Jio और Airtel 3 जुलाई से अपने टैरिफ बढ़ाने के लिए तैयार हैं। इसी तरह वोडाफोन आइडिया भी 4 जुलाई से अपने प्लांस की कीमत बढ़ा देगा। प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के प्लांस की कीमतें काफी हद तक ऊपर जाने वाली हैं। जियो के कई प्लांस का टैरिफ 12-27% तक बढ़ने वाला है जबकि एयरटेल ने अपने मोबाइल टैरिफ़्स को 10-21% तक बढ़ाने की घोषण की है। इतना ही नहीं, जियो और एयरटेल दोनों ने सब्स्क्राइबर्स के लिए अपनी अनलिमिटेड 5G सेवाओं का इस्तेमाल करने के लिए एंट्री-बैरियर को भी बढ़ा दिया है, जिसके बाद अब यह सेवा केवल 2GB डेली डेटा और इससे ऊपर वाले प्लांस के साथ ही उपलब्ध होगी। जबकि Vi की कीमतों में 11-24% तक की बढ़ोतरी की जाएगी।
अपने सभी ऑप्शंस को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लीजिए कि क्या आप अपने प्लांस को बदलना चाहते हैं या फिर टेलिकॉम प्रोवाइडर को भी। आज के समय में अपना मौजूदा फोन नंबर खोए बिना अपना मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर बदलना बेहद आसान हो गया है। मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) के नाम से जानी जाने वाली यह प्रक्रिया सुनिश्चित करती है कि आप अपने नंबर को अपने ही पास रखते हुए कैरियर्स के बीच स्विच कर सकते हैं।
फोन नंबर को पोर्ट करना न केवल अपने कॉन्टैक्ट्स को बनाए रखता है, बल्कि यह कई सारे प्लेटफॉर्म्स और सेवाओं पर अपनी जानकारी को अपडेट करने के झंझट से भी बचाता है। साथ ही यह भी ज़ाहिर सी बात है कि इससे आपको अपने कॉन्टैक्ट्स को बार-बार अपना नंबर नहीं देना पड़ता। यह आपको एक ऐसा कैरियर चुनने का लचीलापन देता है जो बेहतर प्लांस, कवरेज या ग्राहक सेवा देता हो। अपना नंबर खोए बिना अपनी SIM को पोर्ट करने की प्रक्रिया बिल्कुल सीधी है जो आपके समय और मेहनत दोनों को बचा सकती है।
यह भी पढ़ें: OnePlus Nord CE4 Lite VS POCO X6: 20,000 रुपये की कीमत में कौन सा फोन रहेगा बेस्ट
नीचे एक स्टेप-बाय-स्टेप गाइड दिया गया है कि आप कैसे अपने किसी भी सिम को एयरटेल में पोर्ट कर सकते हैं। यहाँ ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके बताए गए हैं।
पोर्टिंग प्रक्रिया शुरू करने के लिए 1900 पर “PORT your mobile number” मेसेज के साथ एक SMS भेजें। इससे एक यूनिक पोर्टिंग कोड (UPC) जनरेट होगा।
SMS भेजने पर आपको SMS के जरिए UPC प्राप्त होगा। इस कोड को कहीं लिख कर रख लें क्योंकि आगे के स्टेप्स में इसकी जरूरत पड़ेगी।
अपनी पसंद का रिचार्ज प्लान चुनने के लिए एयरटेल की वेबसाइट या ऐप पर जाएं। आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे अड्रेस, ईमेल और फोन नंबर के साथ फॉर्म भरना होगा।
फॉर्म भरने के बाद अपनी पोर्टिंग रिक्वेस्ट के साथ आगे बढ़ने के लिए ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
पोर्ट रिक्वेस्ट सबमिट होने के बाद आपके पास एक एयरटेल एग्ज़िक्यूटिव की कॉल आएगी जो आपने नए एयरटेल सिम कार्ड की डिलिवरी की पुष्टि करेगा।
जब एयरटेल एग्ज़िक्यूटिव सिम कार्ड की डिलिवरी करेगा तो आप अपने पास पहले प्राप्त हुए UPC कोड के साथ वैलिड आइडेंटिफिकेशन और अड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट्स (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या यूटिलिटी बिल) तैयार रखें।
आपके दस्तावेज़ों और UPC के सफलतापूर्वक वेरिफाई होने के बाद 48 घंटों के अंदर आपका मौजूदा नंबर एयरटेल नेटवर्क पर एक्टिवेट हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24, Realme GT 6 और अन्य, टॉप 5 एआई फोन्स जो आते हैं अड्वान्स फीचर्स के साथ, चेक करें लिस्ट
अगर आप ऑफलाइन तरीके से अपनी सिम को पोर्ट करना चाहते हैं, तो अपने इलाके के नजदीकी एयरटेल स्टोर पर जाएं।
सुनिश्चित करें कि आप अपने साथ अपने वैलिड आइडेंटिटी और अड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या बिजली का बिल साथ लेकर जाएं।
एयरटेल स्टोर में 1900 पर “PORT your phone number” मेसेज के साथ एक SMS भेजकर यूनिक पोर्टिंग कोड (UPC) जनरेट करें।
एयरटेल स्टोर पर अपना ऑल्टरनेटिव मोबाइल नंबर, अड्रेस प्रूफ, UPC कोड और उसी समय प्राप्त हुआ OTP प्रदान करें।
एयरटेल स्टोर एग्ज़िक्यूटिव के निर्देशों के अनुसार जरूरी डॉक्यूमेंट फॉर्मैलिटीज़ को पूरा करें।
फॉर्मैलिटीज़ पूरी होने के बाद आपको पहले रिचार्ज प्लान के लिए भुगतान करना होगा जो एयरटेल में पोर्ट करने के लिए आवश्यक है।
एयरटेल स्टोर में सभी स्टेप्स को पूरा करने के बाद 48 घंटों के अंदर आपकी सिम सफलतापूर्वक पोर्ट हो जाएगी।