मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को बेहतरीन लाभ प्रदान करने के लिए जानी जाती है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि Airtel, Jio, Vi या BSNL में से कौन सी कंपनी आपको 336 दिन की वैधता वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान देती है? आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि सभी कंपनियों के पास अपने-अपने स्तर पर उत्कृष्ट रिचार्ज प्लान्स हैं। फिर भी, जियो हमेशा अन्य कंपनियों से एक कदम आगे निकल जाता है। क्या आपको पता है कि मुकेश अंबानी की जियो के पास ₹1234 का एक खास रिचार्ज प्लान भी है? मुझे हाल ही में इस प्लान के बारे में पता चला, तो सोचा कि आपको भी इसकी जानकारी दे दूं। आइए, जानते हैं कि जियो के इस अनोखे प्रीपेड रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं।
Jio का यह प्लान Mukesh Ambani की कंपनी केवल 1234 रुपये में ऑफर करती है, यह प्लान Jio Bharat Plan सेक्शन में आपको मिल जाने वाला है। इसका मतलब है कि अगर आपके पास Jio Bharat Phone है तो आप इस प्लान को खरीद सकते हैं। Jio के इस प्रीपेड प्लान में 0.5GB डेली डेटा दिया जाता है। इसका मतलब है कि प्लान आपको कुल 336 दिन के लिए 168GB डेटा ऑफर करता है।
यह भी पढ़ें: Airtel-Vi-Jio के लिए मुसीबत बना BSNL का ये बेहद सस्ता रिचार्ज, 2 महीने मौजा ही मौजा
वैसे तो आप ऊपर से ही पढ़ते आ रहे हैं कि Mukesh Ambani के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 336 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसका मतलब है कि आप इस प्लान को 11 महीने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको एक बार यह रिचार्ज लेने के बाद 11 महीने के लिए फिर से रिचार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ने वाली है।
रिलायंस जियो रिचार्ज के लिए क्लिक करें!
1234 रुपये के Jio Plan में Mukesh Ambani की कंपनी की ओर से Unlimited Calling की सुविधा किसी भी नेटवर्क पर की गई है। आप किसी भी नेटवर्क पर देश भर में जितनी चाहे इतनी बातें कर सकते हैं। इसके अलावा इस प्लान में आपको 28 दिन लिए 300 SMS भी मिलते हैं। अब यह क्लियर नहीं है कि इस प्लान में 28-28 दिन करके SMS मिलने वाले हैं या केवल पहले 28 दिन के लिए आपको SMS का लाभ मिलने वाला है। हालांकि, इतना जरूर है कि इस प्लान में आपको 300 SMS का लाभ भी मिलता है।
अगर इस प्लान के अन्य बेनेफिट देखे जाएं तो यह Prepaid Plan भी Jio के अन्य Recharge Plans की तरह ही JioTV, JioCinema और JioSaavn के एक्सेस के साथ आता है। हालांकि इस प्लान में ग्राहकों को Jio की ओर से JioCloud का एक्सेस नहीं मिलता है। यह प्लान अपने आप में बेहद खास है। आपको बस एक बात का खास ध्यान रखना है कि यह प्लान JioBharat Recharge Plan है, इसी कारण आपको इस प्लान को इस्तेमाल करने के लिए JioBharat Phone की जरूरत होने वाली है।
यह भी पढ़ें: YouTube से 1 लाख Views पर होती है कितनी कमाई, सुनकर सन्न रह जाएंगे आप, नहीं आएगा यकीन