जल्दी करें! दो दिन में बंद हो रहा Jio का यह सस्ता प्लान, मिलता है 500GB डेटा, साथ में कई बेनिफिट्स

जल्दी करें! दो दिन में बंद हो रहा Jio का यह सस्ता प्लान, मिलता है 500GB डेटा, साथ में कई बेनिफिट्स

Reliance Jio लोगों को कई तरह के प्रीपेड प्लान ऑफर करती है. हालांकि, कई प्लान को कंपनी समय-समय पर बंद भी करती है. इन प्लान को कंपनी किसी ऑफर या खास मौकों पर पेश करती है. Reliance Jio अब एक और नए प्रीपेड प्लान को बंद करने वाला है. इस प्लान के साथ यूजर्स को 500GB डेटा दिया जाता है.

अगर आपने अभी तक इस प्लान से रिचार्ज नहीं करवाया है तो अब बस इसके लिए दो दिन ही बचे हैं. 31 जनवरी को इस प्लान को बंद कर दिया जाएगा. फिर आप इस प्लान का फायदा नहीं ले पाएंगे. आपको बता दें कि इस प्लान को कंपनी ने न्यू ईयर ऑफर के तौर पर पेश किया था. इस प्लान की वैलिडिटी 200 दिन की है.

हम बात कर रहे हैं Reliance Jio के 2025 रुपये वाले प्लान की. इस प्लान को कंपनी ने साल 2025 के मौके पर पेश किया था. अगर आप लंबे समय तक अपने लिए एक अफोर्डेबल प्लान लेने की सोच रहे हैं तो अभी काफी बढ़िया है. आइए आपको इस प्रीपेड प्लान की सभी डिटेल्स बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Airtel-Jio-Vi की दुखती रग पर BSNL ने रखा हाथ! केवल ₹99 में दे रहा अनलिमिटेड कॉल, चेक करें बिना डेटा वाले सभी प्लान

Reliance Jio का 2025 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

Reliance Jio का 2025 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 200 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G इंटरनेट और अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट्स दिए जाते हैं. हालांकि, जिनके पास 4G कनेक्शन हैं उनको रोज 2.5GB डेटा दिया जाता है. यानी प्लान की वैलिडिटी तक वे 500GB तक डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं.

मिलेंगे 2,150 रुपये के कूपन और वाउचर

इस प्लान के साथ रोज 100 SMS भी दिए जाते हैं. यानी आपको इस प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉल, रोज 100 SMS और, अनलिमिटेड 5G डेटा और डेली 2.5GB 4G डेटा दिया जाता है. इसके आलावा कंपनी कई कूपन बेनिफिट्स भी दे रही है. यूजर्स को 2,150 रुपये तक के वाउचर और कूपन दिए जा रहे हैं.

कस्टमर्स को 500 रुपये का Ajio कूपन मिलता है जिसका इस्तेमाल वे प्लेटफॉर्म से 2500 रुपये या उससे ज्यादा की खरीदारी पर कर सकते हैं. इसके अलावा 150 रुपये का Swiggy कूपन भी दिया जाता है. जिसका इस्तेमाल वे Swiggy से 499 रुपये से ज्यादा के फूड ऑर्डर करने पर कर सकते हैं. Easemytrip के मोबाइल ऐप और वेबसाइट पर की गई फ्लाइट की बुकिंग पर 1,500 रुपये की छूट का भी कूपन कंपनी दे रही है. ये कूपन MyJio ऐप से मिलेंगे.

रिचार्ज करने के लिए यहां पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: क्या भारत में इस्तेमाल किया जा सकता है DeepSeek AI? जानें कैसे करें डाउनलोड, ChatGPT का है ‘बाप’!

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo