Jio के इस प्लान से सबके छूटे पसीने! 50 रुपये से भी कम में अनलिमिटेड डेटा, बेनिफिट्स देखकर करवा लेंगे रिचार्ज

Updated on 16-Jan-2025

भारत की लीडिंग टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है. देश भर में 490 मिलियन से ज्यादा कस्टमर्स के साथ Jio अपने यूजर्स को संतुष्ट रखने के लिए नए प्लान और ऑफर पेश करता रहता है. हालांकि, पिछले साल जुलाई में Jio ने अपने रिचार्ज प्लान को महंगा कर दिया था. इसके बाद कई बजट रिचार्ज वाले ऑप्शन्स को भी हटा दिया गया था.

हालांकि, अभी भी कंपनी लोगों को कई बजट प्लान भी देती है. खासतौर पर ज्यादा इंटरनेट या डेटा इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए Reliance Jio के पास कई बढ़िया ऑप्शन्स हैं. कंपनी ने कुछ समय पहले 49 रुपये वाले प्लान को रिवाइज्ड किया था. इससे यूजर्स को काफी फायदा मिलने वाला है.

Reliance Jio का 49 रुपये वाला प्लान यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा ऑफर करता है. यह एक इंटरनेट पैक है. इस वजह से आपको इस प्लान से रिचार्ज करवाने के लिए आपके नंबर पर कोई प्लान पहले से एक्टिव होन चाहिए. इसके बाद ही यह इंटरनेट पैक काम करेगा. आइए इस पैक की बाकी डिटेल्स आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Smartphone Tips: नया फोन खरीदते ही सबसे पहले करें ये 5 काम, 90% लोग यहीं कर देते हैं गलती!

Jio का 49 रुपये वाला पैक

Reliance Jio का 49 रुपये वाला पैक कई लोगों के लिए बजट फ्रेंडली ऑप्शन हो सकता है. खासतौर पर जो ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं वे इस प्लान का फायदा ले सकते हैं. अनलिमिटेड डेटा के साथ आने के बाद भी इस पर फेयर यूजेज पॉलिसी (FUP) लागू होती है. यानी हाई-स्पीड डेटा उपयोग की एक सीमा होती है.

25GB के बाद कम हो जाएगी स्पीड

यूजर्स 25GB तक हाई-स्पीड डेटा का आनंद ले सकते हैं. इस पैक की वैलिडिटी एक दिन की ही है. यानी आप दिनभर में हाई-स्पीड इंटरनेट पर 25GB तक डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके बाद आपकी इंटरनेट स्पीड कम होकर 40Kbps हो जाएगी. Jio का यह पैक Airtel, VI और BSNL के लिए कड़ी चुनौती पेश करता है.

यह प्लान उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद जो ज्यादा बड़ी फाइल को डाउनलोड करना चाहते हैं. खासतौर पर जहां पर अनलिमिटेड 5G या WiFi का ऑप्शन नहीं है. आप जियो के दूसरे डेटा पैक से भी रिचार्ज करके अपने मोबाइल डेटा को बढ़ा सकते हैं. इससे आप ज्यादा डेटा का इस्तेमाल कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें: Android फोन में क्यों बार-बार आ जाता है ये ग्रीन डॉट, ज्यादातर लोगों को नहीं है खबर! पीछे छिपा है बड़ा कारण

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :