200 रुपये की कीमत के अंदर Jio और Airtel के प्लांस की बीच घमासान, कौन सी कंपनी देती है ज्यादा बेस्ट प्लान

200 रुपये की कीमत के अंदर Jio और Airtel के प्लांस की बीच घमासान, कौन सी कंपनी देती है ज्यादा बेस्ट प्लान
HIGHLIGHTS

Jio और Airtel देश के जाने माने टेलीकॉम ऑपरेटर हैं।

दोनों ही कंपनियों के पास 200 रुपये की कीमत के अंदर बेस्ट प्लांस हैं।

इन प्लांस में दोनों ही कंपनी अच्छा खासा डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और बहुत कुछ ऑफर करती हैं।

Jio और Airtel देश की दो जानी मानी टेलिकॉम ऑपरेटर हैं। इन दोनों ही कंपनियों के पास अलग अलग ग्राहकों को ध्यान में रखकर पेश किए गए रिचार्ज प्लांस हैं। कंपनी कुछ सस्ते Prepaid Recharge Plans भी ऑफर करती है। आज हम जिन Recharge Plan की बात करने वाले हैं, वह 200 रुपये की कीमत में मिलते हैं। इस प्राइस में दोनों ही कंपनियों के पास एक से बढ़कर एक प्लांस हैं। हम यहाँ दोनों ही कंपनियों के रिचार्ज प्लांस के बारे में चर्चा करने वाले हैं। आप इन प्लांस की तुलना देखकर अपने लिए एक बेस्ट प्लांस का चुनाव कर सकते हैं। आइए अब जानते है कि आखिर Jio और Airtel के पास कम बजट में आखिर कौन कौन से रिचार्ज प्लांस हैं।

Jio के 200 रुपये की कीमत में आने वाले Recharge Plans

यहाँ हम आपको Reliance Jio के 200 रुपये की कीमत में आने वाले कुछ सबसे बेहतरीन रिचार्ज प्लांस के बारे में चर्चा करने वाले हैं। आइए जानते है कि आखिर इस प्राइस में Jio आपको कितने रिचार्ज ऑफर कर रहा है।

Jio का 149 रुपये का प्लान: इस प्लान में Jio अपने ग्राहकों को 20 दिन की वैलिडीटी ऑफर करता है, इस वैलिडीटी के लिए ग्राहकों को 20GB डेटा का लाभ भी दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि आपको डेली 1GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। प्लान में इसके अलावा Unlimited Calling, 100 SMS डेली की सुविधा भी मिलती है। इसके लावा प्लान में JioTV, JIoCinema और JioCloud का एक्सेस मिलता है।

Jio का 179 रुपये वाला रिचार्ज प्लान: अगर इस प्लान की बात करें तो इस प्लान में भी 1GB डेली डेटा मिलता है। इसके अलावा इस प्लान की वैलिडीटी 24 दिन की है। इसका मतलब है कि आपको 24GB डेटा इस प्लान के साथ मिल रहा है। हालांकि इस प्लान में भी Unlimited Calling और 100 SMS डेली का लाभ भी इस प्लान में आपको दिया जा रहा है। इसके अलावा JioTV, JioCinema, और JioCloud का एक्सेस मिलता है। इन दोनों ही प्लांस में इंटरनेट की खपत पूरी कर लेने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर केवल 64Kbps ही रह जाती है।

Jio का 199 रुपये का रिचार्ज प्लान: Jio के इस प्लान में ग्राहकों को 1.5GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा इस प्लान में 28 दिन की वैलिडीटी मिलती है। प्लान में यह इंटरनेट खपत कर लेने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps ही रह जाती है। इस प्लान में भी Unlimited calling के अलावा 100 SMS भी डेली मिलते हैं। इतना ही नहीं, प्लान JioTV, JioCinema और JioCloud के एक्सेस के साथ आता है।

Jio के रिचार्ज प्लांस

प्लानकीमत (INR)वैलिडिटीडेटाकॉलिंगSMSअतिरिक्त बेनिफिट्स
Jio का प्लान 1₹14920 दिन20GB (1GB/दिन)Unlimited100 SMS/दिनJioTV, JioCinema, JioCloud
Jio का प्लान 2₹17924 दिन24GB (1GB/दिन)Unlimited100 SMS/दिनJioTV, JioCinema, JioCloud
Jio का प्लान 3₹19928 दिन42GB (1.5GB/दिन)Unlimited100 SMS/दिनJioTV, JioCinema, JioCloud

Airtel के 200 रुपये के अंदर आने वाले बेस्ट रिचार्ज प्लांस

हमने आपको Jio के 200 रुपये की कीमत के अंदर आने वाले 3 रिचार्ज प्लांस के बारे में बताया है, अब हम आपको Airtel के 200 रुपये की कीमत के अंदर आने वाले रिचार्ज प्लांस के बारे में जानकारी देने वाले हैं। आइए जानते हैं कि आखिर कैसे Airtel के ये कम कीमत वाले रिचार्ज प्लांस Jio के 200 रुपये की कीमत में आने वले प्लांस को टक्कर दे रहे हैं।

148 रुपये वाला Airtel Plan: यह भी कंपनी का एक Entertainment Plan है। इस प्लान के साथ भी ग्राहकों को 20+ OTT का एक्सेस मिलता है। इनका लाभ आप 28 दिन के लिए कर सकते हैं। उसके अलावा इस प्लान के साथ आपको 15GB डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडीटी आपके वर्तमान प्लान के जितनी ही है। हालांकि यह प्लान केवल 148 रुपये में आपको इतना कुछ देता है, लेकिन इसमें कॉलिंग और SMS का लाभ नहीं मिलता है।

Airtel का 149 रुपये वाला रिचार्ज प्लान: यह Entertainment श्रेणी में आने वाला रिचार्ज प्लान है, इस प्लान में आपको अपने वर्तमान प्लान की वैलिडीटी तक चलाने की अनुमति मिलती है। इसके अलावा इस प्लान में 1GB डेटा दिया जाता है। इतना ही नहीं, इस प्लान के साथ लगभग 20+ OTT का एक्सेस मिलता है। आप कंपनी की वेबसाईट या Airtel Thanks App पर जाकर इस प्लान के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Airtel का 155 रुपये का प्लान: Airtel के इस रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 1GB डेटा ऑफर किया जाता है। इसके अलावा इस प्लान की वैलिडीटी 24 दिन की है। हालांकि इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग फ्री का लाभ मिलता है। हालांकि, प्लान में 300 SMS भी दिए जाते हैं। इसके अलावा प्लान में Wynk Music hellotunes और Podcasts का एक्सेस मिलता है।

Airtel के रिचार्ज प्लांस

प्लानकीमत (INR)वैलिडिटीडेटाकॉलिंगSMSअतिरिक्त बेनिफिट्स
Airtel का प्लान 1₹14828 दिन*15GB20+ OTT का एक्सेस
Airtel का प्लान 2₹149वैलिडिटी, वर्तमान प्लान का निर्भर 1GB20+ OTT का एक्सेस
Airtel का प्लान 3₹15524 दिन1GBUnlimited300 SMSWynk Music hellotunes, Podcasts
Airtel का प्लान 4₹17928 दिन2GBUnlimited300 SMSWynk Music, Hellotunes, Podcasts
Airtel का प्लान 5₹19930 दिन3GB + 5 रुपये टॉकटाइमUnlimited300 SMSWynk Music, Hellotunes

Airtel का 179 रुपये वाला रिचार्ज प्लान: इस रिचार्ज प्लान की चर्चा करें तो यह आपको 28 दिन की वैलिडीटी के साथ मिलता है, इसके अलावा इस प्लान में ग्राहकों को 2GB डेटा दिया जा रहा है, हालांकि प्लान में Unlimited Local, STD और Roaming Call का लाभ दिया जा रहा है। इस प्लान में 300 SMS भी दिए जाते हैं। इसके अलावा प्लान में Wynk Music, Hellotunes और Podcasts का एक्सेस मिलता है।

Airtel का 199 रुपये का रिचार्ज प्लान: कंपनी का यह प्लान 30 दिन की वैलिडीटी के साथ आता है, इसके अलावा प्लान में 3GB डेटा और 5 रुपये का टॉकटाइम भी मिलता है। हालांकि प्लान में Unlimited Calling का एक्सेस मिलता है। इसमें STD, Local और Roaming पर भी अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। प्लान ग्राहकों को 300 SMS भी उपलब्ध कराता है। इसके अलावा प्लान में Hellotunes के एक्सेस के अलावा Wynk Music का भी एक्सेस मिलता है।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo