Airtel, Vi और BSNL नेटवर्क पर कैसे शुरू या बंद करें Call Forwarding, चेक करें ये आसान से स्टेप

Updated on 21-Jun-2024

बहुत बार ऐसा होता है कि हम किसी एक नंबर अलग अलग कारणों से फोन उठाने में सक्षम नहीं होते हैं। ऐसी स्थिति में हम चाहते हैं कि किसी अन्य नंबर पर हमारी ये कॉल फॉरवर्ड हो जाए, ताकि इसे आसानी से उठाया जा सके, इसके अलावा ऐसा भी हो सकता है कि आपके उपलब्ध न होने पर कोई अन्य आपके इस कॉल को उठा ले।

अगर आपके साथ ऐसा होता है, या आप चाहते हैं कि ऐसा हो जाये तो आप अपने नंबर पर Call Forwarding Option को शुरू कर सकते हैं, हालांकि आप इसे जब चाहे तब बंद भी कर सकते हैं।

अगर आप ऐसा करना चाहते हैं यानि अपने नंबर पर किसी कॉल फॉरवर्डिंग लगाना चाहते हैं तो आप एकदम सही जगह पर आ पहुंचे हैं, असल में हम यहाँ आपको बताने वाले है कि आखिर आप कैसे अपने Mobile Number पर Call Forwarding लगा सकते हैं, और जब आप चाहे इसे बंद भी कर सकते हैं।

यहाँ आप कुछ आसान से स्टेप्स में यह जानकारी प्राप्त करनेर वाले हैं, तो चलिए शुरू करते हैं और जानते है कि आखिर आपको क्या करना होगा।

यहाँ जानें कैसे मोबाइल नंबर पर कॉल फॉरवर्डिंग लगाई और हटाई जा सकती है!

अब अगर ऐसा करना चाहते हैं तो आपको बता देते हैं कि अलग अलग कनेक्शन पर यह अलग अलग तरीके से काम करती है। हम यहाँ आपको एयरटेल, Vi और BSNL के नंबर पर कैसे Call Forwarding लगाई और हटाई जा सकती है, इसके बारे में बताने वाले हैं। आइए जानते हैं कि आखिर आपको क्या करना होगा।

Airtel ग्राहक क्या करें?

अगर आप Airtel के ग्राहक हैं तो आप अपने नंबर पर बड़ी ही आसानी से Call Forwarding Activate कर सकते हैं, इसके लिए आपको केवल 21 के बाद अपने मोबाइल नंबर के बाद # को डायल करना है। उदाहरण के लिए 219412545xxx# डायल करना है।

अब अगर आप Call Forwarding को Deactivate करना चाहते हैं तो आपको ##21# डायल करना होगा।

Vi के ग्राहक क्या करें?

अगर आप Vi के ग्राहक हैं तो आप यहाँ भी बड़ी आसानी से Call Forwarding लगा सकते हैं। इसके लिए आपको 62 के साथ आपका मोबाइल नंबर और # डायल करना है। उदाहरण के लिए 629412545xxx# डायल करना है। ऐसा करके आप Call Forwarding शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा इसे बंद करने के लिए आपको ##62# डायल करना होगा।

BSNL के ग्राहक क्या करें?

अंत में, अगर आप BSNL के ग्राहक हैं तो आपके लिए भी यह प्रक्रिया बड़ी ही आसानी है। आपको एयरटेल वाली पूरी प्रक्रिया को यहाँ दोहराना होगा लेकिन केवल # डायल नहीं करना है। उदाहरण के लिए 219412545xxx डायल करके आप अपने फोन में Call Forwarding लगा सकते हैं। हालांकि अगर आप इसे बंद करना चाहते हैं तो आपको एयरटेल की पूरी प्रक्रिया को दोहराना है, जैसे आप ##21# डायल करके Call Forwarding को बंद कर सकते हैं।

इन आसान से स्टेप्स को अपनाकर आप अपने एयरटेल, वोडाफ़ोन आइडिया और बीएसएनएल नंबरों पर Call Forwarding लगा और हटा सकते हैं। इस प्रक्रिया में आपका ज्यादा समय भी खराब नहीं होता है। बड़ी ही आसानी से आप इन स्टेप्स को फॉलो करके ऐसा कर सकते हैं।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :