क्रिकेट लवर्स की तो निकाल पड़ी! सबसे सस्ते प्लांस में फ्री JioHotstar, पहला वाला प्लान देखकर तो खुशी से झूम उठे यूजर्स

Updated on 25-Mar-2025
HIGHLIGHTS

क्रिकेट लवर्स अब ज्यादा पैसे खर्च किए बिना JioHotstar पर IPL 2025 देखने का आनंद ले सकते हैं।

Jio, Airtel और Vodafone Idea (Vi) ने 250 रुपए के अंदर ऐसे बजट-फ्रेंडली प्रीपेड प्लांस पेश किए हैं।

इनके साथ यूजर्स के लिए मोबाइल डिवाइसेज और स्मार्ट टीवी पर लाइव मैच स्ट्रीम करना भी आसान हो जाता है।

क्रिकेट लवर्स अब ज्यादा पैसे खर्च किए बिना JioHotstar पर IPL 2025 देखने का आनंद ले सकते हैं। Jio, Airtel और Vodafone Idea (Vi) ने 250 रुपए के अंदर ऐसे बजट-फ्रेंडली प्रीपेड प्लांस पेश किए हैं जिनमें JioHotstar सब्स्क्रिप्शन शामिल है। ये प्लांस डेटा बेनेफिट्स भी ऑफर करते हैं, जिससे यूजर्स के लिए मोबाइल डिवाइसेज और स्मार्ट टीवी पर लाइव मैच स्ट्रीम करना भी आसान हो जाता है। अगर आप IPL 18 लाइव देखने के लिए बेस्ट प्रीपेड पैक की तलाश कर रहे हैं, तो आइए आपको ऐसे ही कुछ प्लांस के बारे में बताते हैं।

Jio के JioHotstar सब्स्क्रिप्शन प्लांस

जियो ने दो प्रीपेड डेटा पैक्स पेश किए हैं जो जियोहॉटस्टार सब्स्क्रिप्शन के साथ आते हैं:

100 रुपए वाला डेटा पैक: यह प्लान 90 दिनों की वैलीडिटी के साथ 5GB हाई-स्पीड डेटा ऑफर करता है। इसमें मोबाइल और टीवी दोनों पर चलने वाला जियोहॉटस्टार सब्स्क्रिप्शन भी शामिल है। हालांकि, इस पैक में कॉलिंग या SMS बेनेफिट्स शामिल नहीं हैं, और जियोहॉटस्टार एक्सेस को जारी रखने के लिए यूजर्स को प्लान खत्म होने के 48 घंटों के अंदर अपने बेस प्लान को रीन्यू करना होगा।

195 रुपए वाला क्रिकेट डेटा पैक: यह पैक 90 दिनों की वैलीडिटी के साथ 15GB हाई-स्पीड डेटा ऑफर करता है। यह जियोहॉटस्टार मोबाइल सब्स्क्रिप्शन के साथ आता है, जो इसे बिना बाधा के IPL स्ट्रीमिंग के लिए परफेक्ट बनाता है। हालांकि 100 रुपए वाले प्लान की तरह यहां भी कॉलिंग या एसएमएस लाभ नहीं मिलते।

यह भी पढ़ें: Blinkit-Zepto के बाद Swiggy Instamart ने भी लॉन्च कर दी ताबड़तोड़ सर्विस, 10 मिनट के अंदर होगी स्मार्टफोन डिलीवरी

Airtel के JioHotstar सब्स्क्रिप्शन प्लांस

एयरटेल के पास भी बजट-फ्रेंडली प्रीपेड पैक्स हैं जो जियोहॉटस्टार एक्सेस के साथ आते हैं:

100 रुपए वाला डेटा पैक: यह प्लान 30 दिनों के लिए जियोहॉटस्टार मोबाइल सब्स्क्रिप्शन के साथ 5GB एक्स्ट्रा डेटा ऑफर करता है। यह प्लान उन लोगों के लिए अच्छा है जो अपने मोबाइल फोन्स या टैबलेट्स पर IPL मैच देखना चाहते हैं।

195 रुपए वाला डेटा पैक: यह प्लान 90 दिनों के जियोहॉटस्टार मोबाइल सब्स्क्रिप्शन और 15GB डेटा के साथ उन ग्राहकों के लिए अच्छा है जिन्हें लगातार स्ट्रीमिंग के लिए ज्यादा डेटा की जरूरत पड़ती है।

Vi के JioHotstar सब्स्क्रिप्शन प्लांस

वोडाफोन आइडिया यूजर्स भी इन प्रीपेड प्लांस के साथ IPL 2025 का आनंद ले सकते हैं:

101 रुपए वाला डेटा पैक: इस प्लान में 30 दिनों की वैलीडिटी के साथ 5GB डेटा और 90 दिनों का जियोहॉटस्टार मोबाइल सब्स्क्रिप्शन मिलता है। यह प्लान मोबाइल यूजर्स के लिए अच्छा है लेकिन इसमें कॉलिंग और एसएमएस सुविधा शामिल नहीं है।

239 रुपए वाला प्रीपेड प्लान: यह प्लान 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 SMS और 28 दिनों का जियोहॉटस्टार मोबाइल सब्स्क्रिप्शन देता है। इसमें यूजर्स IPL मैच स्ट्रीम कर सकते हैं और फिल्में और टीवी शोज़ भी देख सकते हैं।

इन किफायती ऑप्शंस के साथ IPL फैंस महंगी सब्स्क्रिप्शन लागत की चिंता किए बिना लाइव मैच का आनंद ले सकते हैं। अपनी डेटा की जरूरतों के आधार पर बेस्ट प्लान चुनें और एक रोमांचक IPL सीज़न के साथ तैयार रहें!

यह भी पढ़ें: भारी भरकम छूट पर मिल रहा Samsung Galaxy S24 Plus, बंपर डील देख खरीदने टूट पड़ी भीड़!

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :