सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) अपने नए बजट-फ्रेंडली सालाना प्लांस के लिए सुर्खियां बटोर रही है, जिन्हें उन यूजर्स को आकर्षित करने के लिए डिजाइन किया गया है जो बिना जेब खाली किए एक लंबी वैलीडिटी वाला रिचार्ज प्लान खरीदना चाहते हैं। आज हम बीएसएनएल के एक 365 दिनों वाले प्लान के बारे में बात करने वाले हैं, जो टेलिकॉम प्रतिस्पर्धियों Jio, Airtel और Vodafone Idea के सालाना प्लांस पर भी भारी पड़ता है।
किफायती और लॉंग-टर्म विकल्पों की मांग को पूरा करने के लिए बीएसएनएल ने एक पास 1198 रुपए वाला प्लान है, जो उन लोगों के लिए जबरदस्त है जो बार-बार रिचार्ज के झमेले से बचने के लिए सलभर की कनेक्टिविटी चाहते हैं।
बीएसएनएल का यह प्लान 365 दिनों की वैलीडिटी के साथ फ्री कॉलिंग और पूरे साल के लिए कुल 36GB डेटा मिलता है। इसका मतलब है कि यूजर्स को हर महीने के हिसाब से 3GB डेटा मिलेगा। साथ ही यूजर्स को रोज़मा 30 फ्री एसएमएस की सुविधा भी दी जाती है।
अब आ जाते हैं एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया के 365 दिनों वाले रिचार्ज प्लान पर, जिससे यह साफ हो जाएगा कि किस कंपनी का प्लान सबसे ज्यादा फायदेमंद है।
भारती एयरटेल का 365 दिनों वाला प्लान 3599 रुपए का है जो 2GB डेली डेटा, यानि कुल 720GB डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS ऑफर करता है। 5G कवरेज क्षेत्र में यूजर्स इसमें अनलिमिटेड 5G इंटरनेट भी चला सकते हैं।
यह भी पढ़ें: हमेशा के लिए सस्ता हो गया 6000mAh बैटरी वाला Vivo T3x 5G, नया प्राइस हिला डालेगा
जियो का 365 दिनों वाला प्लान भी 3599 रुपए में आता है। लेकिन इसमें आपको एयरटेल से ज्यादा, 2.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 SMS के बेनेफिट मिलेंगे। 2025 में खरीदने के लिए यह प्लान बेहतरीन है क्योंकि नया साल अभी बस शुरू ही हुआ है और आप इसे अगले साल तक चला सकेंगे।
वोडाफोन आइडिया का 3199 रुपए वाला प्लान भी BSNL का एक तगड़ा प्रतिस्पर्धी है। हालांकि, यह बीएसएनएल से काफी ज्यादा महंगा है लेकिन इसके लाभ भी उतने ही ज्यादा बेहतर हैं। यह 365 दिनों की वैलीडिटी में 2GB डेली डेटा, 50GB एक्स्ट्रा डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 SMS के साथ आता है। इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें पूरे एक साल के लिए Amazon Prime Video OTT प्लेटफॉर्म का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी दिया जाता है।
अगर आप केवल अपने SIM कार्ड को एक्टिव रखने के लिए रिचार्ज करना चाहते हैं तो BSNL से बेहतर प्लान आपको नहीं मिलेगा। हालांकि, बाकी तीनों कम्पनियों के प्लांस महंगे जरूर हैं लेकिन उनके बेनेफिट्स भी उतने ही दमदार हैं। अगर आप फ्री OTT एक्सेस चाहते हैं तो आपको Vi का प्लान चुनना चाहिए। इसके अलावा आप अपनी जरूरत के अनुसार रिचार्ज प्लान खरीद सकते हैं।