Reliance Jio के किसी प्लान की तलाश में जब आप होते हैं तो आपको MyJio App के अलावा कंपनी की वेबसाइट पर प्लांस की एक बड़ी लिस्ट मिलती है, जो आपको संदेह में डाल देती है कि आपको किस Recharge Plan को खरीदना चाहते हैं। हम यहाँ आपको इस समस्या को दूर करेंगे और आपको Jio के Trending Plan के बारे में बताएंगे।
आइए अब जानते है कि आखिर Jio का यह Trending Plan किस कीमत में आता है और क्या आपको इस कीमत में जो लाभ जियो की ओर से दिए जा रहे हैं, वह आपके लिए काफी हैं। इतना ही नहीं, हम Jio के इस प्लान के साथ Airtel और Vi के भी ऐसी ही कीमत में आने वाले प्लांस की तुलना करेंगे, यहाँ आप जान जाएंगे कि आपको आखिर किस प्लान के साथ जाना चाहिए।
जिस ट्रेंडिंग प्लान की बात मैं ऊपर से करता आ रहा हूँ, वह 299 रुपये की कीमत में आता है। इस प्लान को आप कंपनी की वेबसाइट यानि jio.com और MyJio App पर देख सकते हैं। यहाँ से आप इस रिचार्ज को खरीद भी सकते हैं। इस रिचार्ज के साथ कंपनी ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडीटी देती है, ऐसा भी कह सकते है कि यह प्लान आपके एक महीने के लिए आता है।
Jio अपने इस Recharge Plan में ग्राहकों को डेटा लाभ के तौर पर 2GB डेली डेटा प्रदान करता है। इसका मतलब है कि Jio के इस रिचार्ज के साथ ग्राहकों को 56GB कुल डेटा की प्राप्ति होती है। इसके अलावा, प्लान ग्राहकों को Unlimited Calling भी प्रदान करता है। इस कॉलिंग बेनेफिट के साथ आप किसी भी नेटवर्क पर STD या Roaming में होने के बाद भी जितनी चाहे उतनी बातें कर सकते हैं। कॉलिंग पर कोई भी लिमिट कंपनी की ओर से नहीं लगाई गई है।
इस प्लान की एक और खास बात है कि अगर आप एक 5G Phone का इस्तेमाल करते हैं और आपके इलाके में 5G नेटवर्क की सुविधा Jio की ओर से दी जा रही है तो आपको जब तक आप 5G रेंज में रहते हैं Unlimited 5G डेटा की प्राप्ति होती रहती है, इतना ही नहीं, जैसे ही आप 5G से 4G नेटवर्क पर आते हैं तो इस प्लान के साथ जो डेली 2GB डेटा आपको दिया जा रहा है, वह खर्च होना शुरू हो जाता है। प्लान में ग्राहकों को 100 SMS का लाभ भी रोजाना की तर्ज पर मिलता है। आप इसका लाभ भी रोजाना ले सकते हैं।
इतना ही नहीं, इस रिचार्ज प्लान के साथ Jio अपने ग्राहकों को JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस प्रदान करता है। यहाँ आपको बताते चलते हैं कि प्लान में JioCinema Premium का एक्सेस शामिल नहीं है।
आइए अब जानते है कि आखिर Airtel अपने इसी तरह के रिचार्ज में क्या प्रदान करता है, इसके अलावा Vodafone Idea की ओर से अपने ऐसे ही प्लान में क्या दिया जा रहा है।
अगर Airtel के इस कीमत में आने वाले Recharge Plan की बात करें तो इस रिचार्ज के साथ Jio के मुकाबले 0.5GB डेली डेटा कम दिया जा रहा है, यानि आपको इस एयरटेल रिचार्ज के साथ केवल 1.5GB डेली डेटा ही दिया जा रहा है। हालांकि, यह रिचार्ज भी 28 दिन की वैलिडीटी के साथ आता है। प्लान में Unlimited Calling और 100 SMS भी डेली मिलते हैं।
इतना ही नहीं, Airtel के इस प्लान के साथ भी ग्राहकों को Unlimited 5G देता ऑफर किया जा रहा है। हालांकि इसके इस्तेमाल कर लिए आपके पास एक 5G डिवाइस का होना जरूरी है, इसके अलावा आपके इलाके में 5G नेटवर्क का होना भी लाज़मी है। प्लान के अन्य बेनेफिट देखें तो इसके साथ Apollo 24/7 सर्कल का 3 महीने का एक्सेस फ्री में मिलता है। इसके अलावा प्लान के साथ Free Hellotunes और Wynk Music का एक्सेस भी मिलता है।
आइए अब जानते है कि आखिर Vi यानि Vodafone Idea के ऐसे ही रिचार्ज प्लान के साथ ग्राहकों को क्या ऑफर किया जा रहा है।
इस प्लान में ग्राहकों को Airtel के प्लान से मिलते जुलते बेनेफिट मिलते हैं, जैसे इस प्लान में Unlimited Calling दी जा रही है। प्लान में 1.5GB डेटा का लाभ दिया जा रहा है, एयरटेल के साथ भी यही लाभ मिलता है, हालांकि Jio आपको 2GB डेली डेटा प्रदान करता है। इसके अलावा इस प्लान के साथ भी 28 दिन की वैलिडीटी मिलती है। प्लान के साथ 100 SMS डेली का भी लाभ दिया जा रहा है। हालांकि Vi अपने रिचार्ज प्लान के साथ अन्य बहुत सी सुविधा दे रहा है। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
अगर आप इस रिचार्ज प्लान को कंपनी की वेबसाइट के उलट Vi App से रिचार्ज करते हैं तो आपको प्लान के साथ 3 दिनों के लिए अतिरिक्त तौर पर 5GB एक्स्ट्रा डेटा दिया जाने वाला है। इसके अलावा आपको इस रिचार्ज के साथ Binge All Night सुविधा का लाभ भी दिया जा रहा है। weekend data rollover की सुविधा भी Vi के इस रिचार्ज के साथ मिलती है। इतना ही नहीं, आपको इस प्लान में Data Delights का लाभ भी मिलता है। आप इस लाभ को या तो 121249 पर कॉल कर ले सकते हैं, या आपको यह लाभ Vi App के माध्यम से भी मिल जाने वाला है।
आपने देखा है कि जहां तीनों ही प्लांस में आपको अलग अलग लाभ दिए जा रहे हैं, हालांकि इसके बाद भी मैं आपसे यही कहूँगा कि आपके लिए Jio का यह Trending Plan ही बेस्ट रह सकता है। हालांकि Airtel के पास भी आपको 5G सुविधा मिल रही है, लेकिन Vi के पास 5G सेवा नहीं है, इसके उलट यह अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए कई अन्य बेनेफिट ऑफर कर रहा है। अब आपको यह खपूड से ही तय करना होगा कि आखिर आपके लिए कौन सा प्लान बेस्ट होने वाला है। आप अपने नेटवर्क के अनुसार जो भी सिम आप चलाते हैं उसके अनुसार एक रिचार्ज प्लान को खरीद सकते हैं।