स्मार्टफोन लगभग सभी उम्र के लोगों के लिए एक जरूरी डिवाइस बन चुका है. इसकी मदद से हम कई टास्क को आसानी से हैंडल कर पाते हैं. लेकिन, रिचार्ज के लगातार महंगे होने की वजह से टेलीकॉम यूजर्स की चिंता भी बढ़ गई है. इस समय Jio देश में सबसे बड़ा टेलीकॉम ऑपरेटर है. कंपनी कई तरह के प्लान यूजर्स को ऑफर करती है.
जिसकी वजह से हर कोई अपनी सुविधा अनुसार टेलीकॉम प्लान को सेलेक्ट कर सकते हैं. Jio ने कस्टमर्स को एक्स्ट्रा बेनिफिट्स देने के लिए भी कई प्लान को डिजाइन किया है. यूजर्स को कंपनी Netflix का भी सब्सक्रिप्शन फ्री देती है. इसके लिए आप Jio के दो प्लान का फायदा उठा सकते हैं.
अभी Netflix पर Squid Game Season 2 रिलीज हुई है. जिसको लेकर लोग काफी बातचीत भी कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप इस सीरीज को या Netflix की दूसरी वेब-सीरीज को फ्री में देखना चाहते हैं तो आप Reliance Jio के इन दो प्रीपेड प्लान के साथ जा सकते हैं. इन प्लान के साथ यूजर्स को ढेर सारा डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और Netflix का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 Ultra से OnePlus 12 तक..अभी गलती से भी न खरीदें ये 5 टॉप क्लास फोन, पैसे हो जाएंगे बर्बाद!
इन प्लान के साथ आपको Netflix का सब्सक्रिप्शन अलग से लेने की जरूरत नहीं होगी. यानी सीधे तौर पर आपके काफी पैसे बच जाएंगे. अच्छी बात है कि इसके लिए कंपनी पोस्टपेड सिम पर ट्रांसफर होने के लिए नहीं कहती है. आप प्रीपेड नंबर पर ही इस बेनिफिट का फायदा उठा सकते हैं. आइए आपको इन प्लान्स की डिटेल्स बताते हैं.
Reliance Jio 1799 रुपये की कीमत वाला एक प्लान ऑफर करता है. यह प्लान उन लोगों के लिए परफैक्ट है जो Netflix पर लेटेस्ट मूवी और वेब सीरीज देखना चाहते हैं. यह प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इस दौरान यूजर्स फ्री में Netflix के कंटेंट को अपने डिवाइस पर स्ट्रीम कर सकते हैं. यानी लगभग 3 महीनों के लिए आपको Netflix का सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा.
इस प्लान के साथ आपको अनलिमिटेड कॉल और डेली 100 फ्री SMS भी मिलेंगे. इस प्लान के साथ 3GB डेटा रोज दिया जाता है. कंपनी का एक और प्लान Netflix के सब्सक्रिप्शन के साथ आता है. इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होगी.
Netflix के साथ Reliance Jio 1299 रुपये का प्लान भी आता है. यह कई लोगों के बजट में आता है. इसमें भी यूजर्स 84 दिनों के लिए फ्री Netflix सब्सक्रिप्शन हासिल कर सकते हैं. इसके बेनिफिट्स भी ऊपर वाले प्लान जैसे ही हैं. लेकिन, इसमें यूजर्स को डेली केवल 2GB डेटा ही दिया जाता है. आपको बता दें कि इन प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा दिया जाता है.
अभी रिचार्ज करने के लिए यहां पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: Jio-Airtel का बढ़ा माथा दर्द! करीब आई Starlink की लॉन्च डेट, बिना नेटवर्क होगी कॉलिंग