Jio, Airtel और Vi द्वारा प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के प्लांस की कीमतें बढ़ा दी गई हैं।
इस बदलाव के बाद भारत में कई सारे यूजर्स BSNL पर स्विच करने के बारे में सोच रहे हैं।
इस आर्टिकल में हम BSNL, Jio, Vi और Airtel के उन प्लांस की तुलना कर रहे हैं जो प्रतिदिन 3GB डेटा ऑफर करते हैं।
हाल ही में बड़े प्राइवेट टेलिकॉम ऑपरेटर्स जैसे Jio, Airtel और Vi के रिचार्ज प्लांस में प्राइस हाइक हुआ है, जिससे वे प्लांस और भी महंगे हो गए हैं। इन कम्पनियों द्वारा प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के प्लांस की कीमतें बढ़ा दी गई हैं। इस बदलाव के बाद भारत में कई सारे टेलिकॉम सब्स्क्राइबर्स BSNL के किफायती रिचार्ज प्लांस के कारण इस सर्विस प्रोवाइडर पर स्विच करने के बारे में सोच रहे हैं।
जिन यूजर्स को हर रोज ज्यादा डेली डेटा की जरूरत पड़ती है, उनके लिए कुछ रिचार्ज प्लांस उपलब्ध हैं जो रोजाना 3GB डेटा ऑफर करते हैं। इस आर्टिकल में हम BSNL, Jio, Vi और Airtel के उन रिचार्ज प्लांस की तुलना करने जा रहे हैं जो प्रतिदिन 3GB डेटा ऑफर करते हैं, जिससे आपको इन टेलिकॉम ऑपरेटर्स के बीच अपने पैसों के लिए बेस्ट वैल्यू वाला रिचार्ज प्लान चुनने में मदद मिलेगी।
BSNL 3GB Daily Data Plans
Rs 2999 Plan
कीमत: इस प्लान की कीमत 2999 रुपए है।
वैधता: यह प्लान 365 दिनों तक वैलिड रहता है।
लाभ: यह अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ हर दिन 3GB डेटा और 100 SMS ऑफर करता है।
Jio 3GB Daily Data Plans
Rs 1799 Plan
कीमत: इस रिचार्ज प्लान की कीमत 1799 रुपए है।
वैधता: यह 84 दिनों तक चलता है।
लाभ: यह अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ रोजाना 3GB डेटा और 100 SMS ऑफर करता है। साथ ही इस प्लान में Netflix का कॉम्प्लिमेन्ट्री सब्स्क्रिप्शन और अनलिमिटेड 5G डेटा भी शामिल है।
Rs 1199 Plan
कीमत: यह रिचार्ज प्लान 1199 रुपए में आता है।
वैधता: यह भी 84 दिनों की वैधता के साथ आता है।
लाभ: यह प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 3GB डेली डेटा और प्रतिदिन 100 SMS ऑफर करता है। इस प्लान में भी अनलिमिटेड 5G डेटा शामिल है।
Rs 449 Plan
कीमत: इस रिचार्ज प्लान की कीमत 449 रुपए है।
वैधता: यह प्लान 28 दिनों की वैलीडिटी ऑफर करता है।
लाभ: यह अनलिमिटेड कॉलिंग, 3GB डेली डेटा रोजाना 100 SMS की सुविधा प्रदान करता है। इस प्लान में भी अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है।
Airtel 3GB Daily Data Plans
Rs 838 Plan
कीमत: इस रिचार्ज प्लान की कीमत 838 रुपए है।
वैधता: यह 56 दिनों के लिए वैलिड रहता है।
लाभ: इस प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर रोज 3GB डेटा और 100 SMS मिलते हैं। इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ-साथ Airtel Xstream Play और Amazon Prime मेंबरशिप भी दी जा रही है।
Rs 549 Plan
कीमत: एयरटेल का यह प्लान 549 रुपए में आता है।
वैधता: इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।
लाभ: यह अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ 3GB डेली डेटा और प्रतिदिन 100 SMS ऑफर करता है। इसमें यूजर्स को Airtel Xstream Play और 3 महीनों के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल के बेनेफिट भी मिलते हैं।
Rs 449 Plan
कीमत: इस प्लान की कीमत 449 रुपए है।
वैधता: यह प्रीपेड प्लान भी 28 दिनों तक चलता है।
लाभ: यह अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 3GB डेली डेटा, रोजाना 100 SMS, एयरटेल एक्सट्रीम प्ले और अनलिमिटेड 5G डेटा जैसे लाभ प्रदान करता है।
Rs 1798 Plan
कीमत: लिस्ट का अगला रिचार्ज प्लान 1798 रुपए का है।
वैधता: यह प्लान 84 दिनों के लिए वैलिड रहता है।
लाभ: इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ प्रतिदिन 3GB डेटा और 100 SMS मिलते हैं। इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा और Netflix (बेसिक) का एक्सेस भी शामिल है।
Vi 3GB Daily Data Plans
Rs 795 Plan
कीमत: इसके बाद आता है 795 रुपए वाला प्लान।
वैधता: यह रिचार्ज 56 दिनों के लिए है।
लाभ: इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 3GB डेली डेटा और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा मिलती है। इसके अलावा यहाँ रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड नाइट डेटा, वीकेंड डेटा रोलओवर और 2GB बैकअप डेटा भी दिया जा रहा है।
Rs 449 Plan
कीमत: लिस्ट के आखिरी Vi रिचार्ज प्लान की कीमत 449 रुपए है।
वैधता: यह रिचार्ज 28 दिनों तक चलता है।
लाभ: इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ हर रोज 3GB डेटा और 100 SMS के लाभ दिए जा रहे हैं। इसके अलावा इस प्लान में भी रात 12 से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड नाइट डेटा, वीकेंड डेटा रोलओवर और 2GB बैकअप डेटा शामिल है।
BSNL Vs Jio Vs Airtel Vs Vi: किसके पास है बेस्ट 3GB डेली डेटा प्लान?
बीएसएनएल की दूसरे प्रोवाइडर्स के साथ तुलना करने पर बीएसएनएल सबसे अच्छा साबित होता है क्योंकि यह 2999 रुपए में 365 दिनों के लिए 3GB डेली डेटा ऑफर कर रहा है। हालांकि, बीएसएनएल प्राथमिक तौर पर 2G/3G नेटवर्क पर चलता है, लेकिन अब चुनिंदा क्षेत्रों में इसकी 4G सेवाएं भी उपलब्ध हैं और अगले महीने से इसे देशभर में रोल आउट किया जाने वाला है। जो लोग दूसरे ऑपरेटर्स से स्विच करने की सोच रहे हैं उनके लिए यह बीएसएनएल को एक आकर्षक विकल्प बनाता है।
Mobile Plan Details
Mobile Plan Details
Plan
कीमत
वैधता
लाभ
BSNL Rs 2999 Plan
₹2999
365 दिन
अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, हर दिन 3GB डेटा और 100 SMS
Jio Rs 1799 Plan
₹1799
84 दिन
अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, रोजाना 3GB डेटा, 100 SMS, Netflix का कॉम्प्लिमेन्ट्री सब्स्क्रिप्शन और अनलिमिटेड 5G डेटा
Jio Rs 1199 Plan
₹1199
84 दिन
अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, हर दिन 3GB डेटा, 100 SMS, और अनलिमिटेड 5G डेटा
अनलिमिटेड कॉलिंग, हर रोज 3GB डेटा, 100 SMS, Airtel Xstream Play, और Amazon Prime मेंबरशिप
Airtel Rs 549 Plan
₹549
28 दिन
अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, हर रोज 3GB डेली डेटा, 100 SMS, Airtel Xstream Play, और 3 महीनों के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल
Airtel Rs 449 Plan
₹449
28 दिन
अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, हर रोज 3GB डेली डेटा, 100 SMS, Airtel Xstream Play, और अनलिमिटेड 5G डेटा
Airtel Rs 1798 Plan
₹1798
84 दिन
अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, हर रोज 3GB डेटा, 100 SMS, और अनलिमिटेड 5G डेटा, Netflix (बेसिक)
Vi Rs 795 Plan
₹795
56 दिन
अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, हर दिन 3GB डेली डेटा, 100 SMS, रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड नाइट डेटा, वीकेंड डेटा रोलओवर, और 2GB बैकअप डेटा
Vi Rs 449 Plan
₹449
28 दिन
अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, हर दिन 3GB डेली डेटा, 100 SMS, रात 12 से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड नाइट डेटा, वीकेंड डेटा रोलओवर, और 2GB बैकअप डेटा
इसकी तुलना में, जियो, एयरटेल और Vi 449 रुपए में समान लाभ ऑफर करते हैं। ये कम्पनियाँ अपने अन्य रिचार्ज प्लांस के साथ कुछ अतिरिक्त बेनेफिट्स भी ऑफर करती हैं। हालांकि, Vi अपने किसी भी प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर नहीं करता क्योंकि इस कंपनी द्वारा अभी अपनी 5G सेवाएं रोल आउट करना बाकी है।
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।