टेलिकॉम जगत हर जगह रिलायन्स जिओ की धूम मची हुई है. और इसी को कायम रखते हुए मुकेश अंबानी जी ने जिओ के नए इंटरनेट प्लान्स की घोषणा की है. उन्होंने ऐसा भी कहा है की, “अब जिओ के ग्राहकों को कॉल्स और मेसेजेस के लिए पैसे नहीं देने होगें और ज्यादा से ज्यादा डाटा का इस्तेमाल करने से उनका per MB डाटा की कीमत कम होती जाएगी.” जिओ के सारे प्लान्स रात के लिए फ्री डाटा के साथ आएंगे और उनको जिओ एॅप्स एक्सेस करने को मिलेंगे. यदि आप स्टुडंट हो, तो आपको रिलायन्स जिओ नेटवर्क पर 25% ज्यादा डाटा मिलेगा ऐसा भी उन्होंने कहा.
रिलायन्स जिओ के बारे में आपके मन में कोई दुविधा है, तो उसे दूर करने के लिए हम आपको रिलायन्स जिओ के अब तक सारे प्लान्स के बारे में बताने जाने वाले है, आइये देखते है ये प्लान्स की सविस्तरजानकारी…..
रिलायन्स जिओ ने ऑफर किये हुए सारे पैक्स…
जीवनभर के लिए व्हॉइस कॉल्स फ्री. सिर्फ डाटा और VoLTE के लिए चार्जेस होंगे
आधारकार्ड से तुरंत साइन-अप कर सकेंगे
व्हॉइस और डाटा के लिए कम रेट्स. नोट: यह प्रभावी रेट्स रहेंगे, ये वास्तविक रेट्स नहीं है.
भारत के सबसे सस्ते 4G LTE डिवाइस, कीमत Rs. 2,999
रिलायन्स जिओ भविष्य के 5G नेटवर्क के लिए भी तैयार है
अंबानी जी ने ऐसा भी कहा है की, अगले साल के मध्य तक पूरे देशभर में जिओ वायफाय हॉटस्पॉट लगानेवाले है. साथ ही घर और एन्टरप्राइजेस के लिए ब्रॉडबँड कनेक्शन्स लाने के लिए वह फायबर नेटवर्क के बारें भी बातचीत कर रहे है.
इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा
इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध
Lyf फ्लेम 8 को फ्लिप्कार्ट से खरीदें Rs. 4199 में
Lyf विंड 8 को फ्लिप्कार्ट से खरीदें Rs. 6999 में
Lyf फ्लेम 2 को फ्लिप्कार्ट से खरीदें Rs. 3998 में