आज से रिलायंस जियो के रिचार्ज प्लांस के दाम बढ़ गए हैं, इसे ऐसे भी कह सकते है कि Reliance Jio के Prepaid और Postpaid Recharge Plans अब महंगे हो गए हैं। जानकारी मिल रही है कि रिलायंस जियो ने अपने रिचार्ज प्लांस के दाम लगभग 12% बढ़ा दिए हैं। कंपनी ने इस कदम को अपने ARPU यानि ऐव्रिज रेविन्यू पर यूजर को बढ़ाने के साथ ही 5G सेवाओं से अपने रेविन्यू को बढ़ाने के लिए उठाया है।
हम जानते है कि Reliance Jio ने Recharge Plans के दाम अब बढ़ गए हैं, लेकिन जियो के एक अलग निर्णय से सभी टेंशन में आ चुके हैं। असल में, रिलायंस जियो की ओर से एक ऐसा निर्णय लिया गया है, जो सभी को चौंका रहा है। कंपनी ने अपने कुछ Prepaid Plans से Unlimited 5G इंटरनेट को देना बंद कर दिया है।
अब ग्राहकों कुछ ही प्लांस के साथ Unlimited 5G इंटरनेट ऑफर किया जाने वाला है। Jio अपने केवल 2GB डेली डेटा के साथ आने वाले प्लांस के साथ ही Unlimited Data Offer कर रहा है। इसका मतलब है कि 1.5GB डेली या इससे कम डेटा के साथ आने वाले प्लान प्लांस में अब 5G Unlimited Data नहीं मिलने वाला है।
यहाँ आप उन Recharge Plans के बारे में जाने वाले हैं जो नई कीमत के साथ ही आपको 2GB डेली डेटा ऑफर करता हैं। हालांकि, कुछ प्लांस में आपको इससे भी ज्यादा डेटा मिलता है। अब से आपको इन प्लांस के साथ ही Unlimited 5G Data मिलने वाला है। आइए अब इन प्लांस के बारे में जानते हैं।
Reliance Jio के इस प्लान के साथ आपको 2GB डेली डेटा मिलता है। इसके अलावा प्लान में Unlimited Calling और SMS की सुविधा के साथ Unlimited 5G डेटा भी मिलने वाला है। इस प्लान को आज से पहले 299 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता था। अब इस प्लान की कीमत बढ़कर 349 रुपये हो गई है। यह प्लान 28 दिन की वैलिडीटी के साथ आता है।
Jio के इस प्लान में भी आपको 28 दिन की वैलिडीटी मिलती है। इस प्लान में ग्राहकों को 2.5GB डेली डेटा ऑफर किया जाता है। इसके अलावा प्लान में Unlimited Calling और SMS बेनेफिट के साथ Unlimited 5G Internet का एक्सेस भी मिलता है। इस प्लान को आज से पहले तक 349 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता था, हालांकि अब यह 399 रुपये में मिलने वाला है।
Jio के इस प्लान की बात करें तो यह प्लान भी 28 ही दिन की वैलिडीटी के साथ आता है। इसके अलावा इस प्लान में डेली 3GB डेटा मिलता है। प्लान में Unlimited Calling और SMS की सुविधा भी मिलती है। प्लान को इससे पहले 399 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता था। अब इस प्लान की कीमत बढ़ाकर 449 रुपये कर दी गई है।
इस प्लान को आज से पहले तक 533 रुपये की कीमत में खरीद जा सकता था, हालांकि अब इस प्लान की कीमत बढ़कर 629 रुपये हो गई है। इस प्लान में डेली 2GB डेली डेटा मिलता है। प्लान में Unlimited Calling और SMS बेनेफिट भी मिलते हैं। इसके अलावा प्लान में Unlimited 5G Data भी मिलता है। यह प्लान 56 दिन की वैलिडीटी के साथ आता है।
आइए अब इसी श्रेणी के 84 दिन की वैलिडीटी के साथ आने वाले प्लांस के बारे में जानते हैं जो Unlimited 5G इंटरनेट आपको प्रदान करने वाले हैं। इन प्लांस की भी लिस्ट हमने तैयार की है।
अभी तक इस प्लान को 719 रुपये में खरीद सकते थे, लेकिन अब यह प्लान आपको 859 रुपये में मिलने वाला है। इस प्लान में डेली 2GB डेटा का एक्सेस मिलता है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS की सुविधा भी मिलती है। इसके अलावा प्लान ग्राहकों को Unlimited 5G Data भी ऑफर करता है। यह प्लान 84 दिन की वैलिडीटी के साथ आता है।
इस प्लान की वैलिडीटी भी 84 दिन की है, इसके अलावा यह प्लान इस समय आपको 1199 रुपये में मिल रहा है। हालांकि, यह प्लान आज से पहले तक आपको केवल 999 रुपये में ही मिल रहा था। यह प्लान डेली 3GB डेटा के साथ आता है, प्लान में Unlimited Calling, SMS बेनेफिट और Unlimited 5G Data का एक्सेस मिलता है।
आइए अब जानते हैं कुछ सालाना प्लान्स के बारे में जो आपको Unlimited 5G Data के साथ मिलते हैं। इन प्लांस की कीमत भी बढ़ चुकी है। अब यह प्लांस आपको काफी महंगे में पिछले बेनेफिट्स के साथ ही मिल रहे हैं। आइए इनके बारे में भी जानते हैं।
Jio अपने 3599 रुपये के प्लान में 2.5GB डेटा डेली ऑफर कर रहा है। इसके अलावा इस प्लान में Unlimited Calling और SMS बेनेफिट भी मिलते हैं, यह प्लान 365 दिन के वैलिडीटी के लिए काम करता है। इस प्लान के साथ अब भी आपको Unlimited 5G डेटा मिलने वाला है। इस प्लान की कीमत आज से पहले 2999 रुपये थी, हालांकि अब यह आपको 3599 रुपये की कीमत में मिलेगा।