रिलायंस जियो के 4G VoLTE फीचर फ़ोन से जुड़े आपके हर सवाल के जवाब की आपकी तलाश ख़त्म होती है यहाँ…!!!

रिलायंस जियो के 4G VoLTE फीचर फ़ोन से जुड़े आपके हर सवाल के जवाब की आपकी तलाश ख़त्म होती है यहाँ…!!!
HIGHLIGHTS

हमने यहां आप लोगों के सभी सवालों का जवाब देने का हर संभव प्रयास किया है.

21 जुलाई को लांच हुए JioPhone का शोर अभी थमा नहीं है। लोगों के सवाल अब बढ़ने लगे हैं। अब लोग इस JioPhone के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं। मुंबई में हुयी रिलायंस इंडस्ट्रीज की एनुअल जनरल मीटिंग में RIL के चेयरमैन और M.D. मुकेश अम्बानी ने Jio फ़ोन लोगों के सामने पेश करते हुए इसकी कई खूबियां गिना दी। लेकिन JioPhone की कुछ स्पेसिफिकेशन्स इस मीटिंग में सामने नहीं रखी गयी। इसलिए लोगों के सवाल बढ़ गए। हमने यहां आप लोगों के सभी सवालों का जवाब देने का हर संभव प्रयास किया है। 

और भी अच्छी डील्स देखने के लिए यहाँ क्लिक करें…!!!

इस फ़ोन के बारे में कुछ भी बताने से पहले मैं आपको ये बता दूं। ये फ़ोन भारतीय engineers से बनाया है, ये भारत में ही बना है और विशेष तौर पर भारतीयों के लिए ही डिज़ाइन किया गया है। 

स्पेसिफिकेशन्स 

  • ये एक फीचर फ़ोन है और इसमें Alphanumeric Keypad है, इसमें जो आम तौर पर सभी फीचर फ़ोन में होता है।
  • इसमें 4 Way Navigation है, यानि कि इसमें GPS है, आम तौर पर सभी फीचर फ़ोन GPS Enabeled नहीं होते। 
  • मीटिंग में दी गयी प्रेजेंटेशन में ये दिखाया गया था की ये कॉम्पैक्ट डिज़ाइन फीचर फ़ोन है। 
  • 2.4” QVGA कलर डिस्पले है।  
  • SD card Slot दिया गया है लेकिन यहाँ ये नहीं बताया गया था कि ये कितनी क्षमता वाले मेमोरी कार्ड को सपोर्ट करेगा। 
  • इसमें रियर कैमरा तो है, लेकिन फ्रंट कैमरा नहीं है, इसलिए ज़ाहिर है आप विडियो कॉल नहीं कर पायेंगे। 
  • Microphone और Speaker है, और स्पीकर, वैसे तो मीटिंग में इस फ़ोन का स्पीकर ऑन करके बाहुबली 2 का ट्रेलर दिखाया गया। वहाँ तो JioPhone के स्पीकर की साउंड क्वालिटी अच्छी थी लेकिन अभी, इस बारे में तब तक कुछ नहीं का जा सकता जब तक फ़ोन हाथ में नहीं आता। 

बैटरी और चार्जर

  • कुछ features जो हर फ़ोन में ज़रूरी होते हैं वो भी हैं इसमें जैसे (Call History, Phone Contact, Ring Tones, Torch Light)
  • FM Radio जो आजकल हर फ़ोन में नहीं होता, इसमें दिया गया है।  
  • ये फ़ोन 4G VoLTE फ़ोन है, इसलिए फीचर फ़ोन होने के बावजूद आप इस फ़ोन से अच्छी कनेक्टिविटी की उम्मीद कर सकते हैं .  
  • इसका अपना अलग यूजर इंटरफ़ेस है जो दूसरों से डिफरेंट है। 
  • ये 22 भारतीय भाषायों को करता है सपोर्ट भारत की करीब सभी भाषाओ को सपोर्ट करता है . आप अपने जिओफोन को अपनी मनपसंद भाषा में ऑपरेट कर सकते हैं .

ये फीचर पहली बार आया किसी फीचर फ़ोन में 

  • JioPhone का सबसे ज़बरदस्त फीचर है वॉइस कमांड। इससे आप किसी को कॉल भी सकते हैं, और ये फीचर किसी फीचर  फ़ोन में होने की उम्मीद तो नहीं की जा सकटी थी। इस फीचर से आप अपने फ़ोन को voice command देके ही किसी को कॉल भी कर सकते हैं। आप अपने जिओफोन को अपने कॉन्टेक्ट्स में मौजूद नाम लेकर यदि बोलें – “…..  को कॉल करो” JioPhone उसे कॉल कर देगा।
  • इस वॉइस कमांड से आप किसी को मैसेज तो भेज ही सकते हैं साथ ही, क्या मैसेज करना है, ये भी बोल कर टाइप कर सकते हैं। 
  • अब इस वॉइस कमांड से इंटरनेट का प्रयोग, म्यूजिक प्ले करना जैसे काम भी कर सकते हैं। 
  • इस फ़ोन में जिओ की कई ऍप्लिकेशन्स पहले से ही मौजूद हैं जैसे जिओ सिनेमा, जिओ टीवी, जिओ म्यूजिक इत्यादि 

ये फीचर रखेगा आपको सुरक्षित 

  • इसका एक फीचर है जो सुरक्षा के लिहाज़ से वाकई बड़े काम का है। इसके कीपैड से 5 बटन को दबाकर होल्ड करने से आपके इमरजेंसी कॉन्टेक्ट्स को आपकी लोकेशन के साथ एक मेसेज चला जायेगा। ये एक sos बटन है।   
  • जल्द ही इसमें और भी कई इमरजेंसी features डाले जायेंगे। लोकल पुलिस को इन्फॉर्म करने जैसा फीचर भी शामिल किया जायेगा। आपके 5 बटन दबाते ही लोकल पुलिस को आपके मुसीबत में होने का मेसेज मिल जायेगा, वो भी आपकी लोकेशन के साथ।  

डिजिटल इंडिया के लिए है ये फीचर 

  • इस साल के अंत तक इस फ़ोन में NFC फीचर आ जायेंगे। आप अपने JioPhone के साथ अपना बैंक अकाउंट, जन धन अकाउंट, UPI अकाउंट और कोई भी पेमेंट कार्ड लिंक कर सकते हैं, और एक सिंगल tap से payment कर सकते हैं . और जिओ का कहना है की ये फ़ोन आपकी पेमेंट को सिक्योर रखेगा।  

टैरिफ प्लान 

  • जिओ फ़ोन पर voice कॉल हमेशा फ्री रहेगी, और ₹153 हर महीने पर मिलेगी फ्री voice कॉल, अनलिमिटेड डेटा और जिओ अप्प्स। 
  • अब जिन लोगों को 153 रुपये हर महीने देना भी मुश्किल लगता हो उनके लिए छोटे सैशे पैक लांच किये गए हैं, 24रुपये 2 दिन के लिए और 54 रुपये एक हफ्ते तक के लिए।  इस पैक से आप voice कॉल, अनलिमिटेड डेटा, और जिओ अप्प्स प्रयोग कर सकते हैं।  

टीवी के साथ कर सकते हैं कनेक्ट 

  • एक और ज़बरदस्त फीचर है इस फ़ोन का, एक्चुअली जिओ के engineers ने एक केबल बनायीं है जिससे आप अपने इस जिओफ़ोन को किसी भी टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं। टीवी का स्मार्ट टीवी होना ज़रूरी नहीं है। यहाँ तक की पुराने CRT टीवी के साथ भी कनेक्ट कर सकते हैं। और टीवी में आप लाइव टीवी, मूवीज, शोज देख सकते हैं। 
  • इसके लिए आपको ₹309 का पैक लेना होगा। और आप डेली 3-4 घंटे अपना फेवरेट कंटेंट देख सकते हैं, टीवी में।  

फ़ोन की कीमत 

  • अब बारी आती है इसकी कीमत की। इस फ़ोन की कीमत ने सबको हैरान कर दिया। इसकी कीमत है ₹0, यानि की ये फ़ोन फ्री में मिलेगा 
  • वैसे तो इसकी कीमत ₹0 है लेकिन आपको refundable security के रूप में इस फ़ोन के लिए 1500 रुपये देने होंगे। ये 1500 रुपये refundable हैं, और 3 साल बाद आप ये 1500 रुपये वापिस ले सकते हैं . यानि की 3 साल जिओ फ़ोन यूज़ करके 3 साल बाद आप फ़ोन को जिओ वालों को वापिस कर दो और वो आपको 1500 रुपये दे देंगे, अब देखा जाये तो भारतीय मोबाइल फ़ोन बाज़ार में अभी तक तो ऐसी कोई कंपनी नहीं है  जिसका फ़ोन आप 3 साल यूज़ करके उसे वापिस कर दें और वो आपको उसकी 100 % कीमत दे दें . तो कुल मिला के जिओ ने कर दिया है कमाल . 

कब आएगा बाज़ार में 

  • 15 अगस्त से यूजर टेस्टिंग शुरू हो जाएगी। 
  • 24 अगस्त से प्री-बुकिंग शुरू हो जाएगी 
  • सितम्बर 2017 से ये फ़ोन उपलब्ध हो जायेगा 
  • ये फ़ोन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगा 

कहाँ मिलेगा 
अभी ये सुनिश्चित नहीं है कि ये फ़ोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह मिलेगा या सिर्फ ऑनलाइन ही मिलेगा। लेकिन Jio के पहले बिकने वाले फ़ोन्स के आधार पर ये कहा जा सकता है कि जिओ ऑनलाइन के साथ साथ अपने Jio स्टोर्स पर भी JioPhone उपलब्ध करवाएगा। 

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo