Price Hike के बाद Jio के ये Plan बंद, नए 5G ऑप्शन्स के साथ करें रिचार्ज, देखें सभी नए ऑफर

Price Hike के बाद Jio के ये Plan बंद, नए 5G ऑप्शन्स के साथ करें रिचार्ज, देखें सभी नए ऑफर

हम जानते है कि देश की बड़ी बड़ी टेलिकॉम कंपनियों ऐसा भी कह सकते हैं कि टेलिकॉम दिग्गजों की ओर से अपने रिचार्ज प्लांस की कीमत को बढ़ा दिया है। यह कहानी 3 जुलाई से शुरू हुई थी, और अब यह सभी कंपनियों अपने अपने Prepaid और Postpaid Recharge Plans को नई कीमत पर सेल कर रहे हैं। प्राइस हाइक के दौरान हमने देखा है कि कुछ प्लांस को बंद कर दिया गया है, और कुछ के प्राइस बढ़ा दिए गए हैं।

ऐसे में कई यूजर्स के लिए उपलब्ध प्लांस अब उन्हें नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में कौन से रिचार्ज प्लांस के साथ अपने नंबर को रिचार्ज किया जाए, यह एक बड़ा सवाल बन गया है। जहां रिलायंस जियो की ओर से कुछ प्लांस को बंद कर दिया गया है, वहाँ कुछ नए 5G ऑप्शन भी शुरू कर दिए हैं। आज हम आपको इन सभी रिचार्ज प्लांस के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

Reliance Jio ने बंद कर दिए हैं ये रिचार्ज प्लांस

कुछ ने अपने कुछ रिचार्ज प्लांस को बंद कर दिया है, इस लिस्ट में कुछ ऐसे प्लांस भी हैं, जो OTT Subscription के साथ आते हैं। आइए जानते है कि रिलायंस जियो की ओर से कौन से रिचार्ज प्लांस को बंद कर दिया गया है।

3662 रुपये की कीमत वाला प्लान

कंपनी ने इस रिचार्ज प्लान को बंद कर दिया है, यह प्लान 2.5GB डेली डेटा के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और OTT Subscription के साथ मिलता था। इस प्लान में 365 दिन की वैलिडीटी भी मिलती थी। यह प्लान अब कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट में नजर नहीं आ रहा है।

Reliance Jio चा 199 रुपयांचा प्लॅन

3226 रुपये वाला Jio Recharge Plan

Jio की ओर से इस रिचार्ज प्लान को भी बंद कर दिया है। इस रिचार्ज प्लान में भी 365 दिन की वैलिडीटी के साथ Unlimited Calling और 2GB डेली डेटा के अलावा OTT का लाभ मिलता था।

Jio का 3225 रुपये वाला रिचार्ज प्लान

Jio अपने इस प्लान को भी बंद कर चुकी है। इस प्लान में भी 2GB डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और OTT का लाभ 365 दिन के लिए मिलता था।

2999 रुपये का Jio Plan

Jio के इस प्लान में ग्राहकों को 365 दिन की वैलिडीटी के साथ Unlimited Calling 2.5GB डेली डेटा का लाभ मिलता था।

  • इस लिस्ट में इसके अलावा 909 रुपये वाला प्लान भी शामिल है। इसे भी कंपनी ने बंद कर दिया है।
  • इसके अलावा 805 रुपये का प्लान भी बंद हो चुका है। इस लिस्ट में 3178 रुपये की कीमत वाला प्लान भी है।
  • इतना ही नहीं, कंपनी 4498 रुपये के प्लान को भी बंद कर चुकी है, साथ ही 3227 रुपये प्लान को भी बंद किया जा चुका है।

कई अन्य प्लांस भी कंपनी कर चुकी है बंद

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि अन्य कई पोपुलर प्लांस को भी कंपनी की ओर से बंद कर दिया गया है, आइए जानते है कि और कितने प्लांस को कंपनी ने बंद किया है। ऐसा भी कह सकते है कि कंपनी ने इन प्लांस को बंद करके इनकी कीमत कोई बढ़ाकर एक नए प्लान के तौर पर इसे खरीदने के लिए कंपनी की वेबसाईट और MyJio App पर लिस्ट कर दिया है। आइए इन प्लांस के बारे में भी जानते हैं।

Jio का 1559 रुपये वाला प्लान

इस प्लान को इस समय कंपनी की ओर से 1899 रुपये की कीमत में सेल किया जा रहा है। हलंकी इस प्लान में ग्राहकों को Unlimited 5G का लाभ नहीं दिया जा रहा है।

  • 61 रुपये की कीमत वाले डेटा बूस्टर प्लान को अब 69 रुपये की कीमत में सेल किया जा रहा है। अब 61 रुपये के कीमत वाला कोई प्लान कंपनी के पोर्टफोलियो में नहीं है।
  • इसके अलावा 398 और 1198 रुपये के प्लान के अलावा 4498 रुपये वाला प्लान, सब इन सभी प्लांस को भी बंद कर दिया गया है।
    ये सभी रिचार्ज प्लांस JioTV Premium के साथ आते थे, अब इन प्लांस को आप नहीं खरीद सकते हैं।
    331 रुपये के कीमत वाला प्लान, इस प्लान को कंपनी 40GB डेटा और 30 दिन की वैलिडीटी के साथ Disney+ Hotstar के एक्सेस के साथ देती थी।
    इतना ही नहीं, कंपनी के 555, 667 और 2878 रुपये के प्लांस भी लिस्ट में नजर नहीं आ रहे हैं, ये सभी डेटा वाउचर थे।

Jio ने पेश किए नए Unlimited 5G डेटा वाले रिचार्ज प्लान

Jio ने जहां इतने रिचार्ज प्लांस को बंद कर दिया है, वहाँ कंपनी की ओर से कुछ नए रिचार्ज प्लांस को भी पेश किया गया है, हम यहाँ कुछ Unlimited 5G Data booster Plans के बारे में आपको बताने वाले हैं।

51 रुपये की कीमत वाला Jio Data Booster Recharge Plan

हम जानते है कि इस प्लान की कीमत केवल 51 रुपये है। इस रिचार्ज प्लान में आपको Unlimited 5G डेटा मिलता है, हालांकि प्लान में 3GB 4G डेटा भी ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान की वैलिडीटी की बात की जाए तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि यह प्लान आपके Active Plan की वैलिडीटी तक ही काम करने वाला है।

  • आप जानते हैं कि 2GB डेली डेटा वाले प्लांस के साथ ही आपको Unlimited 5G डेटा की पेशकश की जा रही है।
  • अब ऐसे में अगर आपके पास एक 1.5GB डेली डेटा वाला रिचार्ज प्लान है तो आपको Unlimited 5G डेटा नहीं मिलने वाला है।
  • इस स्थिति में आप 51 रुपये के Data Booster Plan के साथ रिचार्ज कर सकते हैं और आपको Unlimited 5G डेटा मिल जाने वाला है।
  • अब जितनी वैलिडीटी आपको इस 1.5GB डेली डेटा प्लान के साथ मिल रही है, उतनी ही वैलिडीटी के लिए प्लान में Unlimited 5G डेटा मिलने वाला है।
Jio Data Booster Recharge Plans

Jio Data Booster Recharge Plans

Plan Price 4G Data Unlimited 5G Data Validity
51 रुपये का डेटा बूस्टर प्लान ₹51 3GB Yes Active Plan की वैलिडीटी
101 रुपये का डेटा बूस्टर प्लान ₹101 6GB Yes Active Plan की वैलिडीटी
151 रुपये का डेटा बूस्टर प्लान ₹151 9GB Yes Active Plan की वैलिडीटी

101 रुपये की कीमत वाला Jio Recharge Plan

101 रुपये के Data Booster Plan में ग्राहकों को Unlimited 5G डेटा के साथ 6GB 4G डेटा की पेशकश भी की जा रही है। इसके अलावा इस प्लान की वैलिडीटी भी आपके Active Plan के जितनी ही है। रिचार्ज करने के लिए यहाँ क्लिक करें!

  • अगर आपके पास एक 1GB या 1.5GB डेटा वाला रिचार्ज प्लान है, जिसकी वैलिडीटी एक महीने है या दो महीने से कम या इसके आसपास है।
  • ऐसे में आप इस प्लान को खरीद सकते हैं। ये प्लान आपको Unlimited 5G डेटा के साथ 4G डेटा भी प्रदान करता है।

151 रुपये वाला Data add-on recharge plan क्या ऑफर करता है?

  • इस रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को Unlimited 5G डेटा के साथ ही 9GB 4G डेटा भी मिलता है। इस प्लान की वैलिडीटी भी आपके Active Plan के जितनी ही है।
  • इस प्लान को आप उस स्थिति में इस्तेमाल कर सकते हैं जब आपके पास एक 1.5GB डेटा वाला प्लान हो और 2 महीने से ज्यादा और 3 महीने से कम वैलिडीटी के साथ आता हो।
  • अगर आपके पास ऐसा प्लान है तो आप Jio के 151 रुपये के डेटा बूस्टर प्लान को खरीद सकते हैं।
अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo