इंटरनेट खत्म होने पर झट से खरीदें ये सस्ते जियो मोबाइल डेटा प्लान, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

इंटरनेट खत्म होने पर झट से खरीदें ये सस्ते जियो मोबाइल डेटा प्लान, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

कई बार ऐसी स्थिति में फंस जाते हैं जहां हमें कुछ ज्यादा ही इंटरनेट की जरूरत होती है, ऐसे में हो सकता है कि आपके द्वारा लिया गया डेली डेटा जल्दी से ही खत्म हो जाए ऐसे में आपको इंटरनेट इस्तेमाल के लिए एक दिन का इंतज़ार करना होगा, लेकिन आप उस स्थिति में नहीं है कि ऐसा कर पाएं। अब क्या किया जा सकता है। असल में अगर आप Reliance Jio के नेटवर्क को इस्तेमाल करते हैं तो आपकी इस समस्या का क्विक हल हमारे पास है। आइए जानते है कि आखिर इस स्थिति में क्या किया जा सकता है, हालांकि इससे पहले आइए जानते है कि आखिर यहाँ आपके क्या सवाल हो सकते हैं।

  • बहुत से लोगों के पास Unlimited Data वाला प्लान होता है!
  • क्या अनलिमिटेड डेटा चलता नहीं है?
  • बहुत से लोग डेली लिमिट वाले रिचार्ज प्लान खरीदते हैं जो अच्छा खासा इंटरनेट देते हैं।
  • आजकल 5G Unlimited Data Free में ऑफर किया जा रहा है, उसका क्या?

आपके भी कुछ ऐसे ही सवाल हो सकते हैं। यहाँ आपको बता देते है कि Unlimited Data देने वाले प्लांस की भी एक लिमिट होती है। इसके खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 64Kbps ही रह जाती है, जो किसी भी इंटरनेट से जुड़े काम को करने के लिए बेहद कम स्पीड मानी जाती है।

इसके अलावा, अगर आपके पास एक डेली लिमिट वाला प्लान है तो जाहिर है कि कभी न कभी दिन में अगर आप ज्यादा ही इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपका डेटा खत्म होगा, इसके बाद इंटरनेट स्पीड घटकर क्या होगी, यह आप जानते ही हैं। इतना ही नहीं, अब अगर बात Unlimited 5G इंटरनेट की करें तो अगर आपके पास 5G Mobile फोन है तो अच्छी बात है, इसके अलावा अगर आप Jio के उस सर्कल में रहते हैं जहां 5G Network है तो आप इस डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

हालांकि अगर ऐसा नहीं है और आपके पास 4G Phone है और आपका चाहे 5G Network वाले इलाके में रहते हैं तो आपको 5G Unlimited Data कहाँ से मिलने वाला है। अगर इसके अलावा भी आपका कोई सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते हैं। आइए अब जानते है कि आखिर अब क्या चारा बचता है।

Data Booster Plans को इस्तेमाल किया जा सकता है?

अगर आप भी उस स्थिति में फंस जाते हैं जब आपको बेहद जल्दी से इंटरनेट की जरूरत है और आपके पास उतना बैलेंस नहीं है तो आप सस्ता डेटा बूस्टर प्लांस को खरीद सकते हैं, यह सस्ते में आते हैं और आपकी बेहद जल्दी से आने वाली इंटरनेट जरूरत को पूरा करते हैं। आइए जानते है कि आखिर Reliance Jio के पास कितने डेटा बूस्टर रिचार्ज प्लांस हैं, और यह किस किस कीमत में आते हैं।

  • सस्ते डेटा बूस्टर प्लांस से इंटरनेट की जरूरत को पूरा किया जा सकता है।
  • रिलायंस जियो के पास बहुत से सस्ते डेटा बूस्टर रिचार्ज प्लांस हैं।

Reliance Jio के सस्ते डेटा बूस्टर प्लांस

यहाँ हम आपको Reliance Jio के कुछ कम कीमत में आने वाले डेटा बूस्टर प्लांस के बारे में जानकारी देने वाले हैं। आप यहाँ पूरी लिस्ट देख सकते हैं, इतना ही नहीं, आप इन प्लांस में से फंस जाने की स्थिति में कोई भी डेटा बूस्टर रिचार्ज प्लान को खरीद सकते हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

15 रुपये वाला डेटा बूस्टर प्लान

जिन भी यूजर्स को क्विक डेटा की जरूरत है, वह इस 15 रुपये के डेटा बूस्टर प्लान को खरीद सकते हैं। इसमें 1GB डेटा ऑफर किया जाता है, इस प्लान की वैलिडीटी आपके वर्तमान प्लान के जितनी ही होती है। इसका मतलब है कि आप झट से इस प्लान को लेकर इंटरनेट की अपनी बेहद ज्यादा जरूरत को मिनटों में दूर कर सकते हैं।

19 रुपये की कीमत वाला डेटा बूस्टर

इस डेटा बूस्टर प्लान में ग्राहकों को 1.5GB डेटा मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में भी आपको जो वैलिडीटी मिलती है, वह आपके वर्तमान प्लान के जितनी ही मिलती है। यह डेटा बूस्टर प्लान भी आपके लिए एक बेस्ट रिचार्ज प्लान हो सकता है।

25 रुपये वाला डेटा बूस्टर प्लान

इस लिस्ट में एक प्लान 25 रुपये की कीमत में भी आता है, इस प्लान में ग्राहकों को 2GB डेटा दिया जाता है। इस प्लान की वैलिडीटी भी आपके वर्तमान प्लान के जितनी ही होगी। यानि आप अपनी अड़ी में इस डेटा बूस्टर प्लान का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Data Booster Plans
Plan Price Data Offered Validity
₹15 1GB Same as the current plan
₹19 1.5GB Same as the current plan
₹25 2GB Same as the current plan
₹29 2.5GB Same as the current plan
₹61 6GB Same as the current plan
₹121 12GB Same as the current plan
₹222 50GB (Cricket Plan) Same as the current plan

29 रुपये वाला डेटा बूस्टर प्लान

लिस्ट में अगला प्लान 29 रुपये की कीमत में आने वाले डेटा बूस्टर प्लान है, इसमें 2.5GB डेटा मिलता है। अगर आपके वर्तमान प्लान की डेली लिमिट खत्म हो गई है तो आप इस डेटा बूस्टर को खरीद सकते हैं। इस प्लान की वैलिडीटी भी आपके वर्तमान प्लान के जितनी ही है।

61 रुपये की कीमत वाला डेटा बूस्टर प्लान

जो लोग ज्यादा इंटरनेट खरीदना चाहते हैं तो वह सस्ता 61 रुपये का डेटा बूस्टर प्लान खरीद सकते हैं, इस प्लान में ग्राहकों को 6GB डेटा मिलता है। इस प्लान को उस समय लिया जा सकता है, जब आपको बेहद ज्यादा डेटा की जरूरत अचानक से पड़ रही है। इस प्लान की वैलिडीटी भी आपके वर्तमान प्लान के जितनी ही है।

121 रुपये की कीमत वाला डेटा बूस्टर प्लान

अगर 121 रुपये के प्लान की बात की जाए तो यह प्लान उन लोगों के लिए है जिन लोगों को 6GB से भी ज्यादा डेटा की जरूरत एकदम से पड़ रही है। इस प्लान में ग्राहकों को 12GB डेटा मिलता है। इस प्लान में भी आपको वर्तमान प्लान के जितनी ही वैलिडीटी मिलती है।

222 रुपये की कीमत वाला डेटा क्रिकेट प्लान

इस प्लान एक डेटा बूस्टर होने के साथ साथ कंपनी के अनुसार यह एक क्रिकेट प्लान भी है। इस प्लान की कीमत 222 रुपये है। प्लान में आपको 50GB हाई स्पीड डेटा मिलता है। इसी कारण यह क्रिकेट की स्ट्रीमिंग के लिए एक बेस्ट प्लान बन जाता है। इस प्लान की वैलिडीटी भी आपके वर्तमान प्लान के जितनी ही है।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo