FREE में चाहिए Netflix, Amazon Prime और Disney+ Hotstar के अलावा इन OTT का एक्सेस, अभी कर लें ये काम

FREE में चाहिए Netflix, Amazon Prime और Disney+ Hotstar के अलावा इन OTT का एक्सेस, अभी कर लें ये काम
HIGHLIGHTS

नेटफ्लिक्स (Netflix) और डिज़नी+ हॉटस्टार (Disney+ Hotsta) पासवर्ड शेयरिंग को बैन कर रहे हैं।

Amazon Prime पर अब ऐड-फ्री सब्स्क्रिप्शन के दाम बढ़ाए जा रहे हैं।

यहाँ आपको एक ऐसा तरीका मिलने वाला है जो आपको फुल-ऑन मनोरंजन फ्री में दे सकता है।

नेटफ्लिक्स (Netflix) और डिज़नी+ हॉटस्टार (Disney+ Hotsta) पासवर्ड शेयरिंग को बैन कर रहे हैं, इसके उलट अमेज़न प्राइम वीडियो ने ऐड-फ्री सब्सक्रिप्शन की कीमतें बढ़ा दी हैं। अब ऐसे में आपको कुछ भी करके अपने Subscription के लिए पैसे देने ही होंगे। कुछ भी करके आपको इन OTT के लिए पैसे देने ही होंगे। हालाँकि, एक से ज्यादा Subscription के लिए आपको कितने पैसे देने होंगे ये आपने कभी सोचा है, आपको हर एक प्लेटफॉर्म के लिए अलग से पैसे देने होंगे।

अब आप सोच सकते है कि यह आखिर कितना दर्दनाक हो सकता है और आपके लिए महंगा हो सकता है कि आप अलग अलग सेवाओं के लिए अलग अलग पैसे दें। अगर ऐसा होता है तो आपकी जेब पर इसका ज्यादा से ज्यादा असर होने वाला है। हालांकि आपको इस समस्या को दूर करने का एक तरीका Reliance Jio के पास है। असल में Reliance Jio की ओर से अपने कुछ Recharge Plans के साथ नेटफ्लिक्स (Netflix), हॉटस्टार और यहां तक कि Amazon Prime Video सहित कई ओटीटी चैनलों की Free Subscription दे रहा है। आइए अब इन Prepaid Recharge Plans की बात करते हैं।

ऐसे में अगर आप Jio Prepaid Mobile Connection (प्रीपेड मोबाइल कनेक्शन) का उपयोग कर रहे हैं, तो यहां सभी Jio प्रीपेड Plans की सम्पूर्ण जानकारी हमने आपके लिए एक साथ इकट्ठा की है। यहाँ आप इन सभी प्लांस को देख सकते हैं जो OTT Platforms के साथ आते हैं।

मुफ्त ओटीटी (OTT) सब्सक्रिप्शन के साथ जियो मोबाइल प्रीपेड प्लान

अगर आप भी एक ऐसा प्लान लेना चाहते हैं जो OTT Subscription के साथ आता है तो Jio के पास की Choice हैं, आप इन Mobile Recharge Plans में किसी एक का चयन अपनी जेब के अनुसार कर सकते हैं। आइए अब इन प्लांस के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Jio का 398 रुपये प्रीपेड प्लान

Jio 398 रुपये वाले प्लान के साथ 28 दिनों की वैधता के साथ एक व्यापक ऑफर और बेनेफिट आपको दे रहा है। असल में इस प्लान के साथ Jio अपने ग्राहकों को प्रति दिन 2GB डेटा ऑफर करता है। इसका मतलब है कि इस प्लान में ग्राहकों को कुल 56GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है। हालांकि डेली लिमिट के खत्म हो जाने के बाद बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाती है। प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलते हैं।

सब्सक्राइबर्स इस Prepaid Recharge Plan में JioTV ऐप के माध्यम से Sony LIV, ZEE5, Liongate Play, Discovery+, Sun NXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, Docubay, EPIC ON, FanCode, और Hoichoi सहित विभिन्न स्ट्रीमिंग सेवाओं का एक्सेस मिल रहा है। इसके अतिरिक्त, उपयोगकर्ताओं को JioCinema प्रीमियम की 28-दिन का एक्सेस भी इस प्लान के साथ दिया जा रहा है।

Jio का 857 रुपये का प्रीपेड प्लान

Jio अपने 857 रुपये के प्लान के साथ 84 दिनों की वैधता प्रदान करता है, साथ ही प्रति दिन 2GB डेटा के साथ कुल 168GB हाई-स्पीड डेटा प्रदान करता है। हालांकि डेली लिमिट खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड 64Kbps ही रह जाने वाली है। प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस शामिल हैं। सब्सक्राइबर्स को प्राइम वीडियो मोबाइल वर्जन का एक्सेस भी इस प्लान के साथ 84-दिन के लिए दिया जा रहा है।

इसके साथ-साथ JioTV, JioCinema और JioCloud जैसी सेवाओं का एक्सेस भी ग्राहकों को दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, पात्र ग्राहक अनलिमिटेड 5जी डेटा का आनंद ले सकते हैं। हालाँकि, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि इस प्लान के साथ JioCinema प्रीमियम का एक्सेस नहीं दिया जा रहा है।

Jio का 1099 रुपये का प्रीपेड प्लान

Jio के 1099 रुपये के प्लान में 84 दिनों की वैधता के साथ डेली 2GB डेटा मिलता है। इस प्लान में भी ग्राहकों को कुल 168GB डेटा मिलता है। हालांकि डेली लिमिट पूरी हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाती है। प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस के साथ आता है। सब्सक्राइबर्स को नेटफ्लिक्स (Netflix) मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ-साथ JioTV, JioCinema और JioCloud सेवाओं का एक्सेस भी इस प्लान में मिलता है। इसके अतिरिक्त, पात्र ग्राहक अनलिमिटेड 5जी डेटा का आनंद ले सकते हैं। हालाँकि, JioCinema पर आपको इस प्लान में Premium Access नहीं मिलता है।

Jio का 1198 रुपये का प्रीपेड प्लान

Jio के 1198 रुपये के प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को 84 दिनों की वैलिडीटी मिलती है। इस वैलिडीटी के तहत प्लान में डेली 2GB डेटा के हिसाब से 168GB हाई-स्पीड डेटा दिया जाता है। हालांकि इस डेटा की खपत कर लेने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर केवल और केवल 64Kbps ही रह जाने वाली है।

प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस भी दिए जाते हैं। सब्सक्राइबर्स को स्ट्रीमिंग सेवा सब्सक्रिप्शन की एक सीरीज इस प्लान के साथ मिलती है, इसमें प्राइम वीडियो मोबाइल एडीशन, डिज़नी+ हॉटस्टार मोबाइल (3 महीने के लिए), Sony LIV, ZEE5, Liongate Play, Discovery+, Sun NXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, Docubay, EPIC ON, FanCode, और Hoichoi आदि मिलते हैं, इसके अलावा प्लान में JioTV, और JioCloud का एक्सेस भी मिलता है। इसके अतिरिक्त, इसमें JioCinema प्रीमियम की 84-दिन की सदस्यता भी इस प्लान में ग्राहकों को दी जा रही है। पात्र ग्राहक अनलिमिटेड 5G डेटा का भी आनंद भी इस प्लान के साथ मिलता है।

प्लानवैधताडेटावॉयस कॉलएसएमएसस्ट्रीमिंग सेवाएंअन्य सुविधाएं
398 रुपये28 दिन2GB प्रति दिन (कुल 56GB)अनलिमिटेड100 प्रति दिनJioTV, JioCinema Premium (28 दिन), Sony LIV, ZEE5, Liongate Play, Discovery+, Sun NXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, Docubay, EPIC ON, FanCode, Hoichoi64 Kbps स्पीड डेली डेटा खत्म होने पर
857 रुपये84 दिन2GB प्रति दिन (कुल 168GB)अनलिमिटेड100 प्रति दिनJioTV, JioCinema, JioCloud, Prime Video Mobile Edition (84 दिन)64 Kbps स्पीड डेली डेटा खत्म होने पर, अनलिमिटेड 5G डेटा (पात्र ग्राहक)
1099 रुपये84 दिन2GB प्रति दिन (कुल 168GB)अनलिमिटेड100 प्रति दिनJioTV, JioCinema, JioCloud, Netflix Mobile64 Kbps स्पीड डेली डेटा खत्म होने पर, अनलिमिटेड 5G डेटा (पात्र ग्राहक)
1198 रुपये84 दिन2GB प्रति दिन (कुल 168GB)अनलिमिटेड100 प्रति दिनJioTV, JioCloud, Prime Video Mobile Edition, Disney+ Hotstar Mobile (3 महीने), Sony LIV, ZEE5, Liongate Play, Discovery+, Sun NXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, Docubay, EPIC ON, FanCode, Hoichoi64 Kbps स्पीड डेली डेटा खत्म होने पर, JioCinema Premium (84 दिन), अनलिमिटेड 5G डेटा (पात्र ग्राहक)
3227 रुपये365 दिन2GB प्रति दिन (कुल 730GB)अनलिमिटेड100 प्रति दिनJioTV, JioCinema, JioCloud, Prime Video Mobile Edition (1 साल)64 Kbps स्पीड डेली डेटा खत्म होने पर, अनलिमिटेड 5G डेटा (पात्र ग्राहक)

Jio का 3227 रुपये का प्रीपेड प्लान

Jio के 3227 रुपये के प्रीपेड प्लान में आपको एक साल के लिए सबकुछ की सुविधा मिलती है। इस प्लान में एक साल यानि 365 दिनों की वैधता ग्राहकों मिलती है। प्लान में डेली 2GB डेटा के हिसाब से कुल 730GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है। हालांकि डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर केवल 64Kbps रह जाती है।

प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस भी दिए जाते हैं। सब्सक्राइबर्स को JioTV, JioCinema और JioCloud सेवाओं का एक्सेस तो इस प्लान में मिलता ही है, इसके अलावा प्राइम वीडियो मोबाइल एडीशन की एक साल की सदस्यता मिलती है। हालांकि पात्र ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा का आनंद भी मिलता है। हालांकि यह ध्यान देने वाली बात है कि इस प्लान में ग्रहकोंन को JioCinema Premium का एक्सेस नहीं मिलता है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo