आज बंद हो जाएगा Jio का ये सस्ता प्लान, अनलिमिटेड डेटा के साथ ₹1500 फ्लाइट पर भी छूट, रात से पहले कर लें रिचार्ज

Updated on 11-Jan-2025

Reliance Jio यूजर्स के लिए बस आज भर के लिए बढ़िया मौका है. Reliance Jio का एक प्लान Prepaid Plan 11 जनवरी 2025 यानी आज बंद हो जाएगा. इस प्लान के साथ कंपनी 2150 रुपये के कूपन और कई बेनिफिट्स देती है. इस प्लान को Reliance Jio ने कुछ समय पहले ही लॉन्च किया था. आइए आपको इस प्लान की डिटेल्स बताते हैं.

Reliance Jio ने पिछले महीने New Year Welcome Plan 2025 प्लान लॉन्च किया था. इस प्लान की कीमत साल के अनुसार 2025 रखी गई. इसको नए साल ऑफर के तहत उतारा गया था. Jio New Year Welcome Plan 2025 प्लान को 11 दिसंबर को लॉन्च किया गया था. हालांकि, तब ही साफ कर दिया गया था कि इस प्लान को 11 जनवरी को खत्म कर दिया जाएगा.

अब ऐसे में आज 11 जनवरी 2025 है तो रात 12 बजे तक इस प्लान को बंद कर दिया जाएगा. ऐसे अगर आपका Jio प्रीपेड प्लान एक्सपायर होने वाला है तो आप इस प्लान के साथ जा सकते हैं. Reliance Jio का 2025 रुपये का प्लान डेटा-कॉल बेनिफिट्स के साथ आते हैं. इस प्लान के साथ आपको पार्टनर कूपन्स भी मिलेंगे.

यह भी पढ़ें: Jio-Airtel का बढ़ा माथा दर्द! करीब आई Starlink की लॉन्च डेट, बिना नेटवर्क होगी कॉलिंग

मिलेंगे कई बेनिफिट्स

Jio का New Year Welcome Plan 2025 के साथ यूजर्स को रोजाना 2.5GB 4G डेटा दिया जाता है. जबकि 5G यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा का फायदा मिलेगा. इस प्लान के साथ डेली 100SMS भी दिए जाते हैं. Jio का New Year Welcome Plan 2025 200 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसके अलावा यूजर्स को इस पर कई सारे कूपन्स भी दिए जाते हैं.

जिनके अलग-अलग फायदे हैं. यूजर्स AJIO पर 2500 से उससे अधिक की खरीदारी करके 500 रुपये की छूट ले सकते हैं. इसके लिए एक कूपन मिलता है. इसके अलावा Swiggy से 499 रुपये या उससे अधिक का खाना ऑर्डर करने पर 150 रुपये का डिस्काउंट कूपन दिया जाता है. फ्लाइट बुकिंग वालों के लिए भी एक कूपन कंपनी देती है.

1500 रुपये का फ्लाइट डिस्काउंट

EaseMyTrip से फ्लाइट बुकिंग करवाने पर 1500 रुपये का डिस्काउंट कूपन दिया जाता है. इस कूपन का इस्तेमाल मोबाइल और ऐप से फ्लाइट बुकिंग के दौरान किया जा सकता है. इस बेनिफिट्स के साथ इतने कम दाम में कंपनी के दूसरे प्लान उपलब्ध नही है. ऐसे में अगर आपको बेनफिट्स का फायदा उठाना है तो आज आपको मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 Ultra से OnePlus 12 तक..अभी गलती से भी न खरीदें ये 5 टॉप क्लास फोन, पैसे हो जाएंगे बर्बाद!

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :