एक नहीं डेढ़ महीने की वैलिडीटी वाला BSNL Plan; खड़ी कर रहा जियो-एयरटेल की खटिया, गारंटी से नहीं देखें होंगे ये वाले बेनेफिट
BSNL के पास एक 45 दिन की वैलिडीटी वाला प्लान है।
बीएसएनएल के इस प्लान में जियो-एयरटेल की नाक में दम कर रखा है।
बीएसएनएल रिचार्ज के बेनेफिट यहाँ देखे जा सकते हैं।
हम सभी जानते है कि जुलाई महीने में Jio-Airtel और Vi ने अपने प्लांस के दाम बढ़ा दिए थे, रिचार्ज प्लांस पर लगभग लगभग 26% की बढ़ोत्तरी हुई थी। हालांकि, जब सभी अपने अपने रिचार्ज के दाम बढ़ा रहे थे, तब बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों को कोई शॉक न देते हुए 45 दिन की वैलिडीटी वाले प्लान को पेश किया था। इसी कारण मैं इस बीएसएनएल प्लान को जियो-एयरटेल की खटिया खड़ी करने वाला प्लान कह रहा हूँ। असल में जब सभी ग्राहकों को टेंशन दे रहे थे, तब बीएसएनएल ने अपने इस रिचार्ज के साथ ग्राहकों को कुछ राहत दी थी। आइए बीएसएनएल के इस प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं।
बीएसएनएल रिचार्ज के बेनेफिट
BSNL के 249 रुपये के प्लान में क्या क्या बेनेफिट आपको दिए जा रहे हैं यहाँ हम इन सबकी चर्चा करेंगे। आइए जानते है कि यह 45 दिन के डेढ़ महीने की वैलिडीटी वाला प्लान आपको कैसे बेनेफिट देता है।
इस प्लान में आपको सबसे पहले 2GB डेली डेटा दिया जाता है। इसका मतलब है कि 45 दिन की वैलिडीटी के लिए आपको इस प्लान के साथ बीएसएनएल की ओर से 90GB कुल डेटा की पेशकश की जा रही है। इसके अलावा प्लान में आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ ले सकते है। यह प्लान 100 SMS भी डेली प्रदान करता है।
अब आप जानते है कि बीएसएनएल की ओर से 249 रुपये के प्लान में क्या ऑफर किया जाता है। आइए अब जानते है कि एयरटेल की ओर से 249 रुपये के प्लान में क्या ऑफर किया जाता है।
एयरटेल का 249 रुपये वाला प्लान
एयरटेल के इस प्लान में आपको केवल और केवल 24 दिन की वैलिडीटी मिलती है। हालांकि, एयरटेल अपने ग्राहकों को इस वैलिडीटी के लिए 1GB डेली डेटा की पेशकश करता है। अगर आप एयरटेल के इस प्लान को खरीदते हैं तो आपको प्लान में 24GB डेटा दिया जाने वाला है। इसके अलावा प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ भी दिया जा रहा है। प्लान में 100 SMS भी एयरटेल की ओर से आपको दिए जाते हैं।
BSNL Plans के रिचार्ज प्लांस के रिचार्ज के लिए क्लिक करें!
एयरटेल के इस प्लान में आपको कुछ अन्य बेनेफिट भी मिलते हैं। आप एयरटेल के इस प्लान के साथ Airtel Xstream App को डाउनलोड करके फ्री कंटेन्ट का लाभ ले सकते हैं, हालांकि यादगारी के लिए आपको बता देते है कि इस प्लान में आपको Premium Subscription का लाभ नहीं मिलता है। एयरटेल ने अभी हाल में Spam Thinging Network के तौर पर भी अपने आप को ग्राहकों के सामने रखा है। इसके अलावा इस प्लान के साथ आपको Free Hello Tunes का एक्सेस मिलता है, हालांकि यह एक्सेस आपको Wynk Music के माध्यम से दिया जा रहा है।
आइए अब जानते है कि आखिर जियो अपने ग्राहकों को 249 रुपये की कीमत में क्या ऑफर करता है।
रिलायंस जियो का 249 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
अगर आप जियो नेटवर्क पर हैं तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस प्लान में जियो अपने ग्राहकों को 249 रुपये में 28 दिन की वैलिडीटी ऑफर करता है। इसके अलावा इस प्लान में आपको 1GB डेली डेटा का एक्सेस भी मिलता है, ऐसे में आपको 28GB डेटा भी मिल जाने वाला है। प्लान में जियो अपने ग्राहकों को Unlimited Calling का एक्सेस भी दे रहा है। प्लान में 100 SMS भी आपको मिलते हैं। इसके अलावा जियो के इस प्लान में आपको JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस फ्री में दिया जाता है।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile