Jio/जियो का जादू: 1234 वाले प्लान में 336 दिन की वैलिडिटी, बेनेफिट देखकर BSNL ने भी पीट लिया माथा

Updated on 22-Nov-2024
HIGHLIGHTS

Jio के पास 1234 रुपये का खास रिचार्ज प्लान है।

Jio के इस रिचार्ज प्लान में बेनेफिट की भरमार है।

Airtel और Vi के पास अभी तक के लिए ऐसा कोई प्लान नहीं है।

Mukesh Ambani की रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को एक से बढ़कर एक बेनेफिट देने के लिए जानी जाती है। हालांकि, मैं आपसे एक सवाल यहाँ पूछना चाहता हूँ, क्या आप जानते है कि Airtel, Jio, Vi या BSNL में कौन सी कंपनी आपको सबसे सस्ते में 336 दिन की वैलिडिटी वाला एक रिचार्ज प्लान देती है? आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि सभी कंपनियों के पास अपने अपने स्तर पर एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लांस हैं। हालांकि, Jio कैसे भी अन्य कंपनियों से आगे निकल ही जाता है। क्या आप जानते हैं कि Mukesh Ambani की Jio के पास एक 1234 रुपये वाला रिचार्ज प्लान भी है। मुझे भी इस प्लान के बारे में अभी कुछ समय पहले ही पता चला तो सोचा कि आपको भी इस प्लान के बारे में बता दिया जाए। आइए जानते है कि Jio के इस यूनीक प्रीपेड रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को क्या मिलता है।

Jio के 1234 रुपये के प्लान के बेनेफिट

Jio का यह प्लान Mukesh Ambani की कंपनी केवल 1234 रुपये में ऑफर करती है, यह प्लान Jio Bharat Plan सेक्शन में आपको मिल जाने वाला है। इसका मतलब है कि अगर आपके पास Jio Bharat Phone है तो आप इस प्लान को खरीद सकते हैं। Jio के इस प्रीपेड प्लान में 0.5GB डेली डेटा दिया जाता है। इसका मतलब है कि प्लान आपको कुल 336 दिन के लिए 168GB डेटा ऑफर करता है।

यह भी पढ़ें: iPhone 15 वाला फ़ील केवल Rs 6,699 में, 5 पॉइंट्स में समझें क्यों खरीदना चाहिए ये Tecno Phone

Jio 1234 Plan की वैलिडिटी क्या है?

वैसे तो आप ऊपर से ही पढ़ते आ रहे हैं कि Mukesh Ambani के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 336 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसका मतलब है कि आप इस प्लान को 11 महीने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको एक बार यह रिचार्ज लेने के बाद 11 महीने के लिए फिर से रिचार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ने वाली है।

रिलायंस जियो रिचार्ज के लिए क्लिक करें!

1234 Jio Plan में कॉलिंग और SMS की सुविधा

1234 रुपये के Jio Plan में Mukesh Ambani की कंपनी की ओर से Unlimited Calling की सुविधा किसी भी नेटवर्क पर की गई है। आप किसी भी नेटवर्क पर देश भर में जितनी चाहे इतनी बातें कर सकते हैं। इसके अलावा इस प्लान में आपको 28 दिन लिए 300 SMS भी मिलते हैं। अब यह क्लियर नहीं है कि इस प्लान में 28-28 दिन करके SMS मिलने वाले हैं या केवल पहले 28 दिन के लिए आपको SMS का लाभ मिलने वाला है। हालांकि, इतना जरूर है कि इस प्लान में आपको 300 SMS का लाभ भी मिलता है।

1234 Jio Plan के अन्य बेनेफिट

अगर इस प्लान के अन्य बेनेफिट देखे जाएं तो यह Prepaid Plan भी Jio के अन्य Recharge Plans की तरह ही JioTV, JioCinema और JioSaavn के एक्सेस के साथ आता है। हालांकि इस प्लान में ग्राहकों को Jio की ओर से JioCloud का एक्सेस नहीं मिलता है। यह प्लान अपने आप में बेहद खास है। आपको बस एक बात का खास ध्यान रखना है कि यह प्लान JioBharat Recharge Plan है, इसी कारण आपको इस प्लान को इस्तेमाल करने के लिए JioBharat Phone की जरूरत होने वाली है।

यह भी पढ़ें: BSNL का तगड़ा प्लान; एक रिचार्ज में 65 दिन मजे ही मजे! कीमत और बेनेफिट देखकर दिमाग हिल जाएगा

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :