Dual SIM रखने वालों की तो निकल पड़ी! इन 3 तगड़े रिचार्ज प्लांस में मिलती है डेटा इस्तेमाल करने की सही आजादी, धाकड़ हैं बेनेफिट

डुअल सिम रखने वालों की निकल पड़ी।
3 सबसे बेस्ट रिचार्ज प्लांस जो आते हैं सुपर से ऊपर बेनेफिट के साथ।
इन तीन रिचार्ज प्लांस में आपको डेटा इस्तेमाल की सही आजादी मिलती है।
Mobile Phone इस समय हमारी ज़िंदगी का एक अभिन्न हिस्सा बनते जा रहे है। हालांकि, आप Mobile Phones को बिना एक रिचार्ज प्लांस के सही से इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। मैंने देखा है कि, रिचार्ज प्लांस को लेकर बहुत से लोग टेंशन में रहते हैं कि आखिर कौन सा रिचार्ज प्लान लिया जाए, किस रिचार्ज प्लान में ज्यादा अच्छे बेनेफिट मिलते हैं, या कौन से रिचार्ज प्लांस लंबे समय के लिए चलते हैं। आपकी इस समस्या का हाल तो आज हो जाने वाला है। हालांकि, कुछ लोग डुअल सिम रखते हैं, फिर उनका क्या? यह सवाल आजकल बहुत से लोगों का होता है। अब अगर आपके पास भी डुअल सिम है और आप एक बढ़िया प्लान को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपकी इस समस्या का हाल भी आज हम यहाँ करने वाले हैं।
Reliance Jio, Airtel और Vi में से आप किसी के भी ग्राहक हो सकते हैं। इसी कारण हम आपके लिए आज इन सभी कंपनियों के रिचार्ज प्लांस को लेकर आए हैं। यहाँ हम आपको आपके डुअल सिम के लिए सबसे बेस्ट रिचार्ज प्लांस के बारे में बताने वाले हैं। हम आपको आज 84 दिन की वैलिडीटी वाले Reliance Jio, Airtel और Vi Recharge Plans के बारे में बताने वाले हैं। यह आपको किस प्राइस में और किन बेनेफिट के साथ मिलते हैं। आइए जानें।
यह भी पढ़ें: iPhone 15 की कीमत में आई भारी गिरावट, अब सस्ते में घर ले जाएँ ये प्रीमियम फोन, देख लो नया प्राइस
Jio का 84 दिन की वैलिडीटी वाला किफायती प्लान
Jio के पास एक ऐसा दमदार है, जो 84 दिन की वैलिडीटी के साथ आता है। इस प्लान का प्राइस 799 रुपये है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग किसी भी नेटवर्क पर मिलती है। इसके अलावा इस प्लान में आपको 1.5GB डेली डेटा का लाभ भी मिलने वाला है। प्लान में आपको 100 SMS भी फ्री में मिलते हैं जिन्हें आप सभी नेटवर्क पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा इस प्लान में आपको JioTV, JioHotstar और JioCloud का एक्सेस मिलता है।
Airtel का 84 दिन की वैलिडीटी वाला प्लान
Airtel के पास भी 84 दिन की वैलिडीटी वाला एक दमदार रिचार्ज प्लान है। इस प्लान का प्राइस 859 रुपये है। प्लान में आपको Unlimited Calling का लाभ मिलता है, इसके अलावा इस प्लान में आपको 100 SMS भी किसी भी नेटवर्क पर मिलते हैं। प्लान में आपको 1.5GB डेटा डेली मिलता है। हालांकि, एयरटेल के पास एक अन्य प्लान के तौर पर एक 584 रुपये की कीमत वाले प्लान भी है जो 84 दिन की वैलिडीटी के साथ आता है। इस प्लान में आपको केवल और केवल 7GB डेटा मिलता है।
Vi Vodafone Idea का 84 दिन की वैलिडीटी वाला प्लान
Vodafone Idea के पास भी एक 84 दिन की वैलिडीटी वाला प्लान है। यह प्लान आपको 979 रुपये में मिलता है। हालांकि, आप देख रहे है कि इस प्लान का प्राइस Airtel और Jio के मुकाबले ज्यादा है। हालांकि, इस प्लान में आपको 2GB डेली डेटा मिलता है। इसका मतलब है कि इस प्लान में आपको 168GB डेटा भी मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में आपको 100 SMS भी डेली मिलते हैं।
प्लान में आपको Vi की ओर से ऑफर किया जा रहा वीकेंड डेटा रोलओवर मिलता है। इसका मतलब है कि आप वीक एंड में अपने बचे हुए डेटा को इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आपको कई ऐप्स का फ्री एक्सेस भी मिलता है।
यह सभी प्लांस सभी कंपनियों के दमदार प्लांस में से एक हैं। आप इन प्लांस को अपने अगले प्लान के तौर पर खरीद सकते हैं, जो कम प्राइस में ज्यादा बेनेफिट प्रदान करते हैं। आप इन प्लांस को ही डायरेक्ट खरीद सकते हैं। आपको अलग से जाकर किसी प्लान के बारे में जानकारी लेने की जरूरत नहीं है।
Ashwani Kumar
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile