IPL 2024 Live Streaming: आईपीएल 2024 देखने के लिए Jio, Airtel और Vi के बेस्ट Prepaid Plans

IPL 2024 Live Streaming: आईपीएल 2024 देखने के लिए Jio, Airtel और Vi के बेस्ट Prepaid Plans
HIGHLIGHTS

22 मार्च से IPL 2024 की शुरुआत हो रही है।

अगर आप अपने फोन पर IPL 2024 के सभी matches को देखना चाहते हैं तो आपको बहुत ज्यादा इंटरनेट की जरूरत होने वाली है।

यहाँ आप IPL 2024 देखने के लिए Airtel, Vi और Reliance Jio के बेस्ट Recharge Prepaid Plans देख पाएंगे।

टाटा (आईपीएल) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) अब शुरू होने से लगभग 2 ही दिन दूर है। इस दो महीने तक चलने वाले क्रिकेट महाकुंभ को शानदार 4K तक के रिज़ॉल्यूशन के साथ, Jio सिनेमा के माध्यम से मुफ्त में लाइव-स्ट्रीम किया जा सकता है। एक सामान्य आईपीएल मैच चार से पांच घंटे तक चल सकता है, और इसे आपके मोबाइल डिवाइस पर स्ट्रीम करने के लिए आपको ज्यादा डेटा की जरूरत होने वाली है।

आपको ज्यादा इंटरनेट की जरूरत उस समय पड़ती है, जब आप हाई रेजोल्यूशन पर Cricket Match देखते हैं, अगर आप FHD (1080p) में एक आईपीएल मैच देखते हैं तो आपका लगभग 3.5GB डेटा खर्च होने वाला है। हालांकि अगर इसी IPL 2024 Streaming को आप 4K में देखते हैं तो लगभग 22GB डेटा खर्च होने वाला है।

अब अगर आप IPL के इस फुल टूर्नामेंट को देखना चाहते हैं हैं तो आपको अंदाजा लग ही गया होगा कि आखिर आपको कितने डेटा की जरूरत होने वाली है। इसी कारण हम आपको यहाँ IPL 2024 के शुरू होने से दो दिन पहले ही Airtel, Reliance Jio और Vi के कुछ सबसे बेहतरीन Recharge Plans के बारे में बताने वाले हैं, जो आपको ज्यादा डेटा ऑफर करते हैं।


ये Prepaid Recharge Plans आपको टाटा आईपीएल 2024 मैचों को स्ट्रीम करने के लिए मदद करने वाले हैं। डेटा आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए, हमने प्रतिदिन कम से कम 3 जीबी 4जी डेटा देने प्रदान करने वाले प्लांस को यहाँ शामिल किया है। एयरटेल और जियो के कुछ प्लान 5G भी ऑफर करते हैं, हालांकि इसके लिए आपके पास एक 5G Phone का होना जरूरी है। आइए अब इन प्लांस के बारे में जानते हैं।

Tata IPL 2024 देखने के लिए Airtel का Best Plan

Airtel 699 रुपये के प्लान में 56 दिनों की वैलिडीटी ग्राहकों को मिलती है। हालांकि इसके अलावा इस प्लान में ग्राहकों को 3GB डेली डेटा मिलता है। आप इस प्लान के साथ पूरे के पूरे आईपीएल 2024 tournament को देख सकते हैं। इस प्लान में Unlimited 5G का एक्सेस भी मिलता है, हालांकि इसे लिए आपके पास 5G Phone होना चाहिए और आपके इलाके में Airtel 5G Network होना चाहिए।

Tata IPL 2024 देखने के लिए Jio Plan

Jio के पास 444 रुपये की कीमत में आने वाला रिचार्ज प्लान है। इस प्लान में 60 दिन की वैलिडीटी के लिए 100GB डेटा मिलता है। इसके अलावा एक अन्य प्लान 667 रुपये का है, इस प्लान में ग्राहकों को 90 दिन की वैलिडीटी के लिए 150GB डेटा मिलता है। हालांकि, इन प्लांस में केवल और केवल डेटा ही मिलता है। इन प्लांस को डेटा वाउचर भी कह सकते हैं। इन प्लांस को आप अपने वर्तमान प्लान के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।


इसके अलावा Jio के पास एक 999 रुपये का प्लान भी है, इस प्लान में डेली 3GB डेटा मिलता है। हालांकि इस प्लान में Unlimited 5G डेटा भी मिलता है। इस प्लान को भी Tata IPL 2024 देखने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान में 84 दिन की वैलिडीटी मिलती है। मतलब है कि आपको इस प्लान के लिए 333 रुपये महीने देने होंगे। हालांकि अगर आपको ऐसा ही एक अन्य प्लान चाहिए तो आप 399 रुपये के प्लान को ले सकते हैं। यह प्लान भी डेली 3GB डेटा के साथ आता है। इस प्लान में एक्स्ट्रा 6GB बोनस डेटा मिलता है।

Tata IPL 2024 देखने के लिए Vi के बेस्ट प्लान

Vi के पास भी 699 रुपये की कीमत में आने वाला प्लान है, इस प्लान में डेली 3GB डेटा मिलता है। हालांकि इस प्लान में 56 दिन की वैलिडीटी मिलती है। इस प्लान के अलावा कंपनी के पास एक 475 रुपये की कीमत वाला प्लान भी है, इस प्लान में 28 दिन की वैलिडीटी के लिए डेली 4GB डेटा मिलता है। हालांकि इसके अलावा आपको Vi की ओर से कई डेटा वाउचर भी ऑफर किए जाते हैं, जिनकी शुरुआत 25 रुपये से होती है।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo