Jio का बड़ा धमाका Cricket Lovers के लिए पेश किए धमाका प्लान, फ्री में एक साल के लिए Disney+ Hotstar का Subscription | Tech News
Jio ने नए Prepaid Plans को लॉन्च कर दिया है।
अगर आप Cricket Lover हैं तो आपके लिए Jio नए प्लांस लेकर आया है।
Jio ने कुछ नए Prepaid Plans को लॉन्च कर दिया है, इनकी कीमत 328 रुपये से शुरू होती है।
Reliance Jio की ओर से कुछ नए Prepaid Plans को Cricket Lovers के लिए लॉन्च कर दिया है। यह प्लांस World Cup 2023 के आसपास लॉन्च किए गए हैं, जो जाहीर है कि इन्हें इसी मकसद के लिए लॉन्च किया गया है।
ये नए प्लांस आपको मंथली, कॉर्टर्ली और ऐन्यूअल प्रीपेड प्लांस के तौर पर पेश किया गया है।
Cricket Lovers के लिए Disney+ Hotstar का Access FREE
इन जियो प्रीपेड प्लांस के साथ डेटा के अलावा Unlimited Voice Calls भी मिलते हैं। इसके अलावा ग्राहकों को इन प्लांस के साथ Disney+ Hotstar का Subscription FREE में दिया जा रहा है। यहाँ आपको बता देते हैं कि यह प्लांस 328 रुपये, 388 रुपये और 598 रुपये के अलावा 758 रुपये के साथ 808 रुपये और 3178 रुपये की कीमत में लॉन्च किए गए हैं।
हालांकि इसके अलावा कंपनी ने एक डेटा बूस्टर भी लॉन्च किया है, इसकी कीमत 331 रुपये है। आइए जानते है कि आखिर इन प्लांस में क्या क्या मिलता है।
Jio के मंथली प्लांस में क्या मिलता है?
अगर हम 328 रुपये के अलावा 598 रुपये के प्लान की चर्चा करें तो इन प्लांस में 1.5GB और 2GB डेटा दिया जता है। इसके अलावा प्लांस के साथ 28 दिन की वैलिडीटी भी मिलती है।
इसके अलावा इन प्लांस के साथ क्रमश 3 महीने और एक साल के लिए Disney+ Hotstar का एक्सेस मिलता है। इसके अलावा Jio के 388 रुपये के प्लान में भी डेली 2GB डेटा के साथ 28 दिन की वैलिडीटी और Disney+ Hotstar का एक्सेस मिलता है।
Jio के 758 और 808 रुपये वाले प्लांस में क्या मिलता है?
अगर हम 758 रुपये के प्लसन की चर्चा करें तो इस प्लान में ग्राहकों को 1.5GB डेटा मिलता है, यह डेटा ग्राहकों को 84 दिन की वैलिडीटी के लिए मिलता है।
हालांकि 808 रुपये के प्लांस में ग्राहकों को 2GB डेली डेटा दिया जाता है, यह भी ग्राहकों को 84 दिन के लिए मिलता है। दोनों ही प्लांस के साथ 3 महीने के लिए Disney+ Hotstar का एक्सेस फ्री में मिलता है।
Jio के एक साल वाले प्लान में क्या मिलता है?
अब अगर हम Jio के सबसे बड़े यानि 3178 रुपये की कीमत वाले प्लान की चर्चा करें तो इस प्लान में 2GB डेली डेटा पूरे एक साल के लिए मिलता है। इस प्लान में एक साल के लिए ही Disney+ Hotstar का एक्सेस मिलता है।
हालांकि अगर 331 रुपये वाले प्लान की चर्चा की जाए तो बताते चलें कि यह एक डेटा बूस्टर प्लान है। इस प्लान में ग्राहकों को 30 दिनों के लिए 40GB डेटा दिया जाता है।
यह भी पढ़ें: Google Pixel 8 vs Galaxy S23: दो धुआंधार Premium Phones के बीच घमासान युद्ध! देखें कौन जीतेगा | Tech News
इसके अलावा इस प्लान के साथ 3 महीने के लिए Disney+ Hotstar का एक्सेस मिलता है। सभी प्लांस के साथ Jio Apps का एक्सेस भी फ्री में मिलता है।
Disney+ Hotstar को कैसे Activate करें?
- इसके लिए आपको इनमें से किसी एक प्लान को खरीदना होगा।
- इसके बाद आपको अपने फोन में Disney+ Hotstar एप को डाउनलोड और इंस्टॉल करके अपने Jio Number से इस प्लान में साइन इन करना होगा।
- अब आप जैसे ही ऐसा करते हैं तो प्लान के साथ Disney+ Hotstar के फ्री में मिलने के कारण यह साइन इन करते ही चलना शुरू हो जाने वाला है।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile