BSNL ने पेश किया हर महीने 1300GB डेटा वाला प्लान, Airtel-Jio के छूट गए पसीने, महीने का खर्च बस 333 रुपये, आपका भी दिमाग हिला देगा बीएसएनएल का नया रिचार्ज

Updated on 17-Dec-2024
HIGHLIGHTS

BSNL ने Airtel-Jio के पसीने छुड़ा दिए हैं।

बीएसएनएल ने 1300GB डेटा वाला तोडू रिचार्ज पेश किया है।

बीएसएनएल के इस रिचार्ज में अन्य क्या बेनेफिट मिलते हैं, आइए यहाँ जानें।

टेलीकॉम बाजार को एक नई प्रतिस्पर्धा में धकेलने के लिए बीएसएनएल ने अपने नए रिचार्ज प्लान को पेश कर दिया है, इस रिचार्ज ने मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो और एयरटेल की नाक में दम कर दिया है। असल में, बीएसएनएल की ओर से महीने में 1300GB डेटा वाले सबसे दमदार रिचार्ज को कंपनी ने पेश कर दिया है। इस प्लान में यूजर्स का महीने का खर्च केवल 333 रुपये है। हालांकि, यह प्लान दिल्ली और मुंबई के यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। आइए बीएसएनएल के इस रिचार्ज पर एक नजर डालते हैं।

बीएसएनएल का 1300GB डेटा वाला भारत फाइबर ब्रॉड्बैन्ड प्लान

इस प्लान को कंपनी ने अपने नए Winter Bonanza offer के तहत लॉन्च किया है, इस प्लान के साथ आप 6 महीने के लिए केवल 1999 रुपये में भारत फाइबर ब्रॉड्बैन्ड सेवा का लाभ लिया जा सकता है। इस प्लान में आपको हर महीने 1300GB डेटा का एक्सेस मिलता है, यह डेटा आपको 25Mbps की स्पीड पर दिया जा रहा है। हालांकि, जब आप इस डेटा लिमिट को पूरा खत्म कर देते है कि इंटरनेट स्पीड घटकर केवल और केवल 4Mbps ही रह जाती है। इसके अलावा आपको इस प्लान के साथ लैंड्लाइन का इस्तेमाल करके किसी भी अन्य नेतवोरद पर अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: 2025 के लिए ये हैं Airtel के सबसे धांसू Prepaid Recharge, Jio के भी कर देते हैं बोलती बंद

BSNL ने एक 599 रुपये वाला रिचार्ज भी पेश किया है!

अपने Mobile ग्राहकों के लिए बीएसएनएल की ओर से एक अन्य प्लान को भी पेश किया गया है, जो 599 रुपये में आता है। इस बीएसएनएल रिचार्ज के साथ कंपनी आपको 3GB हाई-स्पीड डेटा डेली प्रदान करती है। यह डेटा आपको बीएसएनएल की ओर से निरंतर 84 दिनों के लिए दिया जा रहा है। बीएसएनएल अपने इस प्लान के साथ आपको कुल 252GB डेटा का लाभ दे रही है। BSNL Plan में इसके अलावा Unlimited Calling और 100 SMS डेली का भी लाभ मिलता है। इस प्लान का लाभ देश में सभी सर्कल के बीएसएनएल यूजर्स उठा सकते हैं।

एयरटेल का 398 रुपये का धमाकेदार रिचार्ज प्लान

अगर आप यह भी जानना चाहते हैं कि Airtel की ओर से आखिर किस रिचार्ज प्लान को हाल ही में पेश किया गया है तो आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि कंपनी ने अपने 398 रुपये के एयरटेल प्लान को पेश किया है। इस प्लान में आपको देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ दिया जा रहा है, एयरटेल की ओर से इस प्लान में Unlimited 5G डेटा का लाभ भी दिया जाता है। इसके अलावा आपको 100 SMS भी डेली मिलते हैं। आपको 28 दिनों के लिए आने वाला इस प्लान के साथ Disney+ Hotstar Mobile Edition का Subscrioption भी मिलता है।

Jio का New Year Welcome offer for 2025

2025 के लिए Jio ने अपने नए साल के सबसे बेहतरीन रिचार्ज प्लान को पेश कर दिया है। इस प्लान की कीमत भी 2025 रुपये है। इस प्लान में ग्राहकों को 200 दिन की वैलिडीटी मिलती है, इसके अलावा इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और कुल 500GB डेटा मिलता है। इस प्लान में आपको डेली 2.5GB डेटा का लाभ दिया जा रहा है। इसके अलावा प्लान में आपको Unlimited 5G डेटा भी मिल रहा है।

इसके अलावा प्लान में आपको Unlimited SMS के साथ साथ Jio App जैसे JioTV और JioCinema का एक्सेस मिलता है। हालांकि, इस प्लान की एक खास बात यह है कि यह आपको कुछ दिन के लिए ही मिलने वाला है। इस प्लान को आप 11 दिसम्बर 2024 से 11 जनवरी 2025 के बीच ही खरीद सकते हैं। इस प्लान को आप MyJio App और Jio Website पर जाकर खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Airtel ने लॉन्च किया तोडू रिचार्ज, Jio के New Year Welcome ऑफर पर भी भारी, देखें दोनों की तुलना

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :