यहाँ हम जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के ₹296 वाले प्लान्स की तुलना कर रहे हैं
तीनों ₹296 प्लान्स 30 दिनों की वैधता और 25GB डेटा के साथ आते हैं
आइए देखते हैं इनमें से कौन सबसे अधिक वैल्यू फॉर मनी प्लान है
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया तीनों के पास ₹296 वाले प्लान्स उपलब्ध हैं। तो यह ज़ाहिर है कि यूजर्स इनके प्लान बेनेफिट्स के बीच कन्फ्यूज़ हो सकते हैं। आपके लिए चीजों को आसान बनाने के लिए हम Jio ₹296, Airtel ₹296 और Vi ₹296 प्लान्स की तुलना कर रहे हैं।
जियो ₹296, एयरटेल ₹296 और Vi ₹296 तीनों प्लान्स 30 दिनों की वैधता के साथ आते हैं।
2. Data
तीनों प्लान्स में 25GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है। जब आप यह पूरा डेटा इस्तेमाल कर लेंगे, तो जियो प्लान पर मोबाइल डेटा 64 Kbps स्पीड पर उपलब्ध होगा। इसी बीच, एयरटेल और Vi के लिए कोटा पूरा होने के बाद आपसे 50p/MB चार्ज किए जाएंगे।
3. Voice
तीनों प्लान्स अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स ऑफर करते हैं।
तीनों प्लान्स में आपको प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। इस लिमिट के बाद, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया अपने यूजर्स से लोकल मेसेजिस के लिए ₹1 और एसटीडी मेसेजिस के लिए ₹1.5 चार्ज करते हैं।
5. Subscription bundles
जियो के ₹296 प्लान के साथ यूजर्स को JioTV, Jio Cinema, JioSecurity and JioCloud जैसे जियो ऐप्स पर एक्सेस मिलता है।
एयरटेल ₹296 प्लान के सब्स्क्राइबर्स को 3 महीने के लिए Apollo 24/7, FASTag पर ₹100 कैशबैक, फ्री हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक का सब्स्क्रिप्शन मिलता है।
Vi ₹296 प्लान वी मूवीज़ और टीवी सर्विस के साथ आता है।
इसलिए, भले ही इनके बाकी ऑफर्स की तुलना की जा सकती है, लेकिन एयरटेल और जियो अधिक बंडल ऑफर पेश करते हैं। और इससे आप सही निर्णय ले सकते हैं।
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।