BSNL ने उड़ा दिया गर्दा, 3 रुपये से भी कम में दे रहा अनलिमिटेड कॉल, डेटा और SMS, देखते ही करवा लेंगे रिचार्ज!
BSNL के प्लान्स काफी सस्ते होते हैं
BSNL का 797 रुपये वाला प्रीपेड प्लान है खास
इस प्लान के साथ मिलती है 300 दिन की वैलिडिटी
BSNL सरकारी टेलीकॉम कंपनी होने के बाद भी मार्केट में अपनी मजबूत पकड़ बनाई हुई है. BSNL के कई प्लान्स Jio, Airtel और Vi से काफी सस्ते होते हैं. आपको यहां BSNL के ऐसे ही एक प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं. यह प्लान जियो, एयरटेल और Vi सब पर भारी है.
BSNL के इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 300 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इसके लिए आपको रोज के 3 रुपये भी नहीं खर्च करने होंगे. यह प्लान उनलोगों के लिए काफी अच्छा है जो लंबे समय के लिए एक अफोर्डेबल प्लान लेना चाहते हैं.
इस प्लान के साथ यूजर्स को रोज 2GB हाई-स्पीड डेटा भी दिया जाता है. लंबे समय की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान का अल्टरनेटिव आपको दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के पास नहीं मिलेगा. इस प्लान के साथ आपको अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है. आइए इस प्लान के बेनिफिट्स के बारे में आपको बताते हैं.
BSNL का 797 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
इस प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग किसी भी नेटवर्क पर मिलती है. यानी आप बिना किसी दिक्कत के किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड बातचीत कर सकते हैं. SMS बेनिफिट्स भी इस प्लान के साथ मिलते हैं. इसके अलावा डेली हाई-स्पीड डेटा भी यूजर्स को दिया जाता है.
रिचार्ज करने के लिए यहां क्लिक करें
पहले समझ लें पूरा गणित
हालांकि, डेटा और SMS के साथ एक कैच है. डेटा की बात करें तो यूजर्स को पहले 60 दिन तक डेली 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा. इसके बाद स्पीड कम होकर 40 kbps हो जाएगी. हालांकि, इसके बाद भी आप रोज 2GB डेटा 300 दिन तक इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, इस स्पीड में भी आप बेसिक इंटरनेट के काम जैसे मैसेजिंग और ब्राउजिंग कर सकते हैं. SMS की बात करें तो रोज 100 SMS शुरू के 60 दिन तक ही मिलेंगे.
BSNL का 797 रुपये वाला प्रीपेड प्लान उनलोगों के लिए काफी अच्छा है जो लंबी वैलिडिटी के लिए एक सस्ता प्लान डेटा, अनलिमिटेड कॉल और मैसेज के लिए तलाश कर रहे हैं.
रिचार्ज करने के लिए यहां क्लिक करें
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile