HIGHLIGHTS
जियो कारीब 406 शहरों में पर चुका है Jio True 5G एयरटेल 500 के आसपास शहरों में ऑफर कर रहा है अपनी 5G सेवा देखें कौन-से राज्यों और शहरों में उपलब्ध हुई सेवा भारत में 5G सर्विस को लॉन्च हुए छह महीने के करीब हो गए हैं। 1 अक्टूबर, 2022 को इंडिया मोबाइल काँग्रेस के दौरान प्राइम मिनिस्टर Narendra Modi ने नेटवर्क कनेक्टिविटी को पेश किया था। जहां भारत सभी बड़े नेटवर्क प्रोवाइडर के जरिए 5G लाने की तैयारी कर रहा है वहीं अभी केवल Bharti Airtel और Reliance Jio ही दो टेलीकॉम ऑपरेटर हैं जो देश में 5G नेटवर्क ऑफर करता है।
दोनों कंपनियां 5G नेटवर्क पेश कर रही हैं और 2023 के आखिर तक सभी बड़े शहरों में तक नेटवर्क को पहुंचाएंगी। पिछले 6 महीनों में जईयों और एयरटेल करीब 500 शहरों तक 5G नेटवर्क और फ्री 5G सर्विस पेश कर रहे हैं।
इसे भी देखें: Amazon Offer: Samsung Galaxy S23 सीरीज के किसी भी मॉडल को खरीदें मोटे डिस्काउंट के साथ
Jio 5G इन शहरों में है उपलब्ध
जियो ने Jio True 5G को 406 शहरों में पेश कर दिया है जिसमें 32 राज्य और यूनियन टेरिटरी शामिल हैं।
आंध्र प्रदेश: चित्तूर, एलुरु, गुंटूर, कडप्पा, काकीनाडा, कुरनूल, नरसरावपेट, नेल्लोर, ओंगोल, राजामहेंद्रवरम, श्रीकाकुलम, तिरुमाला, तिरुपति, विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम, विजयनगरम, हिंदूपुर, मदनपल्ले, प्रोद्दातुर, अनंतपुरम, भीमावरम, चिराला, गुंतकल, नंद्याल, तेनाली, अनाकापल्ली, मछलीपट्टनम, तदीपत्री, अमलापुरम, धर्मवरम, कावली, तनुकु, तुनी, विनुकोंडा, अदोनी, बडवेल, चिलकालुरिपेट, गुडिवाड़ा, कादिरी, नरसापुर, रायचोटी, श्रीकालहस्ती, ताडेपल्लीगुडेम। अरुणाचल प्रदेश: ईटानगर असम: गुवाहाटी, नागांव, सिलचर, जोरहाट, डिब्रूगढ़, तेजापुर, बोंगईगांव, उत्तरी लखीमपुर, शिवसागर, तिनसुकिया। बिहार: मुजफ्फरपुर, पटना, गया, कटिहार, भागलपुर, आरा, बेगूसराय, बिहारशरीफ, दरभंगा, पूर्णिया। चंडीगढ़ छत्तीसगढ़ : भिलाई, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, रायपुर, राजनांदगांव, रायगढ़, अंबिकापुर, धमतरी, जगदलपुर, भाटापारा। गोवा: पणजी, मोरमुगाओ, मडगांव दमन और दीव दिल्ली गुजरात: अहमदाबाद, अहवा, अमरेली, आनंद, भरूच, भावनगर, भुज, बोटाद, छोटा उदयपुर, दाहोद, गोधरा, हिम्मतनगर, जामनगर, जूनागढ़, कलोल, खंबलिया, लूनावाड़ा, मेहसाणा, मोडोसा, मोरबी, नडियाद, नवसारी, पालनपुर, पाटन , पोरबंदर, राजकोट, राजपीपला, सूरत, वडोदरा, वलसाड, वेरावल, व्यारा, वाधवान, अंकलेश्वर, सावरकुंडला, गांधीधाम, वापी। जम्मू कश्मीर: जम्मू, कश्मीर, अनंतनाग, बारामूला, कठुआ, कटरा, सोपोर, राजौरी। झारखंड: धनबाद, जमशेदपुर, रांची, हजारीबाग, देवघर, बोकारो स्टील सिटी, कतरास, दुमका। हरियाणा: अंबाला, बहादुरगढ़, फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार, करनाल, पंचकुला, पानीपत, रोहतक, सिरसा, सोनीपत, यमुनानगर, थानेसर, भिवानी, जींद, कैथल, रेवाड़ी, फतेहाबाद, गोहाना, हांसी, नारनौल, हरियाणा में पलवल और बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर, नादौन, शिमला, बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़, धर्मशाला, कांगड़ा, पांवटा साहिब। हिमाचल प्रदेश: बिलासपुर, हमीरपुर, नादौन, शिमला, बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़, धर्मशाला, कांगड़ा, पांवटा साहिब। कर्नाटक: बागलकोट, बेलगाम, बेल्लारी, बेंगलुरु, बीदर, बीजापुर, चिक्कमगलुरु, दावणगेरे, गडग-बेतागेरी, हासन, होसपेट, हुबली-धारवाड़, कालाबुरागी, मांड्या, मैंगलोर, मणिपाल, मैसूरु, शिवमोग्गा, तुमकुरु, उडुपी, चित्रदुर्ग, रायचूर, कोलार, भद्रावती, रामनगर, डोड्डाबल्लापुरा, चिंतामणि, हावेरी, कारवार, रानीबेन्नूर, रॉबर्टसनपेट। केरल: अलाप्पुझा, चेरथला, गुरुवयूर मंदिर, कन्नूर, कोच्चि, कोल्लम, कोट्टायम, कोझिकोड, मलप्पुरम, पलक्कड़, त्रिशूर, त्रिवेंद्रम, चंगनास्सेरी, मुवत्तुपुझा, कोडुंगल्लूर, अत्तिंगल, कान्हांगड, नेदुमंगड, तलिपरम्बा, थलास्सेरी, थिरुवल्ला। मध्य प्रदेश: भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, श्री महाकाल महालोक, उज्जैन, छिंदवाड़ा, रतलाम, रीवा, सागर, सतना, कटनी मुरवारा, बैतूल, देवास, विदिशा। महाराष्ट्र: अहमदनगर, अमरावती, औरंगाबाद, कोल्हापुर, मुंबई, नागपुर, नांदेड़-वाघाला, नासिक, पुणे, सांगली, सोलापुर, अकोला, परभणी, जलगांव, लातूर, चंद्रपुर, इचलकरंजी, बीड, चाकन, धुले, जालना, मालेगांव, सतारा , भंडारा, वर्धा। मणिपुर: इंफाल, थौबल। मेघालय: शिलांग और तुरा। मिजोरम: आइजोल, लुंगलेई। नागालैंड: कोहमा, दीमापुर। ओडिशा: बालासोर, बारीपदा, भद्रक, भुवनेश्वर, ब्रह्मपुर, कटक, झारसुगुड़ा, पुरी, राउरकेला, संबलपुर, तालचेर, बलांगीर, नाल्को, भवानीपटना, जटानी, खोरधा, सुंदरगढ़, ब्यासनगर, रायगड़ा। पुदुचेरी पंजाब: अमृतसर, डेराबस्सी, खरड़, लुधियाना, मोहाली, जीरकपुर, बठिंडा, खन्ना, मंडी गोबिंदगढ़, जालंधर, फगवाड़ा, पठानकोट, होशियारपुर। राजस्थान: बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, नाथद्वारा, उदयपुर, भीलवाड़ा, श्री गंगानगर, सीकर, अलवर, अजमेर, टोंक। तमिलनाडु: चेन्नई, कोयम्बटूर, धर्मपुरी, इरोड, होसुर, मदुरै, सलेम, थूथुकुडी, तिरुचिरापल्ली, तिरुपुर, वेल्लोर, कुड्डालोर, डिंडीगुल, कांचीपुरम, करूर कुंभकोणम, नागरकोइल, तंजावुर, तिरुवन्नामलाई, तिरुनेलवेली, पोलाची, कोविलपट्टी, अंबुर, चिदंबरम , नमक्कल, पुदुक्कोट्टई, रामनाथपुरम, शिवकाशी, तिरुचेंगोडे, विलुप्पुरम, कराईकुडी, कृष्णागिरी, रानीपेट, थेनी अल्लीनगरम, उधगमंडलम, वनीयंबादी। तेलंगाना: हैदराबाद, करीमनगर, खम्मम, नलगोंडा, निजामाबाद, वारंगल, मनचेरियल, आदिलाबाद, रामागुंडम, महबूबनगर, सिद्दीपेट, संगारेड्डी, जगतियाल, कोठागुडेम, कोडाद, तंदूर, जहीराबाद, निर्मल, सूर्यापेट। त्रिपुरा: अगरतला, कुमारघाट। उत्तराखंड: देहरादून, हल्द्वानी-काठगोदाम, ऋषिकेश, रुद्रपुर, रुड़की, मसूरी, काशीपुर, रामनगर। उत्तर प्रदेश: आगरा, अलीगढ़, बरेली, गाजियाबाद, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, नोएडा, प्रयागराज, सहारनपुर, वाराणसी, गोरखपुर, मथुरा, मुजफ्फरनगर, फिरोजाबाद, फैजाबाद, बाराबंकी, रामपुर। पश्चिम बंगाल: आसनसोल, दुर्गापुर, कोलकाता, सिलीगुड़ी, बर्धमान, बेरहामपुर, इंग्लिश बाजार, हाबरा, खड़गपुर, बांकुरा। इसे भी देखें: इस साल के आखिर में लॉन्च होगा Nothing Phone (2), कंपनी के CEO ने दिया संकेत
Jio 5G के 5G प्लांस Jio ने अभी कोई डेडिकेटेड 5G प्लांस पेश नहीं किए हैं। 5G को अनुभव करने के लिए यूजर्स को जियो 5G वेलकम ऑफर का इंतजार करना होगा। 5G एरिया में रह रहे लोगों के लिए ऑफर को रोल आउट किया जाएगा। और यूजर्स के पास इसके लिए 5G स्मार्टफोन और 239 रुपये का एक्टिव मोबाइल रिचार्ज या उससे अधिक का रिचार्ज होना चाहिए।
Airtel का 5G इन शहरों में है उपलब्ध
एयरटेल अपनी Airtel 5G Plus को रोलआउट कर रहा है और 500 से ऊपर शहरों में 5 जी सेवा को शुरू कर चुका है।
आंध्र प्रदेश: कडप्पा, ओंगोल, एलुरु, विजयनगरम, नेल्लोर, अनंतपुर, विजाग, विजयवाड़ा, राजमुंदरी, काकीनाडा, गुंटूर, कुरनूल, तिरुपति, अनाकापेल, ताडेपल्लीगुडेम, अडोनी, चिलकालुरिपेटा, कादिरी, अचितापुरम, गडवाल, कंडुकुर, पुलिवेंदुला, तदीपत्री। असम: जोरहाट, तेजपुर, गुवाहाटी, सिलचर, डिब्रूगढ़, तिनसुकिया, बोंगईगांव, होवली, बदरपुर, बोकाखाट, बारपेटा रोड, बिश्वनाथ चरियाली, गोलाघाट, दीफू। बिहार: फतवा, अररिया, जहानाबाद, फोर्ब्सगंज, मोतिहारी, सीवान, सहरसा, मधेपुरा, लखीसराय, सुल्तानगंज, जमुई, गया, खगड़िया, बेतिया, पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, बोधगया, बेगूसराय, कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, गोपालगंज, बाढ़, बिहारशरीफ, बिहटा, नवादा और सोनपुर, हाजीपुर, आरा, सासाराम, दरभंगा, छपरा, मधुबनी, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, औरंगाबाद, बक्सर, दाउदनगर, डुमरा, डेहरी, जयनगर, मुंगेर, मानसी, सुपौल, हथुआ। छत्तीसगढ़: बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग-भिलाई, कोरबा, रायगढ़, राजनांदगांव चंडीगढ़ ट्राई-सिटी: चंडीगढ़, मोहाली, पंचकुला। दिल्ली गुजरात: नवसारी, मोरबी, सुरेंद्रना, जूनागढ़, वापी, दहेज, भरूच, आनंद, भावनगर, अंकलेश्वर, जामनगर, नडियाद, कडोदरा, मेहसाणा, कलोल, भुज, गांधीधाम, मुंद्रा, पालनपुर, अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, वडोदरा, राजकोट, बोपाल , सिलवासा, वलसाड, कड़ी, बोटाद, चंगोदर, छत्रल, गोंडल, वेरावल, सोलसुम्बा, नवगाम, ढोलका, इदर, सूरत, पिपोदरा, सरिगम, सिहोर। हरियाणा: गुरुग्राम, पानीपत, फरीदाबाद, हिसार, रोहतक, अंबाला, सोनीपत, करनाल, यमुनानगर, बहादुरगढ़, पंचकुला, कुरुक्षेत्र, सिरसा, साहा। हिमाचल प्रदेश: मनाली, सोलन, कांगड़ा, कुल्लू, पालमपुर, नालागढ़, शिमला, धर्मशाला, मंडी, बद्दी, ऊना, चंबा, पांवटा साहिब, बरोटीवाला। झारखंड : देवघर, आदित्यपुर, धनबाद, बोकारो स्टील सिटी, रामगढ़ छावनी, खूंटी, हजारीबाग, रांची, जमशेदपुर, चाईबासा, गढ़वा, गिरिडीह, सिमडेगा, दुमका, मेदिनीनगर (डाल्टनगंज)। जम्मू-कश्मीर: जम्मू, श्रीनगर, सांबा, कठुआ, उधमपुर, अखनूर, कुपवाड़ा, अनंतनाग, कटरा, बारामुला, राजौरी, लखनपुर, खौर, सोपोर, त्राल, हंदवाड़ा, पंच, किश्तवाड़, शुपियां, पुराना दरूढ़, भद्रवाह। केरल: पोन्नानी, कलामस्सेरी, तिरुरंगदी, वेंगारा, थ्रिप्पुनिथुरा, तिरूर, कोल्लम, एडथला, मुवत्तुपुझा, पलक्कड़, चेरुवन्नूर, वाझक्कल, कायमकुलम, कोच्चि, त्रिवेंद्रम, कोझिकोड, त्रिशूर, अलाप्पुझा, मलप्पुरम, मंजेरी, गुरुवयूर, कन्नमंगलम, मूननियूर, चूर्णिककारा , माराडु, परावुर, पिरयिरी, कूटिलंगडी, कोट्टायम, पल्लीपुरम, अब्दु रहिमन नगर, पुजक्कट्टीरी, चावक्कड़, चेरनल्लूर, कोडुंगल्लुर, मलयिंकीझु, नेदुवा, पेरुम्बिकाड, पोनमुंडम, पुक्कोट्टूर, तनूर, वलप्पाड, नेय्यात्तिनकारा, थेन्नाला, अट्टिंगल, चेलाम्बरा, एलूर, फेरोक , इरिंजलकुडा, कडुंगलूर, काराकुलम, कोडूर, कोमलपुरम, कुरुवत्तूर, ओलवन्ना, ओथुकुंगल, परुदुर, पट्टाम्बी, पुलपट्टा, पुरथुर, वेलियानकोड। कर्नाटक: मैंगलोर, मैसूर, बेंगलुरु, गुलबर्गा, हासन, रायचूर। मध्य प्रदेश: देवास, जबलपुर, सागर, छतरपुर, महू, पीथमपुर, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा, सतना, गुना, शिवपुरी, विदिशा, कटनी, मंदसौर, रतलाम, सिंगरौली, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, मुरैना, नीमच, भोपाल, इटारसी। महाराष्ट्र: धुले, नाशिक, अचलपुर, उदगीर, यवतमाल सिटी, सिन्नर, भंडारा सिटी, औरंगाबाद खामगाँव, जलगाँव, परभणी, ठाणे, बुलढाणा, मुंबई, पुणे, नागपुर, सोलापुर, अहमदनगर, अमरावती सिटी, सांगली, कोल्हापुर, जालना, नंदे वाघला, मालेगाँव, सतारा, वर्धा, वडगाँव कोल्हाटी, भागुर, जयसिंगपुर, कराड, बदलापुर, दौंड, जुन्नार, सनसवाड़ी, अक्लुज, अलीबाग, बोईसर, हिंगोली, शहापुर, शिरूर, बोरी, मुर्तिजापुर, उस्मानाबाद, वसई, चंद्रपुर, दरियापुर बनोसा , इगतपुरी, मांजलेगांव, नंदुरा, वैजापुर। उत्तर पूर्व: चुराचंदपुर, कोहिमा, ईटानगर, आइजोल, गंगटोक, शिलांग, इंफाल, अगरतला, दीमापुर, नाहरलागुन, बेलोनिया, विशालगढ़, लुंगलेई, पासीघाट, सेकमई बाजार। ओडिशा: केंद्रपाड़ा, जाजपुर रोड, बोलांगीर, तलचर, भुवनेश्वर, कटक, राउरकेला, पुरी, अनुगुल, संबलपुर, बालासोर, बेरहामपुर, भवानीपटना, ढेंकनाल, झारसुगुड़ा, पारादीप और बरगढ़ टाउन, भद्रक, बारीपदा, खुर्दा, मल्कानगिरी, भंजनगर, जाजपुर टाउन, नुआपाड़ा, जगतसिंहपुर, जयपुर, नवरंगपुर, पटमुंडई, सोनपुर। पंजाब: लुधियाना, डेराबस्सी, खरार, जीरकपुर, जालंधर, अमृतसर। राजस्थान: भिवाड़ी, पाली, गंगानगर, सीकर, जयपुर, उदयपुर, कोटा, अलवर, अजमेर, बीकानेर, भीलवाड़ा, जोधपुर, नीमराना, दौसा, विजयनगर तमिलनाडु: वेल्लोर, सलेम, तिरुप्पुर, तिरुनेलवेली, चेन्नई, कोयंबटूर, होसुर, मदुरै, त्रिची, इरोड, पुडुचेरी, थूथुक्कुडी, कुड्डालोर, नागरकोइल, डिंडीगुल, तंजावुर, कांचीपुरम, करूर, तिरुवल्लूर, पल्लादम, सुलूर। तेलंगाना: निजामाबाद, खम्मम, रामागुंडम, हैदराबाद, वारंगल, करीमनगर, संगारेड्डी, येलांडु, कामारेड्डी, पेद्दापल्ले, मेडचल, विकाराबाद। उत्तर प्रदेश: झांसी, अयोध्या, शाहजहांपुर, रायबरेली, बाराबंकी, चंदौली, बांदा, हरदोई, महराजगंज, कुशीनगर, जौनपुर, बलरामपुर, मऊ, गोंडा, बरेली, अलीगढ़, आगरा, मेरठ, कानपुर, गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, फतेहपुर, बस्ती, जालौन, बहराइच, चित्रकूट। उत्तराखंड: देहरादून और हरिद्वार। पश्चिम बंगाल: सिलीगुड़ी, बेरहामपुर, पुराना मालदा, रायगंज, दुर्गापुर, बालुरघाट, अलीपुरद्वार, दिनहाटा, आसनसोल, बर्द्धमान, कोच बिहार, मेदिनीपुर, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, इस्लामपुर, खड़गपुर, कोलकाता, हल्दिया, रानाघाट, कोंटाई, कृष्णानगर, पुरुलिया, बनगांव, बांकुरा, रानीगंज, कोलाघाट, बोलपुर, पंसकुरा, तमलुक, दफरपुर, बगनान, बारा सुजापुर, कालिकापुर बारासात। Airtel 5G plans Airtel इनविटेशन बेस पर कोई 5G सेवा ऑफर नहीं कर रहा है। Airtel 5G Plus का उपयोग करने के लिए यूजर्स के पास 5G फोन होना चाहिए और उसे 5G नेटवर्क कवरेज एरिया में होना चाहिए। इसके अलावा, कंपनी अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर कर रही है जिसमें कोई डेली लिमिट शामिल नहीं है। यूजर्स 249 रुपये वाले रिचार्ज प्लान या उससे अधिक के प्लान पर इसका लाभ उठा सकते हैं।
इसे भी देखें: OnePlus Nord CE 3 Lite vs iQOO Neo 7 vs Xiaomi Redmi Note 12 Pro Plus: देखें अंतर
Latest Article कार-बस में नहीं चकराएगा सर..ना ही आएगी उल्टी, बस फोन में ऑन कर दें ये सेटिंग, मोशन सिकनेस बाय-बाय! मुकेश अंबानी-सुनीत मित्तल के लिए बुरी खबर? Musk देंगे बिना SIM-नेटवर्क के कॉल करने की सुविधा, जानें Jio/जियो का जादू: 1234 वाले प्लान में 336 दिन की वैलिडिटी, बेनेफिट देखकर BSNL ने भी पीट लिया माथा
comedy drama web series
भूल जाएँगे Panchayat का “देख रहे हो बिनोद” वाला डायलॉग, जब आज ही OTT पर देख डालेंगे ये हंसी का पटाखा वेब सीरीज OTT Today: पसंद आई थी आयुष्मान खुराना की अंधाधुन? दिल जीत लेगी सोनाक्षी की डबल मर्डर मिस्ट्री वाली मूवी
Vivo Y300 5G vs Lava Agni 3 5G
नए नवेले Vivo Y300 5G का दो डिस्प्ले वाले Lava Agni 3 5G के साथ घमासान, आपके लिए कौन बेस्ट? WhatsApp इस्तेमाल करते ही खत्म हो जाता है डेटा? आज ही बदल दें ये 3 सेटिंग, दिनभर चलेगा मोबाइल
crime thriller web series to watch on ott this weekend
जामताड़ा के OTP वाले क्राइम ने कर दिया था सन्न तो ये 5 OTT Web Series भी जीत लेंगी दिल, पहली फुरसत में देख डालिए
Whatsapp-voice-messages-transcripts-feature-launched.png
WhatsApp लाया कमाल का फीचर, अब नहीं रहेगी ये वाली दिक्कत, यूजर्स बोले क्यों कराया इतना इंतज़ार IND vs AUS Test Live Streaming: JioCinema नहीं, इस ऐप पर आएगा मैच, इतने बजे से शुरू होगी लाइव स्ट्रीमिंग