Reliance Jio VS Airtel: डेली ढ़ेर सारा डेटा और मनोरंजन के तगड़े डॉज के साथ आते हैं ये रिचार्ज प्लान

Reliance Jio VS Airtel: डेली ढ़ेर सारा डेटा और मनोरंजन के तगड़े डॉज के साथ आते हैं ये रिचार्ज प्लान

Reliance Jio और Airtel के पास पोर्टफोलियो में एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लांस हैं, कुछ प्लांस ऐसे हैं जो आपको डेली बेनेफिट्स के साथ OTT का तड़का भी देते हैं। हालांकि, अगर आपको कुछ निर्धारित बेनेफिट के साथ आने वाले प्लांस चाहिए तो भी आपके लिए कंपनी के पास कुछ न कुछ होने वाला है।

यहाँ बात देते है कि मेरी तरह अगर आपको भी अपने रिचार्ज प्लान में 2GB डेली डेटा चाहिए तो आपको हम ऐसे बहुत से प्लांस के बारे में बताने वाले हैं जो दोनों ही कंपनियों के पास हैं। हालांकि, इन प्लांस में आपको अपनी जरूरत के हिसाब से OTT बेनेफिट भी मिलते हैं। इसके अलावा इन प्लांस में आपको Unlimited 5G डेटा का लाभ भी मिलता है। आइए दोनों ही कंपनियों के इन प्लांस के बारे में जानते हैं।

Airtel के 2GB डेली डेटा और OTT के तड़के के साथ आने वाले रिचार्ज प्लांस

Airtel के पास ऐसे दो रिचार्ज प्लांस हैं जो आपको 2GB डेली डेटा और OTT के तड़के के साथ मिलते हैं। इस लिस्ट में पहला प्लान 839 रुपये की कीमत में आने वाला रिचार्ज प्लान है।

इस रिचार्ज प्लान की बात करें तो इसमें आपको 2GB डेली डेटा मिलता है, इसके अलावा प्लान में Unlimited Calling की सुविधा भी है। इतना ही नहीं, इस रिचार्ज प्लान में 100SMS का लाभ भी दिया जा रहा है। इसके अलावा प्लान में OTT बेनेफिट भी मिलते हैं। इस प्लान में आपको Airtel Xstream Play की सुविधा मिलती है, इसके साथ ही 20+ OTT Platforms का एक्सेस भी आपको दिया जा रहा है।

इसके अलावा प्लान में Unlimited 5G Data के अलावा RewardsMini Subscription, Apollo 24/7 सर्कल का लाभ, Free Hellotunes और Wynk Music का एक्सेस मिलता है। यहाँ बता देते हैं कि यह प्लान भी 84 दिन की वैलिडीटी के साथ आता है।

अगर दूसरे प्लान की बात करें तो यह रिचार्ज आपको 869 रुपये की कीमत में मिलने वाला है। यह प्लान भी आपको Unlimited Calling, 100 SMS डेली और 2GB डेली डेटा का लाभ मिलता है।

प्लान की वैलिडीटी 84 दिन की है। इसके अलावा आपको इस प्लान के साथ Disney+ Hotstar का तीन महीने का एक्सेस भी मिलता है। इस प्लान में RewardsMini Subscription के साथ Unlimited 5G डेटा मिलता है। इसके अलावा प्लान में Apollo 24/7 सर्कल, Free Hellotunes और Wynk Music का एक्सेस मिलता है।

आइए अब Reliance Jio के ऐसे ही प्लांस के बारे में आपको बताते हैं। आइए शुरू करते हैं और जानते हैं कि आखिर किस किस कीमत में आपको Reliance Jio इतना ही डेटा और OTT का लाभ देता है।

OperatorPlan Price (INR)DataCallingSMSValidityOTT Benefits
Airtel8392GB/dayUnlimited100/day84 daysAirtel Xstream Play, 20+ OTT platforms, RewardsMini Subscription
Airtel8692GB/dayUnlimited100/day84 daysDisney+ Hotstar, RewardsMini Subscription
Jio3982GB/dayUnlimited100/day28 days13 OTT platforms, 6GB extra data with MyJio app, ioTV, JioCinema, JioCloud
Jio8572GB/dayUnlimited100/day84 daysAmazon Prime Mobile Edition, JioTV, JioCinema, JioCloud
Jio10992GB/dayUnlimited100/day84 daysNetflix Mobile, JioTV, JioCinema, JioCloud

Reliance Jio के 2GB डेली डेटा और OTT के तड़के के साथ आने वाले रिचार्ज प्लांस

Jio के पास 398 रुपये की कीमत में एक बेहतरीन रिचार्ज प्लान है, इस रिचार्ज प्लान में आपको डेली 2GB डेटा मिलता है। इसके अलावा रिचार्ज प्लान Unlimited Calling और 100 SMS डेली लाभ के साथ 13 OTT का एक्सेस प्रदान करता है। इस प्लान की वैलिडीटी 28 दिन की है।

इतना ही नहीं, आपको इस प्लान में MyJio App से रिचार्ज करने पर 6GB एक्स्ट्रा डेटा भी मिलने वाला है। इसके अलावा प्लान में Unlimited 5G डेटा का भी लाभ मिलता है। प्लान में Sony LIV, ZEE5, Liongate Play, Discovery+, Sun NXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, Docubay, EPIC ON, FanCode और Hoichoi का एक्सेस मिलता है।

कंपनी के पास एक अन्य प्लान 857 रुपये की कीमत में मिलता है। इस प्लान में भी डेली 2GB डेटा मिलता है, इसके अलावा प्लान में 84 दिन की वैलिडीटी मिलती है। इसके अलावा प्लान में Unlimited Calling और 100 SMS डेली का भी लाभ मिलता है। इस प्लान में आपको Amazon Prime Mobile Edition का एक्सेस मिलता है, इसके अलावा प्लान में JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस भी मिलता है। इस प्लान में इसके अलावा Unlimited 5G डेटा का भी लाभ मिलता है।

कंपनी के पास एक ऐसा रिचार्ज प्लान भी है जो आपको Netflix का एक्सेस फ्री में दे सकता है। आइए इस प्लान के बारे में जानते हैं। इस के बारे में आप नीचे सम्पूर्ण जानकारी ले सकते हैं।

इस प्लान की कीमत 1099 रुपये है। इस प्लान में ग्राहकों को 84 दिन की वैलिडीटी मिलती है। इसके अलावा प्लान में डेली 2GB डेटा का लाभ, Unlimited Calling और 100 SMS भी डेली मिलते हैं।

इसके अलावा इस प्लान में Netlix Mobile का एक्सेस मिलता है। इतना ही नहीं, प्लान JioTV, JioCinema और JioCloud के एक्सेस के साथ आता है। प्लान में unlimited 5G data का भी लाभ मिलता है। ये प्लान भी अपने आप में खास रिचार्ज प्लान है जो आपको डेली 2GB डेटा के अलावा OTT का तड़का भी प्रदान करता है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo