Airtel, Jio, Vi और BSNL: Rs 500 के अंदर आने वाले बेस्ट अनलिमिटेड प्लान
जानिए बेस्ट प्रीपेड प्लांस के बारे में
Rs 500 के अंदर है इनकी कीमत
Airtel, Jio, Vi और BSNL के प्लान हैं शामिल
देश भर में मौजूद सभी बड़े टेलीकॉम निर्माता एयरटेल, जियो, Vi और BSNL कई अनलिमिटेड डाटा और वॉयस बेनिफ़िट वाले प्रीपेड प्लान पेश करते हैं। इसलिए इनमें से किसी एक को चुनना बहुत मुश्किल है। इसलिए आज हम आपको Rs 500 की श्रेणी में आने वाले बेस्ट अनलिमिटेड प्रीपेड प्लांस के बारे में बता रहे हैं। तो चलिए जानते हैं Airtel, Jio, Vi, और BSNL के बेस्ट अनलिमिटेड प्रीपेड प्लांस के बारे में जो Rs 500 से कम में आते हैं।
BSNL बेस्ट अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान Rs 500 के अंदर: Rs 247
STV 247 बीएसएनएल का इस श्रेणी में बेस्ट अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान है। इस प्लान में हर रोज़ 3GB डाटा फेयर-यूसेज-पॉलिसी (एफ़यूपी) डाटा मिलेगा। इसके अलावा, अनलिमिटेड कॉलिंग (हर रोज़ 250 मिनट), प्रतिदिन 100 SMS मिलेंगे। FUP डाटा पूरा उपयोग करने के बाद स्पीड 80 Kbps हो जाएगी। इसके आलवा, इस प्लान में यूजर्स को Eros और BSNL ट्यून्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। यह 40 दिन तक मान्य होगा।
Airtel बेस्ट अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान Rs 500 के अंदर: Rs 449
Airtel का Rs 449 का बेस्ट अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान Rs 500 की श्रेणी में आने वाला प्लान है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB FUP डाटा और प्रतिदिन 100 SMS मिल रहे हैं। प्लान में 56 दिन की वैधता मिल रही है। इसके अलावा, प्लान में ओवर-द-टॉप (OTT) जिसमें एयरटेल Xस्ट्रीम प्रीमियम, 1 साल के लिए Shaw Academy, Wynk Music आदि का सब्स्क्रिप्शन मिल रहा है।
Jio बेस्ट अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान Rs 500: Rs 444
रिलायंस जियो का बेस्ट अनलिमिटेड प्लान Rs 444 की कीमत में आता है। यह प्लान 56 दिन की वैधता के साथ आता है और इसमें प्रतिदिन 2GB डाटा मिलता है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, जियो से नॉन जियो नंबर पर 2,000 FUP मिनट और प्रतिदिन 100SMS मिल रहे हैं। यूजर्स को जियो ऐप्स का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी मिल रहा है।
Vi बेस्ट अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान Rs 500 के अंदर: Rs 449
Vi के Rs 449 प्लान बेस्ट अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान में शामिल है जो Rs 500 की कीमत में आता है। इस प्लान में यूजर्स को 4GB FUP डाटा मिलता है जो डबल डाटा ऑफर के तहत पेश किया जा रहा है। Vi अपने इस फलाना को अनलिमिटेड कॉलिंग, 100SMS मिलते हैं। इसके अलावा, Vi Movies और TV के OTT बेनिफ़िट भी शामिल हैं।