300 रुपए के अंदर Airtel के टॉप रिचार्ज प्लांस Jio को दे रहे आमने-सामने का मुकाबला, कीमत एक जैसी लेकिन बेनेफिट्स में ज़मीन-आसमान का फर्क!

Updated on 27-Mar-2025

भारत के दूसरे सबसे बड़े टेलिकॉम ऑपरेटर Bharti Airtel के पास कई प्रीपेड प्लांस हैं जो सर्विस वैलीडिटी के साथ आते हैं और उनकी कीमत 300 रुपए के अंदर है। ये प्लांस खासतौर से उन यूजर्स के ले अच्छे हैं जो 4G नेटवर्क से जुड़े रहने के लिए शॉर्ट-टर्म और किफायती रिचार्ज प्लान चाहते हैं। ये प्लांस 300 रुपए के अंदर आते हैं, इसलिए आप इसमें 5G या ढेर सारे डेटा मिलने की उम्मीद नहीं कर सकते, लेकिन हां, इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग जरूर मिलती है।

भारती एयरटेल के पास 4 प्लांस हैं जो इस कैटेगरी में फिट बैठते हैं, और उनकी कीमतें ₹199, ₹219, ₹249 और ₹299 रुपए हैं। ये वो चार प्रीपेड प्लांस हैं जिनके साथ यूजर्स एयरटेल की शॉर्ट-टर्म वैलीडिटी पाने के लिए कर रिचार्ज कर सकते हैं। आइए इन वाउचर्स के बेनेफिट्स और डिटेल्स पर एक नज़र डालते हैं।

Airtel का 199 रुपए वाला प्लान

एयरटेल का 199 रुपए वाला प्लान 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS के साथ आता है। ये बेनेफिट्स 28 दिनों की वैलीडिटी के साथ मिलते हैं। इस प्लान के साथ और कुछ शामिल नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें: iQOO Neo 10R में 5 घंटों तक लगातार कर सकेंगे हेवी गेमिंग, 6400mAh बैटरी वाला दमदार फोन काटेगा गर्दा!

Airtel का 219 रुपए वाला प्लान

लिस्ट का दूसरा प्रीपेड प्लान 219 रुपए का है जो 3GB डेटा के साथ आता है। यह प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग ऑफर करता है, लेकिन इसके एसएमएस बेनेफिट कुल 300 पर सीमित हैं। इस प्लान की सर्विस वैलीडिटी 30 दिन है।

Airtel का 249 रुपए वाला प्लान

एयरटेल का 249 रुपए वाला प्रीपेड प्लान 24 दिनों की सर्विस वैलीडिटी के साथ आता है। अगर आप सोच रहे हैं कि यह रिचार्ज प्लान ऊपर वाले दोनों प्लांस की तुलना में महंगा क्यों लग रहा है, तो यह डेटा बेनेफिट्स की वजह से है। 249 रुपए वाला प्लान 1GB डेली डेटा के साथ आता है, साथ ही अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोजाना 100 SMS भी ऑफर करता है।

Airtel का 299 रुपए वाला प्लान

लिस्ट का आखिरी प्लान 299 रुपए का है और यह असल में 249 रुपए वाले प्लान जैसा ही है, बस इसकी वैलीडिटी उससे थोड़ी ज्यादा है। एयरटेल का 299 रुपए वाला प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 1GB डेली डेटा और हर दिन 100 एसएमएस के साथ आता है। इस प्लान की सर्विस वैलीडिटी 28 दिन है। इसमें फ्री हैलोट्यून्स का अतिरिक्त लाभ भी मिलता है।

Airtel रिचार्ज के लिए क्लिक करें!

अब, Airtel की तुलना में अगर हम Jio को देखें तो इसके पास भी कई सारे प्लांस हैं जो 300 रुपए के अंदर सर्विस वैलीडिटी देते हैं। आइए उन पर भी एक नज़र डाल लेते हैं जिससे एक अंदाजा मिल जाएगा कि किसके पास ज्यादा अच्छे प्लांस हैं।

Jio ₹199 Plan: जियो के इस प्लान में 18 दिनों की वैलीडिटी के साथ 1.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। साथ ही इसमें JioTV और JioCloud का एक्सेस भी शामिल है।

Jio ₹209 Plan: 209 रुपए वाला प्लान 22 दिनों की वैलीडिटी के साथ 1GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस ऑफर करता है।

यह भी पढ़ें: नथिंग फोन 3ए फोन के लॉन्च से पहले देखें प्राइस, फुल स्पेक्स, बाजार में तहलका मचाने वाला है ये फोन

Jio ₹239 Plan: लिस्ट का तीसरा प्लान 22 दिनों की वैलीडिटी, 1.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदी 100 एसएमएस के साथ आता है।

Jio ₹249 Plan: इस प्लान में 28 दिनों के लिए हर रोज 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 SMS की सुविधा दी जाती है।

Jio ₹299 Plan: आखिरी प्लान एयरटेल की तरह 199 रुपए का है, जो 1.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस के साथ आता है।

Jio रिचार्ज के लिए क्लिक करें!

अब जैसा कि आप देख ही रहे हैं, इन दोनों टेलिकॉम कंपनियों के कुछ प्लांस की कीमत एक जैसी है लेकिन उनके बेनेफिट्स में जमीन-आसमान का फर्क है। ऐसे में आप इस तुलना को देखकर अपनी जरूरतों के अनुसार अपने लिए सबसे सही प्लान को चुन सकते हैं।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :