देखें जियो के 399 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले लाभ
Airtel और Jio भारत के दो बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर्स हैं और दोनों ही बढ़िया प्रीपेड, पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड सेवा उपलब्ध कराने की कोशिश में लगे रहते हैं। आज हम एयरटेल और जियो के पोस्टपेड प्लांस की बात कर रहे हैं जो 500 रुपये की श्रेणी में आते हैं।
Airtel Rs 399 पोस्टपेड प्लान
प्लान में 40 GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS और एयरटेल थैंक्स रिवार्ड जैसे बेनेफिट मिलते हैं। प्लान में फ्री फैमिली ऐड-ऑन या OTT सब्स्क्रिप्शन मिलता है।
Airtel Rs 499 पोस्टपेड प्लान
इस प्लान में 75GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS और एयरटेल थैंक्स रिवार्ड जैसे बेनेफिट मिलते हैं। जहां तक OTT बेनेफिट की बात है, एयरटेल 6 महीने के लिए अमेज़न प्राइम मेम्बरशिप, 1 साल के लिए डिज्नी+हॉटस्टार मोबाइल सब्स्क्रिप्शन और विंक प्रीमियम आदि के बेनेफिट दे रहा है।
Jio के 500 रुपये के अंदर आने वाले बेस्ट प्लांस
Jio Rs 299 पोस्टपेड प्लान
Jio के इस प्लान में 30GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। इसके अलावा, जियो यूजर्स साथ ही जियो ऐप्स JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का फ्री सब्सक्रिप्शन भी पा सकते हैं। अगर आपको अपनी जियो सिम पर 5G सपोर्ट मिल गया है तो आप अनलिमिटेड 5G डेटा बेनेफिट का लाभ भी उठा सकते हैं। प्लान में डेटा रोलओवर या फैमिली ऐड-ऑन सब्स्क्रिप्शन नहीं मिलता है।
Jio Rs 399 पोस्टपेड प्लान
इस प्लान में 75GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS, 3 फ्री फैमिली मेम्बर (हर सिम पर 5GB अतिरिक्त डेटा) का लाभ मिलता है। जियो यूजर्स जियो ऐप्स जैसे JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud आदि का लाभ उठा सकते हैं।