अभी सस्ते में खरीद लें एक साल वाले Recharge Plan, Tariff हो सकते हैं महंगे?

अभी सस्ते में खरीद लें एक साल वाले Recharge Plan, Tariff  हो सकते हैं महंगे?
HIGHLIGHTS

जब आप एक रिचार्ज प्लान लेते हैं तो आप इसे एक निर्धारित समय के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

अब ऐसे में अगर आप एक लंबी वैलिडीटी वाला प्लान लेते हैं तो आपको लंबे समय तक रिचार्ज की टेंशन से मुक्ति मिलती है।

अगर बीच में रिचार्ज प्लांस के दाम बढ़ भी जाते हैं तो आप पर इसका कोई भी असर नहीं पड़ता है।

Mobile Recharge Plans के Tariff बढ़ने के बेहद करीब आ चुके हैं, ऐसा भी कह सकते है कि जल्द ही रिचार्ज प्लांस के दाम बढ़ने वाले हैं? हालांकि हम ऐसा नहीं कह रहे हैं ऐसा कुछ विश्लेषकों का कहना है। गौरतलब हो किस इया बारे में काफी समय से चर्चा चल रही है कि आने वाले कुछ समय में रिचार्ज प्लांस के दाम यानि Tariff दाम बढ़ने वाले हैं। इंटरनेट पर ऐसा सुनने को मिल रहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद ही टेलीकॉम गजत की ओर से Tariff वृद्धि की जाने वाली है।

20-25% हो सकता है tariff price hike?

अब लोकसभा चुनाव खत्म होने में ज्यादा समय नहीं बचा है। 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम आने वाले हैं और इसी दिन पता चल जाने वाला है कि गठबंधन इलेक्शन जीता है या PM Modi एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री होंगे। हालांकि, इसके बाद ही ऐसा माना जा रहा है कि टैरिफ दामों में लगभग 20-25% की बढ़ोत्तरी हो जाने वाली है। इसके पहले 2021 में टैरिफ प्राइस बढ़े थे, अब 3 साल के बाद ऐसा देखा जा रहा है कि यह फिर से होने वाला है।

Airtel सबसे पहले बढ़ा सकता है रिचार्ज प्लांस के दाम?

ऐसा माना जा रहा है कि एयरटेल की ओर से Tariff Hike की शुरुआत की जाने वाली है। हालांकि इसके बाद Reliance Jio और Vodafone Idea (Vi) भी पीछे नहीं रहने वाले हैं। अब ऐसे में आपका सवाल होगा कि क्या आप अगर एक साल वाले रिचार्ज प्लान को इस समय खरीद लेते हैं तो क्या बीच में इसके दाम पर कोई असर पड़ेगा।

यहाँ आपको बता देते है कि अगर आप इस समय कोई एक साल वाला रिचार्ज प्लान खरीदते हैं तो आपको कोई नुकसान नहीं बल्कि फायदा होने वाला है। उदाहरण के लिए अगर एक प्लान आपको इस समय 1000 रुपये का मिल रहा है तो प्राइस हाइक के बाद यह आपको 20-25% ज्यादा पैसे में मिलने वाला है।

ऐसे में अगर आप इसी समय एक सालाना प्लान को खरीद लेते हैं तो आप एक साल के लिए इस प्राइस हाइक से बच सकते हैं। इसके बाद जब आप अगले साल रिचार्ज करते हैं तो आपको फिर से ज्यादा पैसे देने के बाद ही यह रिचार्ज मिलने वाला है। आपको हम यहाँ कुछ सालाना प्लांस के बारे में बताने वाले हैं जो आप Reliance Jio, Airtel और Vi की ओर से खरीद सकते हैं।

Vi, Airtel और Reliance Jio के एक साल की वैलिडीटी वाले प्लान

Vi के पास इस श्रेणी में कई रिचार्ज प्लांस हैं, जैसे आप कंपनी का 1799 रुपये का प्लान खरीद सकते हैं, जो 365 दिन की वैलिडीटी के साथ आता है, इस प्लान में 24GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा आप 2999 रुपये के प्लांस को भी खरीद सकते हैं, इस रिचार्ज प्लान में 850GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। यह प्लान भी एक साल की वैलिडीटी ऑफर करता है।

हालांकि लिस्ट में एक 2899 रुपये वाला रिचार्ज प्लान भी है जो 365 दिन की वैलिडीटी और 1.5GB डेली डेटा ऑफर करता है। इसके अलावा आप कंपनी का 3099 रुपये का प्लान भी खरीद सकते हैं जो 365 दिन की वैलिडीटी के अलावा 2GB डेली डेटा के साथ ही 50GB एक्स्ट्रा डेटा के साथ आता है। इस प्लान में OTT का एक्सेस भी मिलता है।

लिस्ट में एक अन्य प्लान 3199 रुपये की कीमत वाला भी है, इसमें भी डेली 2GB डेटा के साथ 50GB एक्स्ट्रा डेटा और OTT एक्सेस भी मिलता है। इस प्लान में भी 365 दिन की वैलिडीटी मिलती है। एक और अन्य प्लान की बात करें तो इस लिस्ट में एक 4219 रुपये का रिचार्ज प्लान भी है जो OTT के अलावा डेली 2GB डेटा और 365 दिन की वैलिडीटी के साथ आता है।

Airtel के सालाना रिचार्ज प्लांस

Airtel की बात करें तो कंपनी के पास एक 1799 रुपये का रिचार्ज मिलता है, जो Vi के जैसे ही 24GB डेटा और एक साल की वैलिडीटी से लैस है। इसके अलावा एक अन्य प्लान की बात करें तो यह आपको 2999 रुपये में आता है, इस प्लान में Unlimited 5G डेटा के साथ 2GB डेली डेटा और 365 दिन की वैलिडीटी मिलती है।

Airtel के पास एक 365 दिन की वैलिडीटी वाला 3359 रुपये का प्लान भी है। इसमें डेली 2.5GB डेटा और OTT Access के अलावा एक साल की वैलिडीटी मिलती है।

Jio के सलाना रिचार्ज प्लांस

Jio के पास ऐसे प्लांस की एक लंबी फेहरिस्त है। असल में कंपनी के पास जो प्लांस में उन सभी में Unlimited 5G डेटा के साथ साथ OTT और अन्य बहुत कुछ मिलता है। आइए इन प्लांस के बारे में अब जानते हैं। Jio के पास पहला प्लान 2999 रुपये का है, इसके अलावा 3662 रुपये में भी कंपनी एक प्लान ऑफर करती है। इसके अलावा 3226 रुपये की कीमत में भी कंपनी के पास एक रिचार्ज प्लान है।

एक प्लान 3225 रुपये की कीमत में आता है। इसी श्रेणी में अगला प्लान 3227 रुपये की कीमत में आता है। इसके अलावा एक अन्य प्लान की बात करें तो लिस्ट में 3178 रुपये वाला भी एक रिचार्ज प्लान है। इस साथ ही 336 दिन की वैलिडीटी वाला भी एक प्लान कंपनी के पास है जो 2545 रुपये में आता है।

इसके अलावा सबसे महंगा प्लान कंपनी के पास 4498 रुपये की कीमत में आता है। यह सभी प्लान एक साल की वैलिडीटी और OTT Access के अलावा डेली ढेर सारे डेटा के साथ आते हैं। हालांकि 336 दिन की वैलिडीटी के साथ कंपनी का एक 1559 रुपये का रिचार्ज भी आपको पसंद आ सकता है।

इन रिचार्ज प्लान को लेने से क्या होने वाला है?

अब ऐसे में आपका सवाल होगा कि क्या आप अगर एक साल वाले रिचार्ज प्लान को इस समय खरीद लेते हैं तो क्या बीच में इसके दाम पर कोई असर पड़ेगा। यहाँ आपको बता देते है कि अगर आप इस समय कोई एक साल वाला रिचार्ज प्लान खरीदते हैं तो आपको कोई नुकसान नहीं बल्कि फायदा होने वाला है। उदाहरण के लिए अगर एक प्लान आपको इस समय 1000 रुपये का मिल रहा है तो प्राइस हाइक के बाद यह आपको 20-25% ज्यादा पैसे में मिलने वाला है।

ऐसे में अगर आप इसी समय एक सालाना प्लान को खरीद लेते हैं तो आप एक साल के लिए इस प्राइस हाइक से बच सकते हैं। इसके बाद जब आप अगले साल रिचार्ज करते हैं तो आपको फिर से ज्यादा पैसे देने के बाद ही यह रिचार्ज मिलने वाला है। इसी कारण आपको यहाँ बताए गए रिचार्ज प्लांस में से अपने कनेक्शन के अनुसार Reliance Jio, Airtel और Vi के रिचार्ज प्लांस में से किसी एक को खरीद लेना चाहिए।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo