Cricket Fans के लिए हर 4 साल में होने वाला Cricket World Cup एक सबसे बड़ा कार्यक्रम होता है। इस समय World Cup 2023 हमारे देश में ही हो रहा है। India VS Pakistan का Cricket World Cup 2023 कुछ दिनों में होने वाला है।
हालांकि World Cup के matches को देखने के लिए आप अपने सेट बॉक्स में क्रिकेट प्लान लेकर स्टार पर इन्हें देख सकते हैं। हालांकि अगर आप Online इन मैचों को देखना चाहते हैं तो आपको एक ऐसा Recharge Plan चाहिए जो आपको online पूरा मैच देखने में मदद कर सके।
यह भी पढ़ें: Amazon GIF Sale 2023 सभी के लिए शुरू, 10 हजार से भी कम में धांसू New फोंस को ले जाएँ घर | Tech News
अब आप सोच रहे होंगे कि क्यों अपना इंटरनेट मैच देखने के लिए खर्च करें, लेकिन जब आपको पता चलेगा कि 14 October, 2023 को India VS Pakistan का Cricket World Cup 2023 मैच होने वाला है तो आप इसे तो जरूर हो देखना चाहेंगे।
ऐसे में आपको यह जान लेना चाहिए कि आखिर India VS Pakistan का Cricket World Cup Match Online देखने के लिए आपको कितने इंटरनेट की जरूरत होने वाली है।
आइए जानते है कि अगर आपके पास Disney+ Hotstar का एक्सेस है तो एक मैच को देखने के लिए आपके प्लान से कितना इंटरनेट खर्च होने वाला है। चाहिए शुरू करते हैं और जानते हैं।
अगर आप Cricket World Cup Matches को Standard High Definition यानि HD में देख रहे हैं तो आपको 5.0Mbps की डाउनलोड स्पीड चाहिए होगी। जब इतनी स्पीड आपको मिलेगी उसी स्थिति में मैच आपको सही प्रकार से आनंद देने वाला है।
अगर आप FHD में cricket world cup का मज़ा लेना चाहते हैं तो आपको लगभग 8.0Mbps की स्पीड चाहिए होगी। इतनी स्पीड पर ही आप लाइव मैच को बिना किसी समस्या के देख पाएंगे।
अब अगर आप 4K रेजोल्यूशन में Cricket World Cup 2023 का आनंद लेना चाहते हैं तो आपको बता देते है कि इसके लिए आपको लगभग 25.0Mbps की डाउनलोड स्पीड चाहिए होगी। अगर आपके प्लान में आपको इतनी स्पीड मिलती है तो आप 4K Content का मज़ा ले सकते हैं।
आइए अब समझते हैं कि आखिर इतनी स्पीड में आपको कितने घंटे तक मैच देखने के लिए कितने डेटा की जरूरत होने वाली है।
मानकर चलिए कि आपने 5Mbps की स्पीड पर 3 घंटे के लिए कोई मैच देखना चाहते हैं तो आपको इसे मापने के लिए एक फॉर्मूले का इस्तेमाल करना चाहिए।
डेटा यूसेज = 5Mbps x 3 घंटे / 8
इस फॉर्मूले को इस्तेमाल करने के बाद आपको पता चल जाएगा कि इस समय के लिए इस स्पीड पर आपका लगभग 1.875GB डेटा खर्च होने वाला है। इसके अलावा अगर आप 8Mbps पर 3 घंटे के लिए मैच देखते हैं तो आपका लगभग 3GB डेटा खर्च होने वाला है।
यह भी पढ़ें: Amazon GIF 2023: Smartphones पर खुला ऑफर्स का पिटारा, लपक लें ये Best Smartphone Deals | Tech News
इसके अलावा अगर आप 4K Stream करते हैं तो 25Mbps स्पीड के लिए इसी समय में आपका लगभग 9.375GB डेटा खर्च होने वाला है।
इसका मतलब है कि आपको Disney+ Hotstar पर कोई भी मैच 3 घंटे के समय तक देखने के लिए लगभग 4Gb डेटा की जरूरत होने वाली है।
अब आप इसी से अंदाजा लगा सकते है कि आखिर Cricket World Cup 2023 के दौरान कौन से प्लांस को लेना सही रहने वाला है। हालांकि अगर आपके पास Broadband Plan है तो आपको कुछ भी चिंता करने की जरूरत नहीं है।