) Rs 409 के प्लान में प्रतिदिन 2.5GB डाटा मिलता है। यह प्लान Airtel से सस्ता है। इस प्लान के साथ यूजर्स को 28 दिन की वैधता के लिए प्रतिदिन 100 एसएमएस (100 SMS), अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलता है। अन्य लाभ की बात करें तो प्लान में Vi Movies और TV VIP एक्सेस, बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डाटा रोलओवर और डाटा डिलाइट ऑफर शामिल है।
यह भी पढ़ें: Airtel के तीन धाकड़ प्लान हैं सब पर भारी, 84 दिन की वैधता, Amazon Prime और ये बेनिफ़िट हैं शामिल
नोट: Airtel, Vi और Jio के रिचार्ज प्लान की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें!