Airtel का 9 रुपये की कीमत वाला प्लान बनाम Vi का 24 रुपये वाला प्लान, दोनों में अंतर देखें

Airtel का 9 रुपये की कीमत वाला प्लान बनाम Vi का 24 रुपये वाला प्लान, दोनों में अंतर देखें
HIGHLIGHTS

Airtel केवल 9 रुपये में एक बेहतरीन डेटा वाउचर पेश करता है।

एयरटेल के इस प्लान में Unlimited Data Offer किया जाता है।

Vi के पास Unlimited Data वाला प्लान 24 रुपये की कीमत में आता है।

हम जानते है कि अभी हाल ही में Airtel की ओर से एक डेटा रिचार्ज वाउचर को कंपनी ने अपने उन ग्राहकों के लिए पेश किया था, जो एक निर्धारित समय के लिए खूब सारा डेटा इस्तेमाल करना चाहते हैं। हालांकि केवल एयरटेल ही नहीं Vi के पास भी एक बेहतरीन रिचार्ज प्लान है जो इस खूबी से लैस है। आज हम इन दोनों ही प्लांस की कीमत और इनमें मिलने वाले बेनेफिट आदि की चर्चा करने वाले हैं। यहाँ आप भी जान सकते है कि आखिर Airtel और Vi के इन दोनों ही प्लांस में क्या अंतर है और यह बेनेफिट के आधार पर कितने अलग या एक समान हैं।

हम यहाँ Airtel के 9 रुपये के प्लान के बारे में चर्चा करने वाले हैं, इसके अलावा इसकी तुलना हम Vodafone Idea के 24 रुपये के प्लान से करेंगे, हालांकि दोनों ही प्लांस के प्राइस में काफी अंतर है, लेकिन दोनों के बेनेफिट समान होने के साथ साथ कुछ अलग हैं। आइए इन दोनों ही प्लांस की तुलना विस्तार से देखते हैं।

क्या मिलता है Airtel के 9 रुपये के प्लान में

हमने आपको हाल ही में इस रिचार्ज प्लान के बारे में बताया था, आप यहाँ इसके बारे में सब कुछ जान सकते हैं। हालांकि, हम आपको इस प्लान के बारे में बताने वाले भी हैं। असल में, कंपनी ने इस 10 रुपये से भी कम के प्लान को Unlimited Data सुविधा के साथ लॉन्च किया था। यह प्लान अपने आप में एक खास प्लान है। इस प्लान में केवल एक घंटे के समय के लिए ग्राहकों को Unlimited Data दिया जा रहा है।

हालांकि, जब मैंने कंपनी की आधिकारिक रिचार्ज वेबसाईट पर और एयरटेल एप पर जाकर चेक किया तो मुझे पता चला कि इस प्लान में कंपनी Unlimited Data की बात तो कह रही है, लेकिन इस प्लान में FUP Limit भी है। इसका मतलब है कि आपको इस प्लान में डेटा तो दिया जा रहा है लेकिन यह केवल 10GB के लिमिट के साथ ही मिल रहा है। अर्थात् आप इस प्लान के साथ एक घंटे के समय के लिए केवल 10GB डेटा ही इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप एक घंटे से पहले ही इस डेटा को खर्च कर देते हैं तो इंटरनेट स्पीड अपने आप ही 64Kbps पर चली जाती है।

आइए अब जानते है कि Vi के कुछ ज्यादा यानि 24 रुपये की कीमत वाले प्लान में ग्राहकों को क्या दिया जा रहा है। यहाँ नीचे आप Vi के इस प्लान के बारे में विस्तार से जान सकते हैं।

Vi के 24 रुपये के प्लान में क्या मिलता है?

Airtel के प्लान से इस प्लान की तुलना करें तो पता चलता है कि 9 रुपये के एयरटेल प्लान के मुकाबले इस प्लान को आपको दोगुनी से कुछ ज्यादा कीमत में खरीदना पड़ेगा। यानि इसकी कीमत 24 रुपये है। इस प्लान की वैलिडीटी भी 1 घंटे मात्र की है। ऐसे में इस प्लान के साथ भी कंपनी Unlimited Data ऑफर करती है। हालांकि, यह प्लान आपको बिना किसी FUP लिमिट के साथ मिलता है। इस प्लान में आपको एक घंटे के लिए अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है। यानि आप एक घंटे में जितना चाहते उतना डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान में आपको इस समय के लिए डेटा ही डेटा मिलने वाला है।

निष्कर्ष

मैंने आपको दोनों ही प्लांस के बारे में बताया है, अगर आप Airtel के प्लान को डेटा के खत्म होने के बाद लगभग दो बार खरीद लेते हैं तो आपको 1 रुपये से भी कम प्राइस में 1GB डेटा मिलता है। यानि अगर आप प्लान को दो बार यानि लगभग 18 रुपये खर्च करके खरीदते हैं तो आपको इस प्राइस में 20GB डेटा मिलता है, ऐसे में आपको 1GB डेटा 1 रुपये से भी कम प्राइस में पड़ा।

अब अगर दूसरी ओर देखते हैं तो आपको केवल 24 रुपये खर्च करने हैं तो आपको Unlimited Data 1 घंटे के समय के लिए मिल रहा है तो आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि यह प्लान आपको कितने पैसे में 1GB डेटा दे रहा है। अब आपको अपने Mobile Network के अनुसार तय करना है कि आपको इस प्लान को किस समय खरीदना है और कैसे इस्तेमाल करना है।

दोनों ही प्लांस अपने अपने स्तर पर एक से बढ़कर एक हैं लेकिन अगर मैं ज्यादा बेनेफिट की बात करें तो जाहिर है कि कुछ ज्यादा कीमत वाले 24 रुपये के Vi Plan में आपको 1 घंटे के लिए Unlimited Data benefit मिल रहा है, यही सुविधा इस प्लान को एक बेहतरीन प्लान बना देती है।

हालांकि 9 रुपये में 1 घंटे के लिए 10GB डेटा भी बुरा प्लान नहीं है। दोनों ही प्लांस एक से बढ़कर एक हैं अगर आप एयरटेल और Vi के ग्राहक हैं तो आप इन प्लांस को चेक कर सकते हैं। यह प्लांस आपको Airtel और Vi की आधिकारिक वेबसाईट के अलावा Airtel Thanks App और Vi App पर आसानी से मिल जाने वाले हैं।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo