Jio अपने ग्राहकों को किफायती दाम में रिचार्ज प्लान देने के लिए जाना जाता है। कंपनी अपने ग्राहकों को आए दिन किसी न किसी नए ऑफर के साथ तोहफे देती रहती है, ऐसा ही कुछ कंपनी ने नए साल के मौके पर भी किया था। असल में इस दौरान कंपनी ने अपने एक 200 दिन की वैलिडीटी वाले प्लान को पेश किया था, जो लिमिटेड समय के लिए ही पेश किया गया था, इस प्लान की आखिरी डेट 11 जनवरी थी। यानि 11 जनवरी को कायदे से यह प्लान बंद हो जाना चाहिए था, हालांकि, जिन भी ग्राहकों ने इस प्लान को खरीदा था, वह इसके लाभ 200 दिन के लिए ले सकते थे।
Jio Plans के रिचार्ज के लिए क्लिक करें!
अब खबर आ रही है कि इस प्लान की आखिरी डेट को रिलायंस जियो की ओर से आगे बढ़ा दिया गया है, अब यह प्लान 11 जनवरी को बंद न होकर आपको 31 जनवरी तक मिलता रहने वाला है। इसका मतलब है कि आपको 200 दिन की वैलिडीटी वाले इस प्लान को अब लंबे समय के लिए लेने का मौका कंपनी एक बार फिर से डे रही है। 31 जनवरी के बाद क्या होने वाला है, इसकी जानकारी नहीं है लेकिन यह प्लान अब ग्राहकों के लिए 31 जनवरी तक उपलब्ध है। इस प्लान में ग्राहकों को Unlimited Calling और Unlimited 5G डेटा के अलावा अन्य बहुत से बेनेफिट मिलते हैं, जिनके बारे में हम आगे विस्तार से चर्चा करने वाले हैं।
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि नए साल के मौके पर यानि 2025 की शुरुआती में ही रिलायंस जियो ने अपने 2025 रुपये के प्लान को लॉन्च किया था। यह प्लान कंपनी का 200 दिन की वैलिडीटी के साथ आने वाला रिचार्ज है। इस प्लान में ग्राहकों को देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है, इसके अलावा प्लान में आपको Unlimited 5G डेटा भी ऑफर किया जा रहा है। यह प्लान आपको 2.5GB 4G डेटा भी ऑफर करता है। इसका मतलब है कि Unlimited 5G डेटा के अलावा इस प्लान में आपको 500GB 4G डेटा का लाभ भी मिलता है। जियो के इस प्लान में ग्राहकों को 100 SMS भी डेली ऑफर किए जाते हैं।
इतने पर ही इस प्लान के बेनेफिट खत्म नहीं होते हैं, जियो के इस नए साल के लिए खासतौर पर पेश किए गए रिचार्ज प्लान में JioTV, JioCinema और Jio Cloud का एक्सेस मिलता है। इसका मतलब है कि यह प्लान आपको बहुत कुछ कम दाम में ऑफर करने के लिए जाना जाता है। इस प्लान में आपका डेली खर्च 10 रुपये के आसपास का है। इस खर्च पर आपको डेली Unlimited Calling, 2.5GB 4G डेटा के अलावा Unlimited 5G डेटा और Jio Apps का एक्सेस भी मिलता है।
अभी तक के लिए यह प्लान 11 जनवरी तक एक लिमिटेड समय के लिए ही खरीदने को उपलब्ध था लेकिन अब आप इस 2025 रुपये की कीमत वाले प्लान को 200 दिन की वैलिडीटी और 100 SMS डेली के साथ साथ Unlimited 5G डेटा के साथ अब 31 जनवरी तक खरीद सकते हैं। इसका मतलब है कि इस प्लान की लास्ट डेट को अब आगे बढ़ा दिया गया है।
अगर इस प्लान के बेनेफिट गिने जाएँ तो यह खत्म ही नहीं होते हैं। असल में आपको 2150 रुपये के आसपास के वाउचर इस प्लान के साथ मिलते हैं। इस प्लान में आपको 500 रुपये का Ajio Coupon दिया जा रहा है, इसके अलावा आपको Ease My Trip पर 1500 रुपये का कूपन मिल रहा है। इसके अलावा आपको 150 रुपये के आसपास का कूपन Swiggy की ओर से भी दिया जा रहा है। इन बेनेफिट के बाद आप समह सकते हैं कि यह प्लान आपको इतने बेनेफिट के साथ कुल कितने पैसे में मिलता है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Series: लॉन्च से पहले ही जान लें ये 5 बड़े अपडेट, खरीदारी में मिल जाएगी मदद