सिम चालू रखना हुआ सस्ता, BSNL ने पेश कर दिया बिना डेटा वाला सस्ता प्लान, जानिए Jio-Airtel का हाल

Updated on 08-Jan-2025

TRAI ने हाल ही में टेलीकॉम कंपनियों को बिना डेटा वाले प्लान पेश करने का आदेश दिया था. इसका पालन करते हुए BSNL ने एक 90 दिन का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान के साथ केवल कॉल और SMS की सुविधा देती है. लेकिन, अभी भी लोगों को बाकी टेलीकॉम कंपनियों के कॉल ओनली प्लान का इंतजार है.

दूसरे टेलीकॉम कंपनियों के बारे में आगे बता करेंगे. पहले समझ लीजिए BSNL ने जो प्रीपेड प्लान पेश किया है, उसमें क्या बेनिफिट्स मिलते हैं. जैसा की ऊपर बताया गया है इसमें आपको डेटा की सुविधा नहीं मिलेगी. हालांकि, इसके साथ सर्विस वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा कंपनी देती है. हम बात कर रहे हैं कि साल 2025 में लॉन्च हुए BSNL के 439 रुपये वाले प्लान के बारे में.

मिलती है 90 दिन की वैलिडिटी

कंपनी का यह बजट फ्रेंडली प्लान 90 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. यह प्लान वॉयस-कॉल पर फोकस है. इसके साथ यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS की सुविधा दी जाती है. ऐसे में जो यूजर्स केवल कॉल और सिम एक्टिव रखने के लिए एक प्लान लेना चाहते हैं उनके लिए कंपनी का 500 रुपये से कम में यह प्लान काफी किफायती है.

यह भी पढ़ें: Jio-Airtel का बढ़ा माथा दर्द! करीब आई Starlink की लॉन्च डेट, बिना नेटवर्क होगी कॉलिंग

इस प्लान के साथ डेटा बेनिफिट्स नहीं दिए जाते हैं. ऐसे में जो लोग सेकेंडरी सिम के तौर पर या फीचर फोन के लिए कोई प्लान लेना चाहते हैं तो यह एक बढ़िया ऑप्शन है. इससे दूसरे टेलीकॉम यूजर्स को भी कंपनी ओर लुभा सकती है. हालांकि, दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने अभी तक अपने वॉयस ओनली प्लान लॉन्च नहीं किए हैं.

Jio-Airtel और Vi के कब आएंगे वॉयस ओनली प्लान्स?

उम्मीद की जा रही है कि आने वाले हफ्तों में हम Jio-Airtel और Vi के वॉयस ओनली प्लान को देख पाएंगे. इन प्लान की प्राइसिंग काफी जरूरी रहने वाली है. कंपनियों को ये प्लान्स बजट सेगमेंट में लॉन्च करना होगा. ताकि उन यूजर्स को फायदा मिल सके जो डेटा का इस्तेमाल नहीं करते हैं और नंबर को सेकेंडरी सिम के तौर पर इस्तेमाल करते हैं.

इसके अलावा कई सीनियर सिटीजन्स भी फीचर फोन का ही इस्तेमाल करते हैं जिसकी वजह से उन्हें डेटा की जरूरत नहीं होती है. लेकिन, सभी प्लान डेटा के साथ आने की वजह से उनके पास उन प्लान को लेने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं होता है. ऐसे में वॉयस-ओनली प्लान आने से उन लोगों को काफी फायदा मिलेगा.

यह भी पढ़ें: iPhone के Live Voicemail फीचर से परेशान? इस आसान तरीके से हो जाएगा बंद, कॉल का जवाब नहीं देने पर नहीं होगा एक्टिवेट

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :