Jio ने ग्राहकों को कुछ राहत देने के लिए तीन नए रिचार्ज प्लांस को पेश कर दिया है।
ये रिचार्ज प्लांस अलग अलग कीमत में डेटा-कॉलिंग और OTT बेनेफिट प्रदान करते हैं।
यहाँ इन प्लांस के बारे में सम्पूर्ण डिटेल्स दी गई हैं, यहाँ इनकी कीमत भी दर्ज है।
हम जानते है कि July 2024 की शुरुआत में सभी निजी टेलिकॉम कंपनियों की ओर से अपने रिचार्ज प्लांस के दाम बढ़ा दिए गए थे, इसे ऐसे भी कह सकते है कि अपने APRU को बढ़ाने के लिए निजी टेलिकॉम कंपनियों की ओर से इस कदम को उठाया गया था। हालांकि, इस खबर के आने के बाद से Jio, Airtel और Vodafone Idea ग्राहकों के लिए रिचार्ज का खर्च बढ़ गया। ऐसे में उनकी जेब पर बड़ा असर होने लगा। इस कदम के बाद लगभग अभी कंपनी नए नए प्लांस को पेश करके अपने ग्राहकों को लुभाने में लगी हुई हैं। ऐसे ही Reliance Jio ने भी अपने ग्राहकों के लिए तीन नए रिचार्ज प्लांस को पेश कर दिया है। आज हम इन Prepaid Jio Recharge Plans के बारे में ही चर्चा करने वाले हैं।
इन Jio Prepaid Recharge Plans में ग्राहकों को Free Calling, Data और OTT Streaming के बेनेफिट मिलते हैं। इतना ही नहीं, यह प्लांस आपको जेब पर ज्यादा असर भी नहीं डालते हैं। हालांकि, आप अपनी जरूरत के हिसाब से इन तीन में से किसी भी प्लान का चुनाव कर सकते है, ये सभी प्लांस अलग अलग वैलिडीटी के साथ आते हैं। आइए इनकी एक एक डीटेल पर नजर डालते हैं।
Jio के नए नवेले रिचार्ज प्लांस की कीमत क्या है?
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Reliance Jio की ओर से कंपनी के Prepaid Users के लिए 329 रुपये, 949 रुपये और 1049 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। इन प्लांस में आपको कुछ बड़े बड़े OTT Platforms का एक्सेस मिलता है। इसमें Disney+ Hotstar, ZEE5, और SonyLIV आदि शामिल हैं। तीनों ही प्लांस की डीटेल इनफार्मेशन आपको नीचे मिल जाने वाली है। हालांकि आप नीचे दी गई टेबल के माध्यम से भी बेनेफिट आदि को समह सकते हैं।
Jio का 329 रुपये का प्लान क्या ऑफर करता है?
आइए जानते है कि आखिर Jio के नए नेवेले 329 रुपये के Prepaid Recharge Plan में आपको क्या मिलता है।
Jio के इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडीटी मिलती है।
प्लान में डेली 1.5GB डेटा का एक्सेस मिलता है।
इसके अलावा प्लान में Unlimited Calling का भी एक्सेस मिलता है। यह कॉलिंग किसी भी नेटवर्क पर फ्री है।
यह प्लान डेली 100 SMS भी ग्राहकों को प्रदान करता है।
OTT स्ट्रीमिंग सुविधा की बात करें तो प्लान में Jio Saavn Pro के साथ JioTV, JioCloud और JioCinema का एक्सेस मिलता है।
Jio के 949 रुपये के रिचार्ज प्लान में क्या मिलता है?
आइए अब जानते है कि आखिर आपको Reliance Jio के इस Prepaid Recharge Plan में कौन से बेनेफिट मिलते हैं।
यह प्लान 84 दिन की वैलिडीटी के लिए आपको काफी कुछ ऑफर करता है।
इस रिचार्ज प्लान में Unlimited Free Calling की सुविधा भी मिलती है।
प्लान में डेली 2GB डेटा का लाभ भी दिया जा रहा है, जो काफी लगता है।
इसके अलावा इस जियो रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 90 दिन के लिए Disney+ Hotstar का एक्सेस भी मिलता है।
प्लान में 5G Welcome Offer भी दिया जा रहा है, इसका मतलब है कि आपको इसमें Unlimited 5G Internet का भी एक्सेस मिलता है।
Jio का 1049 रुपये के प्लान में क्या मिलता है?
अब आखिर में Jio का 1049 रुपये के प्लान की बात करें तो इसमें 84 दिन की वैलिडीटी मिलती है।
प्लान में डेली 2GB डेटा का भी लाभ मिलता है।
इतना ही नहीं, इस रिचार्ज प्लान के साथ ग्राहकों को डेली 100 SMS भी फ्री में मिलते हैं।
यह प्लान आपको OTT बेनेफिट भी देता है, इसमें SonyLIV और ZEE5 का एक्सेस मिलता है।
प्लान के साथ JIoTV Mobile App का भी एक्सेस आपको दिया जा रहा है।
इसके अलावा प्लान में Unlimited 5G Internet का भी लाभ मिलता है।
Jio Plan
Price
Validity
Data
Calling
SMS
OTT Benefits
Additional Benefits
Jio Plan
₹329
28 Days
1.5GB/day
Unlimited Calling
100 SMS/day
JioSaavn Pro, JioTV, JioCloud, JioCinema
–
Jio Plan
₹949
84 Days
2GB/day
Unlimited Calling
–
Disney+ Hotstar
Unlimited 5G Internet
Jio Plan
₹1049
84 Days
2GB/day
Unlimited Calling
100 SMS/day
SonyLIV, ZEE5, JioTV Mobile App
Unlimited 5G Internet
अगर आप इस समय क्योंकि महीने का अंत है, तो कोई प्लान खरीदने चाहते हैं तो आपको इन प्लांस को भी अपनी लिस्ट में रखना चाहिए, आप जियो के इन प्लांस को अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद सकते हैं। अगर आपको कम वैलिडीटी वाला प्लान चाहिए तो आप पहले Jio Plan को खरीद सकते हैं। हालांकि, अगर आपको लगभग 3 महीने की वैलिडीटी चाहिए तो आप बाकी दो प्लांस के बारे में सोच सकते है। इन प्लांस में आपको Free Unlimited Calling के साथ साथ Data और SMS आदि के लाभ के अलावा OTT बेनेफिट भी मिलते हैं।