अगर आप एक पोस्टपेड कनेक्शन चाहते हैं लेकिन काफी महंगा होने के कारण नहीं ले पाते, तो आपको Airtel, Jio और Vodafone Idea (Vi) के इन एंट्री-लेवल प्लांस को जरूर देखना चाहिए। आज हम इन तीनों के भारतीय प्राइवेट टेलिकॉम ऑपरेटर्स के एंट्री-लेवल पोस्टपेड प्लांस के बारे में जानेंगे। जाहिर है कि एंट्री-लेवल प्लांस कंपनी के सबसे किफायती प्लांस में से होते हैं। पोस्टपेड सेवाएं उन लोगों के लिए बेहतर हैं जो अपने कंजम्पशन पैटर्न्स की चिंता न करते हुए केवल बिल आने पर पेमेंट करना पसंद करते हैं। आइए देखते हैं इन तीनों कंपनियों के सबसे किफायती पोस्टपेड प्लांस…
यह भी पढ़ें: WhatsApp का पहला AI फीचर इन यूजर्स के लिए हुआ रोल आउट, AI के इस्तेमाल से कैसे बनाएं मजेदार Stickers?
भारत के सबसे बड़े टेलिकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो के पास इस लिस्ट का सबसे किफायती पोस्टपेड प्लान है जिसकी कीमत 299 रुपए प्रतिमाह है। यह प्लान 30GB डेटा के साथ आता है और इसके खत्म हो जाने के बाद यूजर्स द्वारा कंज़्यूम किए गए प्रत्येक GB डेटा के लिए 10 रुपए चार्ज किए जाते हैं। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा भी मिलती है। इस प्लान में मिलने वाले अतिरिक्त बेनेफिट में JioCinema, JioCloud और JioTV शामिल हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिल रहा है।
Bharti Airtel के पास अपनी एंट्री-लेवल पेशकश के तौर पर 399 रुपए वाला पोस्टपेड प्लान उपलब्ध है। यह प्लान 40GB डेटा के साथ आता है जो Jio के 299 रुपए वाले प्लान से काफी अधिक है। इसके बाद आप इस प्लान के तहत एयरटेल के अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको एयरटेल थैंक्स ऐप पर जाना होगा। इसके अलावा यहाँ आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा भी दी जा रही है।
यह भी पढ़ें: एक चार्ज में 50 घंटों तक चलने वाले Noise Buds VS106 TWS भारत में लॉन्च, देखें क्या है कीमत
वोडाफोन आइडिया का सबसे किफायती पोस्टपेड प्लान 401 रुपए में आता है। पिछले साल आखिर में Vi ने अपनी पोस्टपेड पेशकशों में बदलाव किए थे। अब इसका नया एंट्री-लेवल प्लान 399 रुपए से 401 रुपए में बदल गया है जो पैसों के मामले में बेहद छोटा अंतर है। इस पैक में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 3000 SMS और 50GB डेटा मिलता है। इतना ही नहीं, इसमें आपको रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए अनलिमिटेड डेटा, Vi Movies & TV, Hungama Music और Vi Games की सुविधा भी दी जा रही है। इसके अलावा आप 1 साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल, 12 महीनों के लिए सोनी लिव मोबाइल या 1 साल के लिए SunNXT Premium जैसे तीन लाभों में से किसी भी एक को चुन सकते हैं।