चुटकियों में डाउनलोड होगी फिल्म, रॉकेट से भी तेज इंटरनेट! Airtel यूजर्स फोन में फटाफट कर लें ये सेटिंग

चुटकियों में डाउनलोड होगी फिल्म, रॉकेट से भी तेज इंटरनेट! Airtel यूजर्स फोन में फटाफट कर लें ये सेटिंग
HIGHLIGHTS

Airtel 5G ज्यादातर हिस्सों में हो गया उपलब्ध

Airtel 5G की सेटिंग एनेबल करना काफी आसान

Airtel 5G के साथ मिलेगा अनलिमिटेड इंटरनेट

38 करोड़ से ज्यादा कस्टमर्स के साथ Airtel देशी की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. Airtel ने ज्यादातर शहरों में 5G सर्विस को पेश कर दिया है. अगर आप Airtel के यूजर हैं लेकिन आपको स्लो मोबाइल डेटा स्पीड मिल रही है तो आप 5G सर्विस पर सिम को अपग्रेड कर सकते हैं. Airtel 5G Plus नेटवर्क 4G की तुलना में 30 गुना तेज स्पीड का वादा करता है.

यह स्पीड गेमिंग, वीडियो एडिटिंग, OTT स्ट्रीमिंग और दूसरे कामों को काफी आसान बना देती है. 5G के साथ Airtel यूजर्स आसानी से हैवी टास्क को पूरा कर सकते हैं. इसके साथ कंपनी अनलिमिटेड इंटरनेट भी देती है जो आपके आनंद को दोगुना कर देगा. यूजर्स फास्टर डाउनलोड और स्ट्रीमिंग स्पीड एक्सेस कर सकते हैं.

अगर आपने अभी तक 5G एक्टिवेट नहीं किया है तो आइए आपको इसे एक्टिवेट करने का तरीका बताते हैं. Airtel 5G Plus Android और iOS दोनों यूजर्स के लिए एक बेहतरीन एक्सपीरियंस देता है. पहले आपको एंड्रॉयड फोन पर Airtel 5G एक्टिवेट करने का तरीका बताते हैं.

यह भी पढ़ें: किसने किया आपके Aadhaar Card का इस्तेमाल? चुटकियों में चलेगा पता, ज्यादातर लोगों पता नहीं है ये तरीका

Android डिवाइस पर Airtel 5G एक्टिवेट करने का तरीका

इसके लिए आपको सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाना होगा. इसके बाद आपको ‘Wi-Fi and Network’सेक्शन ओपन करना होगा. फिर आपको ‘SIM and Network’ सेटिंग्स पर नेविगेट करना होगा. यहां पर आपको अपना सिम कार्ड सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद आपको ‘Preferred Network Type’ पर टैप करना होगा.

फिर आपको 5G/4G/3G/2G या 5G के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद फोन को रिस्टार्ट कर दें. जरूरी बात है कि 5G का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास 5G पैक का होना जरूरी है.

iPhone पर Airtel 5G को एनेबल करने का तरीका

इसके लिए आपको सेटिंग ओपन करके मोबाइल डेटा के ऑप्शन पर जाना होगा. इसके बाद मोबाइल डेटा ऑप्शन्स पर क्लिक करें. यहां पर आपको वॉइस और डेटा के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा. बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए 5G Auto या कॉन्स्टंट 5G कनेक्टिविटी के लिए 5G On के ऑप्शन को सेलेक्ट करें. इसके बाद अपने आईफोन को रिस्टार्ट कर दें.

इन सेटिंग को एनेबल करने और फोन रिस्टार्ट करने के बाद आपके फोन में Airtel 5G काम करने लगेगा. इसके अलावा आपके पास Airtel 5G प्लान का भी होना जरूरी है. अगर इसके बाद भी आपके मोबाइल में Airtel 5G नेटवर्क नहीं आ रहा है तो आपको कंपनी के कस्टमर केयर से हेल्प लेनी होगी.

यह भी पढ़ें: WhatsApp में तो आ गया ChatGPT..लेकिन क्या आपको आया यूज करना? ऐसे करें शुरुआत

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo