Bharat Sanchar Nigam Limited (भारत संचार निगम लिमिटेड) केवल Rs 1.42 में 1GB डाटा ऑफर कर रहा है। जहां एक ओर रिलायंस जियो (Reliance Jio) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) अपने लॉन्ग-टर्म प्रीपेड प्लांस को बेहद किफ़ायती दाम में सेल करते हैं वहीं बीएसएनएल (BSNL) भी इस दौड़ को आगे ले जाने में लगाया है और बेहद सस्ते डाटा प्रीपेड प्लान (cheapest data prepaid plan) ऑफर कर रहा है। ध्यान दें ये कोई अकेला रीचार्ज नहीं है जो Rs 1.42 में 1GB डाटा के लिए खरीदा जा सके। यहां हम प्रीपेड प्लान (prepaid प्लान) की बात कर रहे हैं जो बहुत सस्ते दाम (low cost) में यूजर्स को अच्छे लाभ मिलते हैं। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy F41 पर धमाकेदार ऑफर, केवल Rs 503 की EMI में हो जाएगा फोन आपका, और भी हैं ऑफर…
BSNL (बीएसएनएल) ऑफर की बात करें तो कंपनी Rs 599 में prepaid plan (प्रीपेड प्लान) ऑफर करती है। इस प्लान को STV_WFH_599 नाम दिया गया है। Rs 599 के प्लान में 84 दिन की वैधता मिलती है। प्लान में अनलिमिटेड (unlimited) वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 SMS और हर रोज़ 5GB डाटा मिलता है। इसका मतलब है कि प्लान में कुल 420GB डाटा मिलता है। इसे भी पढ़ें: Google पर 5000% ज़्यादा सर्च किया गया इसे, जानें क्या है जिसे जानना चाहती है पूरी दुनिया
कोई भी अन्य कंपनी ऐसा prepaid plan (प्रीपेड प्लान) ऑफर नहीं करती है जो 84 दिन की वैधता के लिए इतना अधिक डाटा ऑफर करे। इस प्लान में यूजर्स को 1GB डाटा केवल Rs 1.42 में मिल रहा है। प्लान में यूजर्स को फ्री Zing बेनिफ़िट भी मिल रहा है। इसे भी पढ़ें: Airtel, Vi और Jio के सस्ते प्लान: Rs 39 से लेकर Rs 49 की कीमत में आने वाले बेहद सस्ते प्लांस
अगर यह डाटा भी आपके लिए कम है तो आप कंपनी का एड-ऑन (add-on) डाटा वाउचर (डाटा वाउचर) भी खरीद सकते हैं जो Rs 251 में आता है। वाउचर का नाम DATA_WFH_251 है। प्लान में 70GB डाटा मिलता है जो 28 दिन की अवधि के लिए Zing का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी मिलता है। डाटा एड-ऑन प्लान के तहत यूजर्स को Rs 3.58 में 1GB डाटा मिलता है। इसे भी पढ़ें: Azadi Ka Amrit Mahotsav: क्या बात है अब आप भी रिकॉर्ड और अपलोड कर सकते हैं राष्ट्रगान, ये रहा ऑनलाइन तरीका
BSNL के प्रीपेड प्लान (prepaid plan) में एक नुकसान है कि यूजर्स को पूरे देश में 4G (4जी) कनेक्टिविटी नहीं मिलती है और 3G (3G) नेटवर्क भी उतना मजबूत नहीं है। यह प्लान उन लोगों के लिए है जो बहुत ज़्यादा ट्रैवल न करते हों और ऐसे इलाके में रहते हों जहां बीएसएनएल (BSNL) का 4G (4जी) नेटवर्क मजबूत हो। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy F62 इस कारण Redmi के 108MP कैमरा वाले फोन पर पड़ रहा है भारी, देखें डिटेल्स